live
S M L

विश्‍व कप के बाद न्‍यूजीलैंड क्रिकेट में खाली हो जाएगा बल्‍लेबाजी कोच का पद

पांच साल बाद बल्‍लेबाजी कोच मैकमिलन ने पद छोड़ने का फैसला कर लिया है

Updated On: Feb 11, 2019 01:39 PM IST

FP Staff

0
विश्‍व कप के बाद न्‍यूजीलैंड क्रिकेट में खाली हो जाएगा बल्‍लेबाजी कोच का पद

न्‍यूजीलैंड के दिग्‍गज खिलाड़ी क्रेग  मैकमिलन ने सोमवार को कहा कि वह इस साल होने वाले विश्‍व कप के बाद न्‍यूजीलैंड के बल्‍लेबाजी कोच से इस्‍तीफा दे देंगे. पांच तक इस पद पर रहने वाले मैकमिलन ने बताया कि अधिक अंतरराष्‍ट्रीय शेड्यूल उनके जाने का बड़ा कारण हैं. कोच ने कहा कि मैंने अपने परिवार से इस बारे में बात की, क्‍योंकि उन्‍होंने पिछले पांच सालों में काफी त्‍याग किए हैं. मैकमिलन ने कहा कि हर साल यह और बढ़ता जाता है और यह मेरे के लिए अब बदलाव का समय है. मैकमिलन के कोच रहते हुए कीवी टीम 2015 विश्‍व कप के फाइनल में पहुंची थी. कोच ने कहा कि ब्रेंडन मैकलम, केन विलियमसन जैसे खिलाडि़यों के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा.

वहीं कप्‍तान केन विलियमसन ने कोच के बारे में कहा कि मैकमिलन के पास खेल का लेकर काफी पेशन है और वह लगातार बेहतर करने के लिए खिलाड़ियों को चुनौती देने की कोशिश कर रहते हैं. विलियमसन ने कहा कि उनके पास क्रिकेट का काफी ज्ञान है. मैकमिलन ने न्‍यूजीलैंड ने लिए 55 टेस्ट और 197 वनडे मैच खेले हैं और वह इंग्‍लैंड विश्‍व कप के बाद नए मौकों की तलाश करेंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi