live
S M L

भारत के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल सकेगा यह धाकड़ कंगारू गेंदबाज!

भारत दौरे के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया कंगारू टीम का ऐलान

Updated On: Feb 07, 2019 08:58 AM IST

FP Staff

0
भारत के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल सकेगा यह धाकड़ कंगारू गेंदबाज!

ऑस्ट्रेलिया ने इसी महीने भारत दौरे पर आने वाली अपनी वनडे और टी20 टीम का ऐलान कर दिया है. भारत के खिलाफ अपनी ही सरजमीन पर वनडे सीरीज खेलने वाली टीम में शामिल मिचेल स्टार्क चोटिल होने के चलते इस टीम में जगह नहीं बना सके हैं. उनके साथ साथ पीटर सिडल और बिली स्टैनलेक को भी टीम में जगह नहीं दी गई है.

स्टार्क को हाल ही में श्रीलंका खिलाफ टेस्ट सीरीज मे चोट लगी थी जिसकी मेडीकल जांच के बाद पता चला है कि वह भारत दौरे तक फिट नहीं हो सकते हैं. उनके पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज तक फिट होने की उम्मीद है.

 

 

केन रिचर्डसन को टीम में वापस बुलाया गया है. इसके अलावा इसी महीने पिता बनने वाले शॉन मार्श तीसरे वनडे से टीम के साथ जुड़ेंगे. शॉन मार्श के कवर के तौर पर डार्सी शॉर्ट को टीम में जोड़ा गया है.

ऑस्ट्रेलिया का दौरा 24 फरवरी और 27 फरवरी को दो टी20 मुकाबलों के साथ शुरू होगा.

इसके बाद दो मार्च से वनडे सीरीज शुरू होगी. पांच वनडे मुकाबलों की यह सीरीज 13 मार्च तक चलेगी. वर्ल्ड कप से पहले यह भारत की आखिरी वनडे सीरीज होगी.

ऑस्ट्रेलिया की टीम : एरॉन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस, एलेक्स कैरी, जेसन बहेनड्रॉफ, नैथन कूल्टर-नाइल, पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, नैथन लॉयन, शॉन मार्श ग्लेन मैक्सवेल, जे रिचर्जडसन, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, एडम जैम्पा, डार्सी शॉर्ट.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi