लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को लेकर बीसीसीआई का ड्रामा अब भी जारी है. इन सिफारिशों पर चर्चा करने के लिए आज यानी मंगलवार को दिल्ली में बुलाई गई स्पेशल जनरल बॉडी की मीटिंग यानी एसजीएम स्थगित हो गई है.
बोर्ड के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने कार्यवाहक सैक्रेटरी अमिताभ चौधरी को चिट्ठी लिखकर इस मीटिंग को स्थगित करने का निर्देश दिया है. खन्ना की इस चिट्टी के साथ ही इस एसजीएम में लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को स्वीकार करने की संभावनाओं पर विराम लग गया है.
दरअसल पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन की की तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन की अगुआई में कुछ राज्यों ने इस एसजीएम को बुलाए जाने का विरोध किया था. इन एसोसिएशन का तर्क है कि एसजीएम को बुलाने के लिए 10 दिन का जरूरी नोटिस नहीं दिया गया है.
वहीं दूसरी और लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को लागू करवाने के लिए बनी प्रशासकों को समिति यानी सीओए ने सुप्रीम कोर्ट से बोर्ड की इस लापरवाही की शिकायत करने की तैयारी कर ली है.
खबरों के मुताबिक, सीओए ,14 जुलाई की सुनवाई से पहले अदालत में इस मसले पर अपनी स्टेटस रिपोर्ट सौंपेगी. माना जा रहा है कि इस रिपोर्ट में विनोद राय की आगुआई वाली सीओए अदालत से लोढ़ा कमेटी के सुधारों को बोर्ड पर लागू करवाने का आदेश देने की गुजारिश करेगी.
सीओए की स्टेटस रिपोर्ट में इस बात की चर्चा होगी कि तरह से बोर्ड में इन सिफारिशो को लागू करवाने के लिए आम सहमति बनवाने की उसकी कोशिशें नाकाम रहीं है. और अब अदालत के आदेश के बाद ही बोर्ड पर इन सुधारों को लागू किया जा सकता है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.