मोहम्मद शमी और हसीन जहां के बीच सुलह होने के बजाए मामला और बिगड़ता जा रहा है. मंगलवार को कोलकाता पुलिस शमी के गांव अमरोहा पहुंची. यहां कोलकाता क्राइम ब्रांच ने शमी की संपत्तियों की जांच की. इस दौरान शमी के चाचा खुर्शीद अहमद ने हसीन जहां पर कई आरोप लगाए.
Kolkata Crime Branch arrived at Amroha earlier today to check the properties of cricketer Mohd Shami as a part of investigation of the case where his wife Hasin Jahan leveled allegations against him. pic.twitter.com/g7rLxXgLg7
— ANI UP (@ANINewsUP) March 19, 2018
खुर्शीद अहमद ने जहां पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हसीन को बस पैसों से मतलब था और वह हर महीने लाखों की शॉपिंग करती थी. खुर्शीद अहमद ने कहा, 'हमने उसे कहा कि हम उसके और उसके वकील के साथ ये मामला सुलझाना चाहते हैं, लेकिन उसे तुरंत अपने नाम पर प्रॉपर्टी चाहिए थी.'
She only wished for money,shopped for lakhs every month. We told her we want to sort it out with her & her lawyer but she wanted properties to be purchased on her name immediately.She might have even got rid of Shami, you never know-Md.Shami's uncle Khurshid Ahmed on Shami's wife pic.twitter.com/xVdRNt5SYB
— ANI (@ANI) March 20, 2018
शमी हसीन जहां के इन सभी आरोपों से इनकार कर रहे हैं. इस मामले में कोलकाता पुलिस और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) दोनों अलग-अलग जांच कर रहे हैं.
शमी ने शुरुआत में तो हसीन जहां से सुलह की कोशिश की थी. इस वक्त वह भी अपनी पत्नी पर आरोप लगा रहे हैं. शमी का कहना था कि हसीन जहां इस हद तक आ चुकी हैं कि अब उनके बीच सुलह का कोई रास्ता नहीं बचा है. वह अब इस मामले को कानूनी तौर पर निपटाना चाहते हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.