live
S M L

Highlights, SA VS AUS, 2nd test, day 2 Cricket Score and Updates: साउथ अफ्रीका ने ली 20 रनों की बढ़त

पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी 71.3 ओवर में 243 रनों पर सिमट गई

Updated On: Mar 10, 2018 09:06 PM IST

FP Staff

0
102 / 4 Overs22.5 R/R4.46 Fours12 Sixes1 Extras4

Match Status: Match Ended

Match Result: South Africa beat Australia by 6 wickets

Batsman Status R B 4s 6s
Faf du Plessis (C) 2 10 0 0
Theunis de Bruyn Batting 15 14 2 0
Highlights, SA VS AUS, 2nd test, day 2 Cricket Score and Updates: साउथ अफ्रीका ने ली 20 रनों की बढ़त

सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (63) की शानदार बल्लेबाजी के बाद तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा के पांच विकेट के बूते दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 71.3 ओवर में 243 पर समेट दिया.

दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने एक विकेट पर 39 रन बना लिए और वह टीम पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया से 204 रन पीछे है. सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर 11 रन पर नाबाद है और क्रीज पर उनका साथ नाईट वाचमैन रबाडा (17) दे रहे है. एडेन मार्कराम 11 रन बनाकर पैट कमिंस (नौ रन पर एक विकेट) का शिकार बने.

इससे पहले रबाडा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में पांच ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा जिसमें पारी के 54वें ओवर में तीन विकेट शमिल है. उन्होंने अपने 15वें ओवर की दूसरी, पांचवी और छठी गेंद पर क्रमश: शॉन मार्श, मिशेल मार्श और कमिंस को आउट किया.

टॉस जीत कर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो पहले सत्र में सही साबित हुआ. सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और कैमरून बैनक्रॉफ्ट ने पहले विकेट के लिए 98 रन जोड़े. लंच से ठीक पहले वर्नेन फिलैंडर (25 रन पर दो विकेट) ने बैनक्रॉफ्ट को विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच आउट कराया. उन्होंने 38 रन बनाए.

(इनपुट-भाषा)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi