हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी क्रेग मैकमिलन ने सोमवार को कहा कि वह इस साल होने वाले विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी कोच से इस्तीफा दे देंगे. पांच तक इस पद पर रहने वाले मैकमिलन ने बताया कि अधिक अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल उनके जाने का बड़ा कारण हैं. कोच ने कहा कि मैंने अपने परिवार से इस बारे में बात की, क्योंकि उन्होंने पिछले पांच सालों में काफी त्याग किए हैं. मैकमिलन ने कहा कि हर साल यह और बढ़ता जाता है और यह मेरे के लिए अब बदलाव का समय है. मैकमिलन के कोच रहते हुए कीवी टीम 2015 विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी. कोच ने कहा कि ब्रेंडन मैकलम, केन विलियमसन जैसे खिलाडि़यों के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा.
वहीं कप्तान केन विलियमसन ने कोच के बारे में कहा कि मैकमिलन के पास खेल का लेकर काफी पेशन है और वह लगातार बेहतर करने के लिए खिलाड़ियों को चुनौती देने की कोशिश कर रहते हैं. विलियमसन ने कहा कि उनके पास क्रिकेट का काफी ज्ञान है. मैकमिलन ने न्यूजीलैंड ने लिए 55 टेस्ट और 197 वनडे मैच खेले हैं और वह इंग्लैंड विश्व कप के बाद नए मौकों की तलाश करेंगे.