live
S M L

highlights South Africa vs Pakistan 2nd Test day 3: पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को दिया 41 रन का लक्ष्य

पाकिस्तान के पहली पारी में 177 रन पर सिमटने के बाद बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है मेजबान टीम

Updated On: Jan 05, 2019 10:42 PM IST

FP Staff

0
43 / 1 Overs9.5 R/R4.37 Fours5 Sixes0 Extras10

Match Status: Match Ended

Match Result: South Africa beat Pakistan by 9 wickets

Batsman Status R B 4s 6s
Dean Elgar Batting 24 39 4 0
Faf du Plessis (C) 3 6 0 0
highlights South Africa vs Pakistan 2nd Test day 3: पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को दिया 41 रन का लक्ष्य

कप्तान फाफ डुप्लेसी (103) और टेम्बा बावुमा (75) की शानदार पारियों की बदौलत मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट मैदान पर दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को पाकिस्तान पर 205 रनों की बढ़त ले ली है. दक्षिण अफ्रीका ने छह विकेट पर 382 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है.

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक 71 गेंद में 55 रन बनाकर खेल रहे थे, जबकि वर्नोन फिलैंडर छह रन बनाकर उनका साथ दे रहे थे. पाकिस्तान की टीम पहली पारी 177 रन पर सिमट गई थी.

ये भी पढ़ें- India vs Australia 4th Test at Sydney, Day2: बल्लेबाजों ने रखी इतिहास की नींव

डुप्लेसी ने करीब छह घंटे तक बल्लेबाजी की, इसके लिए उन्होंने 226 गेंदों का सामना किया और 13 चौके जमाए. डुप्लेसी के टेस्ट करियर का ये नौंवा टेस्ट शतक है. डुप्लेसी के शतक में पाकिस्तानी कप्तान और विकेटकीपर सरफराज अहमद का भी योगदान रहा. दक्षिण अफ्रीकी कप्तान जब  96 रन पर खेल रहे थे, तब सरफराज अहमद उनका कैच नहीं लपक सके.

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने तेम्बा बावुमा (75) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 156 रन की पार्टनरशिप की. बावुमा ने 162 गेंदों का सामना किया और 10 चौके लगाए. शाहीन आफरीदी पाकिस्तान के सबसे सफल गेंदबाज रहे. वह थोड़े मंहगे साबित हुए. उन्होंने 112 रन देकर तीन विकेट लिए.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi