live
S M L

इमरान खान की जिंदगी के वो राज, जिसे सुनकर आज भी हैरान होती है क्रिकेट की दुनिया

Updated On: Jul 25, 2018 02:23 PM IST

FP Staff

0
इमरान खान की जिंदगी के वो राज, जिसे सुनकर आज भी हैरान होती है क्रिकेट की दुनिया

क्रिकेट की दुनिया के अभी बेताज बादशाह रहे पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और कप्तान इमरान खान अपने गुड लुक्स की वजह से ही नहीं बल्कि विवादों के कारण भी सुर्खियों में रहे. कभी ऑन फील्ड विपक्षी टीम के खिलाड़ियों से उलझने को लेकर, तो कभी अपने अग्रेसिव नेचर की वजह से. वहीं ऑफ फील्ड भी उनके जीवनशैली को लेकर काफी बातें सामने आईं. अपने अय्याश मिज़ाज़ के लिए भी इमरान खान सुर्खियों में रहे. महिलाओं के बीच उनकी लोकप्रियता को भला कैसे भुलाया जा सकता है. कई बड़ी फिल्मस्टार्स के साथ उनके रिश्ते भी चर्चा में रहे.

क्रिकेट की दुनिया के अभी बेताज बादशाह रहे पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और कप्तान इमरान खान अपने गुड लुक्स की वजह से ही नहीं बल्कि विवादों के कारण भी सुर्खियों में रहे. कभी ऑन फील्ड विपक्षी टीम के खिलाड़ियों से उलझने को लेकर, तो कभी अपने अग्रेसिव नेचर की वजह से. वहीं ऑफ फील्ड भी उनके जीवनशैली को लेकर काफी बातें सामने आईं. अपने अय्याश मिज़ाज़ के लिए भी इमरान खान सुर्खियों में रहे. महिलाओं के बीच उनकी लोकप्रियता को भला कैसे भुलाया जा सकता है. कई बड़ी फिल्मस्टार्स के साथ उनके रिश्ते भी चर्चा में रहे.

लेकिन ड्रग्स सेवन के आरोपों को लेकर इमरान खान सबसे ज्यादा विवादों में रहे. ख़ास बात है कि इमरान के टीम के कई खिलाड़ियों ने समय-समय पर उनपर ये आरोप लगाए

लेकिन ड्रग्स सेवन के आरोपों को लेकर इमरान खान सबसे ज्यादा विवादों में रहे. ख़ास बात है कि इमरान के टीम के कई खिलाड़ियों ने समय-समय पर उनपर ये आरोप लगाए

बात साल 1987 की है. पाकिस्तान के एक वरिष्ठ खिलाड़ी कासिम उमर ने ये आरोप लगाकर सनसनी मचा दी कि टीम के कई खिलाड़ी मादक पदार्थों का सेवन करते हैं और देर रात तक शराब की महफिलों में बैठते हैं. उमर ने यहां तक कहा कि वो इमरान को ड्रग्स उपलब्ध कराते रहे हैं. उमर के इस बयान के बाद मामूली सी जांच-पड़ताल हुई और मामले को ख़त्म कर दिया

बात साल 1987 की है. पाकिस्तान के एक वरिष्ठ खिलाड़ी कासिम उमर ने ये आरोप लगाकर सनसनी मचा दी कि टीम के कई खिलाड़ी मादक पदार्थों का सेवन करते हैं और देर रात तक शराब की महफिलों में बैठते हैं. उमर ने यहां तक कहा कि वो इमरान को ड्रग्स उपलब्ध कराते रहे हैं. उमर के इस बयान के बाद मामूली सी जांच-पड़ताल हुई और मामले को खत्म कर दिया

इसके बाद एक और वरिष्ठ पाकिस्तानी क्रिकेटर यूनिस अहमद ने इमरान खान पर अय्याश होने का आरोप लगाया

इसके बाद एक और वरिष्ठ पाकिस्तानी क्रिकेटर यूनिस अहमद ने इमरान खान पर अय्याश होने का आरोप लगाया

आरोप लगाया गया कि कोलकाता में भारत के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच के बाद खिलाड़ियों के लिए दो खूबसूरत लड़कियों ने एक पार्टी का आयोजन किया था जिसमें ड्रग्स का सेवन हुआ. ये लड़कियां इमरान खान की परिचित थीं. इस पार्टी के लिए इमरान ने यूनिस को भी निमंत्रण दिया था.

आरोप लगाया गया कि कोलकाता में भारत के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच के बाद खिलाड़ियों के लिए दो खूबसूरत लड़कियों ने एक पार्टी का आयोजन किया था जिसमें ड्रग्स का सेवन हुआ. ये लड़कियां इमरान खान की परिचित थीं. इस पार्टी के लिए इमरान ने यूनिस को भी निमंत्रण दिया था

यूनुस ने आरोप लगाया कि पार्टी में एक शख्स ने इमरान खान को सिगरेट दी जबकि वो सिगरेट नहीं पीते थे. यूनिस के मुताबिक वो सामान्य सिगरेट से ज्यादा लंबी थी और उसकी तंबाकू की भरावट में भी काफी ढीलापन था.

यूनुस ने आरोप लगाया कि पार्टी में एक शख्स ने इमरान खान को सिगरेट दी जबकि वो सिगरेट नहीं पीते थे. यूनिस के मुताबिक वो सामान्य सिगरेट से ज्यादा लंबी थी और उसकी तंबाकू की भरावट में भी काफी ढीलापन था.

यूनुस ने आरोप लगाया कि उसी श्रृंखला में बेंगलुरू के एक होटल में भी इमरान ड्रग्स लेते हुए देखे गए. यूनुस का कहना था कि उसी पार्टी में उन्हें कई लड़कियों के साथ इमरान के ताल्लुकात के बारे में पता चला.

यूनुस ने आरोप लगाया कि उसी श्रृंखला में बेंगलुरू के एक होटल में भी इमरान ड्रग्स लेते हुए देखे गए. यूनुस का कहना था कि उसी पार्टी में उन्हें कई लड़कियों के साथ इमरान के ताल्लुकात के बारे में पता चला.

वहीं इमरान के अड़ियल और अभद्रता पूर्ण रवैया भी गाहे-बगाहे उनकी खुद की टीम में असंतोष पैदा करता रहा है. इमरान के साथ खेले तमाम वरिष्ठ क्रिकेटर उन्हें अक्खड़ और बदमिज़ाज़ मानते हैं. 1993 में टीम से बाहर किए जाने पर मियांदाद ने खुलेआम इमरान खान पर संगीन आरोप लगाए थे

वहीं इमरान के अड़ियल और अभद्रता पूर्ण रवैया भी गाहे-बगाहे उनकी खुद की टीम में असंतोष पैदा करता रहा है. इमरान के साथ खेले तमाम वरिष्ठ क्रिकेटर उन्हें अक्खड़ और बदमिज़ाज़ मानते हैं. 1993 में टीम से बाहर किए जाने पर मियांदाद ने खुलेआम इमरान खान पर संगीन आरोप लगाए थे

इमरान खान ने अपनी आत्मकथा में स्वीकार किया कि वो गेंदों से छेड़छाड़ करते रहे हैं

इमरान खान ने अपनी आत्मकथा में स्वीकार किया कि वो गेंदों से छेड़छाड़ करते रहे हैं

(साभार- न्यूज 18)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi