पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल मुकाबले को याद करते हुए इस दौरान अपने साथ घटी एक घटना का जिक्र किया है. कैफ ने खुलासा किया कि फाइनल के दौरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने मुझे बस ड्राइवर कहकर पुकारा था. उन्होंने ये खुलासा ट्विटर पर एक फैन के सवाल के जवाब में किया.
नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल मुकाबले में मोहम्मद कैफ और युवराज सिंह ने 121 रनों की बेहतरीन साझेदारी कर टीम को जीत के करीब पहुंचाने का काम किया था. इस बात से खफा इंग्लैंड के खिलाड़ी उन्हें आउट करने के लिए बार-बार उकसा रहे थे. डेक्कन क्रॉनिकल के अनुसार मंगलवार को जब एक फैन ने कैफ से पूछा कि क्या आपके साथ नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल मुकाबले के दौरान स्लेजिंग (छींटाकशी) हुई थी तो कैफ ने इसका जवाब हां में दिया. फैन के सवाल का जवाब देते हुए कैफ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ”जी बिल्कुल, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने मुझे बस ड्राइवर कहकर पुकारा था.”
Yes, Nasser Hussain actually called me a Bus driver :) was good to take them for a ride ! https://t.co/wUeeUnowdN
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) February 27, 2018
इंग्लैंड ने बनाए थे पांच विकेट के नुकसान पर 325 रन
इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. सलामी बल्लेबाज ट्रेस्कोथिक और कप्तान नासिर हुसैन की शतकों की बदौलत इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 325 रन बनाने में कामयाब रही थी. 326 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही और सौरव गांगुली के साथ मिलकर वीरेंद्र सहवाग ने पहले विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी की. हालांकि, इसके बाद टीम ने 40 रनों के भीतर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए.
कैफ और युवराज की साझेदारी से बदल गया मैच का रुख
146 रनों पर भारतीय टीम के पांच बल्लेबाजों के आउट होने के बाद युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ की जोड़ी मैदान पर थी. कैफ ने युवी के साथ मिलकर टीम को 267 रनों तक पहुंचा दिया. हालांकि, इसके बाद युवराज 69 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन कैफ टीम को जीत दिलाने के बाद ही पवेलियन लौटे. उन्होंने नाबाद 87 रनों की पारी महज 75 गेंदों में खेली. इस दौरान हार के डर से इंग्लैंड के कप्तान नासिर हुसैन ने कैफ के साथ स्लेजिंग करना शुरू कर दिया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.