live
S M L

शमी को लेकर बदले हसीन जहां के सुर, कहा घायल पति से मिलने को बेताब हूं

शमी का एक्सीडेंट हो गया था जिसके बाद से हसीन जहां ने उनके लिए दुआ की और कहा कि वह उनसे मिलना चाहती हैं

Updated On: Mar 27, 2018 09:00 AM IST

Bhasha

0
शमी को लेकर बदले हसीन जहां के सुर, कहा घायल पति से मिलने को बेताब हूं

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने कहा कि अपने पति से मिलना चाहती हैं. शमी देहरादून से नई दिल्ली जाते हुए सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे.

शमी की कार 24 मार्च को एक ट्रक से टकरा गई थी और उनके सिर में कुछ टांके लगे थे.

हसीन जहां ने  कहा, ‘मेरी लड़ाई उन्होंने जो मेरे साथ किया है, उसके खिलाफ है. लेकिन मैं शारीरिक रूप से उन्हें घायल होते हुए नहीं देखना चाहती. वह भले ही पत्नी के रूप में मुझे नहीं चाहते हों. लेकिन मैं अब भी उन्हें प्यार करती हूं क्योंकि वह मेरे पति हैं.’

उन्होंने कहा, ‘मैं अल्लाह से उनके जल्द ठीक होने की दुआ करूंगी.’  हसीन जहां ने कहा कि वह अपनी बेटी के साथ शमी से मिलने को बेताब हैं लेकिन इस क्रिकेटर से संपर्क के सभी प्रयास सफल नही रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘मैं अपने पति से संपर्क की कोशिश कर रही हूं. लेकिन वह अपने फोन पर मेरी कॉल का जवाब नहीं दे रहे. यहां तक की, उनके परिवार के सदस्य भी मुझे नहीं बता रहे हैं कि वह इस समय कहां हैं. मैं बेबस महसूस कर रही हूं.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi