बीसीसीआई ने जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है. इसके अलावा अगामी न्यूजीलैंड दौरे के लिए भी भारतीय वनडे और टी20 टीम का ऐलान किया है. भारतीय टीम में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की वापसी हो गई है. वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत में हुई टी20 सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में वह टीम का हिस्सा नहीं थे और तबसे इस बात को लेकर संशय कायम था कि क्या धोनी की वापसी होगी. टीम के ऐलान के साथ ही यह भी लगभग साफ हो गया है कि धोनी वर्ल्ड कप के दौरान भी टीम का हिस्सा होंगे. धोनी की वापसी के साथ ही युवा बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत की टीम से छुट्टी हो गई है. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे टीम का हिस्सा रहने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज़ पंत को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर रखा गया है. धोनी के अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक की भी वनडे टीम में वापसी हुई है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज अगले साल जनवरी में खेली जाएगी. इस तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच 12 को सिडनी, दूसरा मैच 15 को एडिलेड और तीसरा मैच 18 जनवरी को मेलबर्न में खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी.
India’s squad for ODI series against Australia and New Zealand: Virat (Capt), Rohit (vc), KL Rahul, Shikhar, Rayudu, DK, Kedar Jadhav, MS Dhoni (WK), Hardik Pandya, Kuldeep Yadav, Yuzvendra Chahal, Ravindra Jadeja, Bhuvneshwar Kumar, Jasprit Bumrah, Khaleel Ahmed, Mohammed Shami
— BCCI (@BCCI) December 24, 2018
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (वनडे टीम): विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, अंबाती रायुडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, मोहम्मद शमी
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टी20 टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुनाल पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद।
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.