वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर और शिखर धवन के बाद अब भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों की मदद के लिए आगे आए हैं. मोहम्मद शमी ने शहीद हुए सैनिकों की पत्नियों के लिए पांच लाख रुपए दिए हैं. मोहम्मद शमी ने कहा कि जब हम अपने देश के लिए खेल रहे होते हैं सैनिक हमारे सरहदों की रक्षा कर रहे होते हैं. हमें अपने जवानों के परिवारों का साथ देना होगा.
यही नहीं मोहम्मद शमी ने अपने ट्विटर एकाउंट पर भी पुलवामा हमले को लेकर एक भावुक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि हम भूल नहीं सकते, हम माफ नहीं कर सकते. मोहम्मद शमी ने आगे लिखा कि पुलवामा हमले में अपनी जान गंवाने वाले शहीदों को हमारा सैल्यूट. ये अपने शहीद भाईयों के साथ खड़े होने का समय है. इस घृणित हमले का बदला लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें- अपनी इन शर्तों के साथ चेल्सी के साथ जुड़ने को तैयार हैं जिनेदिन जिदान
Delhi: Cricketer Mohd Shami donates money to the wives of CRPF Jawans who lost their lives in #PulwamaTerrorAttack; says, “When we play for our country they stand at the borders protecting it. We stand with the families of our jawans, we will always be there for them." pic.twitter.com/yP4tRe07lb
— ANI (@ANI) February 18, 2019
14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. उसके बाद से देश में गुस्से और मातम का माहौल है. इस मौके पर कई क्रिकटरों ने ना केवल मदद के लिए हाथ बढ़ाया है जबकि दूसरों से सहायता की अपील भी की है.
WE WILL NOT FORGET, WE WILL NOT FORGIVE:We salute our martyrs of Pulwama attack and stand with the families of our martyr brothers. This heinous attack will be avenged. pic.twitter.com/jRqKCcW7u8
— CRPF (@crpfindia) February 15, 2019
ये भी पढ़ें- ISSF World Cup: गृह मंत्रालय ने पाकिस्तानी निशानेबाजों के वीजा को दी मंजूरी
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.