live
S M L

कोहली नहीं बल्कि नेपाल के बल्लेबाज ने हवा में उड़ा दिया सचिन का रिकॉर्ड...

नेपाल के रोहित पाउडेल ने यूएई के खिलाफ मुकाबले में तोड़ दिया 29 साल पुराना रिकॉर्ड

Updated On: Jan 26, 2019 08:52 PM IST

FP Staff

0
कोहली नहीं बल्कि नेपाल के बल्लेबाज ने हवा में उड़ा दिया सचिन का रिकॉर्ड...

क्रिकेट के मैदान में दो दशक के ज्यादा चले अपने करियर में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने  कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. उन्हीं में से 29 साल पुराना एक रिकॉर्ड अब टूट गया है. आपको जानकर ताज्जुब होगा कि सचिन का यह रिकॉर्ड विराट कोहली, रोहित शर्मा या किसी और बड़े बल्लेबाज ने नहीं बल्कि नेपाल के एक गुमनाम से बल्लेबाज रोहित पाउडेल ने तोड़ दिया.

दरअसल यह रिकॉर्ड था सबसे कम उम्र में इंटरनेशनल अर्धशतक जड़ने का. सचिन ने 23 नवंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ 16 साल 213 रन की उम्र में फैसलाबाद टेस्ट में अर्धशतक जड़ा था. 29 साल से सचिन का यह रिकॉर्ड बरकरार थी लेकिन अब इस रिकॉर्ड पर नेपाल के रोहित पाउडेल का नाम लिख गया है.

 

सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करके हुए रोहित ने 58 गेंदों पर 55 रन रन बनाए. इस मैच में नेपाल ने 145 रन से बड़ी जीत दर्ज की. पाउडेल पिछले दिनों अंडर 19 एशिया कप में भारत के कमलेश नागरकोटी के एक ओवर में 24 रन जड़ कर सुर्खियों में आए थे. अब देखना गहोगा कि यह बल्लेबाज आगे क्या कारनामे करता है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi