दुनिया के महान तेज गेंदबाज और ऑल टाइम बेस्ट ऑलराउंडर्स में शुमार न्यूजूलैंड के पूर्व क्रिकेटर सर रिचर्ड हेडली कैंसर से पीड़ित हो गए हैं. समाचार एजेंसी एएफपी की खबर के मुताबिक उन्हें बाउल कैंसर होने की पुष्टि की गई है जिसके बाद उनका ऑपरेशन भी किया गया है. उनके फैंस के लिए राहत की खबर यह है कि यह ऑपरेशन कामयाब रहा है और जल्द ही उनके स्वस्थ होने के उम्मीद है.
उनकी पत्नी के मुताबिक, पिछले महीने रिचर्ड अपने रुटीन चेक अप के लिए अस्पताल गए जहां उन्हें कैंसर के बारे में पता चला. इसके बाद ऑपरेशन के जरिए उनके ट्यूमर के निकाल दिया गया और अब उनकी रिकवरी भी अच्छी हो रही है. जल्द ही उनकी कीमोथेरेपी भी शुरू हो जाएगी.
BREAKING: New Zealand legend Sir Richard Hadlee has been diagnosed with bowel cancer and has made an excellent recovery from surgery to remove the tumour.
He will undertake a course of chemotherapy over the next few months and is expected to make a full recovery. pic.twitter.com/lKdzL0ZEFP— ICC (@ICC) June 12, 2018
हेडली को दुनिया के महान तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता है. वह टेस्ट क्रिकेट सबसे पहले 400 विकेट लेने वाले गेदबाज हैं. 1990 में रिटायर होने से पहले खले 86 टेस्ट मैचों में उन्होंने 22.29 की औसत से 431 विकेट हासिल किए थे. उनका यह रिकॉर्ड भारत के कपिल देव ने तोड़ा था. गेंद से ही नहीं बल्कि बल्ले से भी वह जोरदार खेल दिखाते थे. 27.26 की औसत से उनके नाम 3,124 रन दर्ज हैं.
उनकी इन महान उपलब्धियो के मद्देनजर ही उन्हें 'सर' की उपाधि के सम्मानित किया गया है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस तरह पालूत कुत्ते हम इंसानों के साथ कम्युनिकेट कर सकते हैं वैसे ही बकरे-बकरियां भी कर सकते हैं
UP Police Constable result 2019: उम्मीदवार यूपी पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं
कपिल ने कहा- ''अभी नवजोत सिंह सिद्धू के कुछ और कमिटमेंट्स हैं इसलिए हमारे साथ अर्चना पूरन सिंह शूट कर रही हैं. मौजूदा वक्त में सिद्धू हमारे साथ नहीं हैं
मोहम्मद शमी ने शहीद सैनिकों की पत्नियों के लिए पांच लाख रुपए दिए हैं
पीएम मोदी आर्थिक आधार पर पिछड़े सवर्णों को आरक्षण देने के बाद पहली बार बेगूसराय आए थे जिसे सवर्णों का गढ़ माना जाता रहा है.