live
S M L

Pulwama Attack : तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शहीदों के परिवारों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ

मोहम्मद शमी ने शहीद सैनिकों की पत्नियों के लिए पांच लाख रुपए दिए हैं

Updated On: Feb 18, 2019 05:50 PM IST

FP Staff

0
Pulwama Attack : तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शहीदों के परिवारों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ

वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर और शिखर धवन के बाद अब भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों की मदद के लिए आगे आए हैं. मोहम्मद शमी ने शहीद हुए सैनिकों की पत्नियों के लिए पांच लाख रुपए दिए हैं. मोहम्मद शमी ने कहा कि जब हम अपने देश के लिए खेल रहे होते हैं सैनिक हमारे सरहदों की रक्षा कर रहे होते हैं. हमें अपने जवानों के परिवारों का साथ देना होगा.

यही नहीं मोहम्मद शमी ने अपने ट्विटर एकाउंट पर भी पुलवामा हमले को लेकर एक भावुक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि हम भूल नहीं सकते, हम माफ नहीं कर सकते. मोहम्मद शमी ने आगे लिखा कि  पुलवामा हमले में अपनी जान गंवाने वाले शहीदों को हमारा सैल्यूट. ये अपने शहीद भाईयों के साथ खड़े होने का समय है. इस घृणित हमले का बदला लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें- अपनी इन शर्तों के साथ चेल्सी के साथ जुड़ने को तैयार हैं जिनेदिन जिदान

14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. उसके बाद से देश में गुस्से और मातम का माहौल है. इस मौके पर कई क्रिकटरों ने ना केवल मदद के लिए हाथ बढ़ाया है जबकि दूसरों से सहायता की अपील भी की है.

ये भी पढ़ें-  ISSF World Cup: गृह मंत्रालय ने पाकिस्‍तानी निशानेबाजों के वीजा को दी मंजूरी

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi