live
S M L

SA va PAK: विश्व कप को ध्यान में रखते हुए इस तेज गेंदबाज की हुई पाकिस्तान टीम में वापसी

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 19 जनवरी से पांच वनडे की सीरीज शुरू होगी

Updated On: Jan 10, 2019 09:19 AM IST

FP Staff

0
SA va PAK: विश्व कप को ध्यान में रखते हुए इस तेज गेंदबाज की हुई पाकिस्तान टीम में वापसी

इस माह साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली पांच वनडे मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान ने अपनी 16 सदस्यीय टीमों की घोषणा कर दी है. जिसमें मोहम्मद आमिर की वापसी हुई. आमिर के साथ ही शान मसूद, हुसैन तलत, मोहम्मद रिजवान भी टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं. इसी साल इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप को ध्यान में रखते हुए टीम का चयन किया गया. आमिर में टीम में लौटते ही पाकिस्तान टीम का गेंदबाजी विभाग काफी मजबूत हो गया है. आमिर के साथ गेंदबाजों में हसन अली, शाहीन अफरीदी और उस्मान शिनवारी भी मजबूत देंगे.

26 साल के तेज गेंदबाज आमिर ने अपने पिछले पांच मैचों में विकेट तक नहीं ले पाए थे. जिसमें सितंबर में हुए एशिया कप के भी तीन मैच शामिल हैं. लेकिन टेस्ट सीरीज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके वनडे टीम में जगह बनाई. पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज 19 से 30 जनवरी तक खेली जाएगी. वहीं तलत एकमात्र अनकैप्ड खिलाड़ी है. हालांकि उनके पास 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का अनुभव है. तलात ने लिस्ट ए श्रेणी में 59 मैचों में 1402 रन बनाए हैं. उन्होंने खराब प्रदर्शन से जूझ रहे आसिफ अली की जगह टीम में शामिल किया गया है.

पाकिस्तान की टीम इस प्रकार है : सरफराज अहमद (कप्तान), बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमां, हसन अली, हुसैन तलत, इमाद वसीम, इमाम-उल-हक, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, शान मसूद, शोएब मसूद , उस्मान शिनवारी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi