live
S M L

highlights South Africa vs Pakistan 2nd Test day 4: साउथ अफ्रीका ने नौ विकेट से जीता मैच

पाकिस्तान की दूसरी पारी 294 रन पर सिमट गई जिससे दक्षिण अफ्रीका को चौथी पारी में जीत के लिए महज 41 रन की जरूरत थी

Updated On: Jan 06, 2019 02:55 PM IST

FP Staff

0
43 / 1 Overs9.5 R/R4.37 Fours5 Sixes0 Extras10

Match Status: Match Ended

Match Result: South Africa beat Pakistan by 9 wickets

Batsman Status R B 4s 6s
Dean Elgar Batting 24 39 4 0
Faf du Plessis (C) 3 6 0 0
highlights South Africa vs Pakistan 2nd Test day 4: साउथ अफ्रीका ने नौ विकेट से जीता मैच

शान मसूद (61), असद शफीक (88) और बाबर आजम (72) की अर्धशतकीय पारियों से पाकिस्तानी टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शनिवार को तीसरे दिन यहां पारी की हार टालने में सफल रही. पाकिस्तान की दूसरी पारी 294 रन पर सिमट गई जिससे दक्षिण अफ्रीका को चौथी पारी में जीत के लिए महज 41 रन की जरूरत है. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में ऑल आउट होने से पहले 431 रन बनाकर पाकिस्तान पर 254 रन की बढ़त कायम की.

पाकिस्तान की दूसरी पारी में शुरूआत खराब रही और 27 रन तक टीम ने दो विकेट गवां दिए. इसके बाद मसूद और शफीक ने 132 रन की साझेदारी कर संघर्ष किया. इस साझेदारी के टूटने के बाद बाबर आजम ने एक छोर संभाले रखा जबकि दूसरे छोर से लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे. तीसरे दिन के आखिरी ओवर में 294 रन पर टीम ऑल आउट हो गई. दक्षिण अफ्रीका के लिए डेल स्टेन और केगिसो रबाडा ने चार-चार विकेट लिए. दक्षिण अफ्रीका पहला मैच छह विकेट के जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi