देश भर में जिस तरह #meetoo के मामले सामने आ रहे हैं उसमें अब तक कई बड़े नाम चपेट में आ चुके हैं. अब इस लिस्ट में नया नाम है बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी का. राहुल जौहरी पर एक महिला पत्रकार ने अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. महिला ने अपनी आपबीती मेल के जरिए सामने रखी है जिससे hk {on a hiatus} ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है.
had emails sent about a BUNCH of head honchos in media. survivor has asked to not put out all the names. Rahul Johari, your #timesup #metoo pic.twitter.com/L78Ihkk1u0
— hk {on a hiatus} (@PedestrianPoet) October 12, 2018
ट्वीट में महिला ने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि किस तरह जौहरी ने नौकरी का झांसा देते हुए उनके साथ गलत व्यवहार किया. बीसीसीआई का सीईओ बनने से पहले जौहरी डिस्कवरी नेटवर्क एशिया पैसिफिक के एक्सिक्यूटिव प्रेसीडेंट थे साथ ही वह साउथ एशिया के जनरल मैनेजर भी थे. जौहरी को साल 2016 मे बीसीसीआई का पहला सीईओ बनाया गया था.
Committee of Administrators of the BCCI asks Rahul Johri to submit his explanation within a week over the sexual harassment allegations made against him. pic.twitter.com/lTqpQxUyu4
— ANI (@ANI) October 13, 2018
बीसीसीआई की सीओए कमेटी ने अब जौहरी से इस आरोप पर जवाब मांगा है. उन्होंने जौहरी को सात दिन के अंदर अपनी सफाई पेश करने के लिए कहा गया है.
शाम होते होते सीओए की ओर से भी बयान भी जारी किया गया जिसमे कहा गया है,' हालांकि राहुल जौहरी पर लगे आरोप बीसीसीआई के साथ उनके जुड़ाव से पहले के हैं लेकिन फिर भी उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए एक सप्ताह का वक्त दिया गया है. उनके जवाब के बाद ही इस मसले पर कार्रवाई का फैसला किया जाएगा.'
जौहरी से पहले श्रीलंका के क्रिकेटर लसिथ मलिंग पर भी आरोप लगाया चुका है. ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए श्रीपदा ने एक अनजान लड़की की बात को सामने रखा है. इसमें आरोप लगाया है कि कुछ साल पहले आईपीएल के दौरान मुंबई के एक होटल में मलिंगा ने उस लड़की के साथ साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी. श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा पर भी #meetoo के तहत आरोप लगाया जा चुका है
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.