live
S M L

Ind vs Aus: वनडे टीम से बाहर हुए कूल्टर नाइल ने किया सेलेक्टर्स पर पलटवार

चीफ सेलेक्टर ट्रेवोर ओन्स ने रिपोर्टरों से बातचीत करते हुए कहा था कि कूल्टर नाइल की पीठ में तकलीफ है इसी वजह से उन्हें चुना नहीं गया

Updated On: Jan 06, 2019 06:22 PM IST

FP Staff

0
Ind vs Aus: वनडे टीम से बाहर हुए कूल्टर नाइल ने किया सेलेक्टर्स पर पलटवार

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें टेस्ट सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज में दो-दो हाथ करेंगी. मेजबान ने इस सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम में उन्होंने विस्तृत स्तर पर फेरबदल किए हैं. उन्होंने डार्सी शॉर्ट, क्रिस लिन और एश्टन एगर को बाहर का रास्ता दिखाया है. इसके अलावा नेथन कूल्टर नाइल को भी उन्होंने पीठ की चोट का हवाला देते हुए नहीं चुना है. बहरहाल, तेज गेंदबाज वनडे सीरीज में न चुने जाने से निराश हैं. पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ बीबीएल मैच के पहले इस क्रिकेटर ने साफ किया कि जब टीम चुनी गई तब उनका स्कैन नहीं हुआ था. साथ ही कूल्टर नाइल ने कहा कि रिपोर्ट में बताया गया है कि वह फिट हैं.

एबीसी ग्रैंडस्टैंड  छपी खबर के मुताबिक, कूल्टर नाइल ने कहा, 'मुझे लगता है मेरे से ढंग से बात ही नहीं की गई. साफ कहूं तो मैंने तब तक स्कैन ही नहीं करवाया था. स्कैन करवाया तो पता चला कि मैं तो पूरी तरह से फिट हूं. इसलिए आज के गेम को लेकर मैं उत्साहित हूं.'

इसके पहले चीफ सेलेक्टर ट्रेवोर ओन्स ने रिपोर्टरों से बातचीत करते हुए कहा था कि कूल्टर नाइल की पीठ में तकलीफ है इसी वजह से उन्हें चुना नहीं गया. जैसा कि गेंदबाज ने खुद इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण दे दिया है. इसलिए एक बात साफ हो जाती है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में भीतरी समस्या ने घर कर लिया है जिसका निदान वर्ल्ड कप के पहले होना बहुत जरूरी है

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi