live
S M L

टेस्‍ट ही नहीं टी20 के भी धाकड़ बल्‍लेबाज हैं पुजारा, 61 गेंदों पर जड़ा मेडन शतक

पुजारा ने रेलवे के खिलाफ नाबाद शतक जड़ा

Updated On: Feb 21, 2019 12:47 PM IST

FP Staff

0
टेस्‍ट ही नहीं  टी20 के भी धाकड़ बल्‍लेबाज हैं पुजारा, 61 गेंदों पर जड़ा मेडन शतक

भारत के सलामी बल्‍लेबाज चेतेश्‍वर पुजारा को टेस्‍ट क्रिकेट का विशेषज्ञ माना जाता हैं, लेकिन गुरुवार को उन्‍होंने दिखा दिया कि वह किसी फॉर्मेट में बंधे हुए नहीं हैं और वह जिस तरह से टेस्‍ट में आराम से बल्‍लेबाजी कर सकते हैं, वैसे ही टी20 में आक्रामक बल्‍लेबाजी भी कर सकते हैं. गुरुवार को इंडोर में सौराष्‍ट्र और रेलवे के बीच खेले जा रहे सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी के मैच में पुजारा ने टी20 क्रिकेट में मेडन शतक जड़ा. उन्‍होंने 61 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए. अपनी इस बेहतरीन पारी में पुजारा के बल्‍ले से 14 चौके और एक छक्‍का निकला. इस शतक के साथ ही पुजारा टी20 क्रिकेट में शतक जड़ने वाले सौराष्‍ट के पहले बल्‍लेबाज कर गए हैं. टॉस हार कर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए सौराष्‍ट्र ने तीन विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए. पहले पुजारा ने देसाई के साथ मिलकर 85 रन की साझेदारी की और फिर 85 रन पर देसाई के रूप में सौराष्‍ट्र को पहला झटका लगने के बाद पुजारा ने रॉबिन उथप्‍पा साथ मिलकर 82 रन की साझेदारी की. पुजारा ने रेलवे के गेंदबाजों को जमकर परेशान किया. फटाफट क्रिकेट में जल्‍द ही ढलते हुए उन्‍होंने स्‍टेडियम के हर कोई में गेंद को पहुंचाया. भारत के इस दिग्‍गज बल्‍लेबाज की स्‍ट्राइक रेट 163 से भी उपर थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi