169 / 6 | Overs19.5 | R/R8.52 | Fours13 | Sixes5 | Extras11 |
Match Status: Match Ended
Match Result: Kolkata Knight Riders beat Delhi Daredevils by 4 wickets
Batsman | Status | R | B | 4s | 6s |
---|---|---|---|---|---|
Manish Pandey | 69 | 49 | 4 | 3 | |
Sunil Narine | 1 | 1 | 0 | 0 |
एक को कोलकाता में हराने का सपना लिए टीमें जाती हैं और टूटे सपने के साथ लौटती हैं. दूसरी टीम ने अपने घर दिल्ली में शानदार शुरुआत की है. दो ऐसी टीमों के बीच सोमवार को आईपीएल 10 का मुकाबला होना है.
मुकाबला शाम चार बजे से है. वो भी दिल्ली की गर्मी में, जहां तापमान 40 डिग्री को पार कर चुका है. अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अपने घर से निकलकर दिल्ली आई है. यहां दो आसान जीत के साथ आत्मविश्वास से भरी दिल्ली डेयरडेविल्स से उसका मुकाबला होगा.
केकेआर ने अपने अभियान की शुरुआत गुजरात लायंस के खिलाफ आसान जीत के साथ की थी. लेकिन इसके बाद उसे मुंबई इंडियंस के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा. टीम ने हालांकि इसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज की.
दूसरी तरफ दिल्ली को अपने पहले मैच में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इसके बाद टीम ने दो आसान जीत दर्ज की. वो इस लय को बरकरार रखना चाहेगी.
राइजिंग पुणे सुपरजायंट और किंग्स इलेवन के खिलाफ दिल्ली की आसान जीत से केकेआर की टीम भी कुछ चिंतित होगी. दिल्ली को अपने मैदान पर खेलने का फायदा मिलेगा. लेकिन केकेआर की टीम अब तक टूर्नामेंट में सबसे प्रभावी नजर आई है और उसे हराना आसान नहीं होगा.
टीम की जीत में आरेंज कैप धारक और कप्तान गौतम गंभीर की अहम भूमिका रही है जो बल्ले से शानदार फॉर्म में हैं. उनकी कप्तानी ने भी खासा प्रभावित किया है.
टीम को चोटिल क्रिस लिन की कमी खलेगी लेकिन रोबिन उथप्पा, मनीष पांडे और यूसुफ पठान जैसे बल्लेबाज किसी भी कमी की भरपाई करने में सक्षम हैं.
पांडे पिछले तीन मैचों से अच्छी फॉर्म में हैं और पिछले मैच में उन्होंने उथप्पा (39 गेंद में 68 रन) के साथ मिलकर टीम को गत चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 17 रन की जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. पांडे ने इस मैच में 46 रन की पारी खेली. कुलदीप यादव, सुनील नरायन और पठान की स्पिन तिकड़ी के सामने हैदराबाद के बल्लेबाजों की एक नहीं चली.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Apr 17, 2017
अगली गेंद पर 2 रन...और इसी के साथ केकेआर ने रोमांचक तरीके से मैच जीता....4 विकेट से जीता केकेआर...मनीष की शानदार पारी
छक्का....मनीष पांडे ने शानदार छक्का लगाया....अमित मिश्रा ने तेज गति की गेंद की..अब 2 गेंद पर 2 रन चाहिए
तीसरी गेंद पर नारायन ने सिंगल लिया...अब मनीष पांडे सामने हैं...
सुनील नारायन नए बल्लेबाज आए हैं
आउट....क्रिस वोक्स आउट हुए....केकेआर परेशानी में आ चुकी है....वोक्स स्टम्प आउट हुए...केकेआर को जीत के लिए 4 गेंद पर 9 रन चाहिए
अमित मिश्रा करेंगे आखिरी ओवर...पहली गेंद पर पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना
आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं बना...अब केकेआर को जीत के लिए 6 गेंद पर 9 रन चाहिए...मैच फंस गया है
वोक्स ने अगली गेंद पर सिंगल लिया
चौथी गेंद पर एक और सिंगल...केकेआर को 8 गेंद पर 10 रन चाहिए
अगली गेंद पर फिर से 2 रन बने
संजू सैमसन की जबरदस्त फील्डिंग...पक्का छक्का जा रहा था लेकिन डाइव लगाकर अपनी टीम के 4 रन बचाए
ओवर की आखिरी गेंद पर वोक्स ने सिंगल लिया
आउट...सूर्यकुमार यादव ने गलत समय पर अपना विकेट गंवाया...बड़ा शॉट मारने की कोशिश की लेकिन मिड ऑन पर सीधा जहीर के हाथ में खेल बैठे..यादव ने केवल 7 रन बनाए
केकेआर को जीत के लिए 13 गेंद पर 17 रन चाहिए
कमिंस कोशिश तो कर रहे हैं लेकिन अब रन ज्यादा नहीं बचे है...
आखिरी गेंद पर सिंगल...केकेआर को जीत के लिए 18 गेंद पर 22 रन चाहिए
मौरिस की 5 गेंदों पर 5 सिंगल आए...
अगली गेंद पर एक और सिंगल
मौरिस का तीसरा ओवर...पहली गेंद पर सिंगल
अगली गेंद पर सिंगल...मनीष पांडे का अर्धशतक...पारी में लगाए 4 चौके और 2 छक्के
अगली दो गेंद पर 3 रन आए
अगली ही गेंद पर मनीष पांडे ने चौका लगाया
आउट...युसुफ पठान आउट....मौरिस की छोटी गेंद..पठान ने पुल करने की कोशिश की लेकिन बल्ले के ऊपर के हिस्से में लगी..शानदार पारी खत्म...39 गेंद पर 59 रन बनाए
आउट...युसुफ पठान आउट....मौरिस की छोटी गेंद..पठान ने पुल करने की कोशिश की लेकिन बल्ले के ऊपर के हिस्से में लगी..शानदार पारी खत्म...39 गेंद पर 59 रन बनाए
क्रिस मौरिस का दूसरा ओवर....पहली गेंद पर सिंगल
अगली गेंद पर युसुफ ने गेंदबाज के ऊपर से शॉट लगाया...3 रन और बने...मनीष पांडे और पठान के बीच 100 रन की साझेदारी
छक्का....युसुफ पठान का शानदार शॉट...फुलटॉस गेंद...युसुफ ने बाउंड्री के बाहर गेंद फेंक दी...इसी का साथ उनका अर्धशतक पूारा....पारी में लगाए 5 चौके और 2 छक्के
तीसरी गेंद पर सिंगल...जहीर की अच्छी गेंदबाजी
दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना
जहीर खान का चौथा ओवर...पहली गेंद पर सिंगल
अगली 3 गेंद पर 4 रन बने