अलगाव वाद की आग से जूझ रहे जम्मू-कश्मीर सूबे के युवाओं को पत्थरबाजी की बजाय खेलों की ओर आकर्षित करने के लिए मोदी सरकार 100 करोड़ रुपए खर्च करके श्रीनगर में एक अत्याधुनिक ट्रेनिंग सेंटर का निर्माण करेगी.
केंद्र सरकार और सूबे की पीडीपी-बीजेपी की गठबंधन सरकार ने मिलकर इस योजना को जल्द से जल्द अमलीजामा पहनाने की कोशिश करेंगी. समाचार पत्र टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर से मुताबिक खेल मंत्रालय ने इस योजना का खाका पूरी तरह से तैयार कर लिया है. श्रीनगर में मौजूद स्पॉर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी साइ के सेंटर को पाटियाला के मशहूर साइ सेंटर की तर्ज पर विकसित किया जाएगा.
खबर के मुताबिक इस सेंटर में कश्मीरी युवाओं को कई खेलों में ट्रेंड करने की इंटरनेशनल स्तर की सुविधाएं होंगी. इसके लिए साइ के डिप्लोमाधारी कोचों की भी नियुक्ति की जाएगी और सूबे में टेलेंट हंट करके युवा प्रतिभाओं को खोज कर तराशा जाएगा.
केन्द्र सरकार पहले ही सूबे में खेलों के ढांचे के विकास के लिए 200 करोड़ रुपए की रकम स्वीकृत कर चुकी है. इस रकम में से 88 लाख रुपए की रकम खेलो इंडिया की स्केकीम के तहत जारी भी हो चुकी है.
देखना होगी कि मोदी सरकार की यह पहला कश्मीर के युवाओं को पत्थरबाजी की बजाय खेलों की ओर लुभाने में कितनी कामयाब होती है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.