176 / 5 | Overs20.0 | R/R8.8 | Fours18 | Sixes6 | Extras7 |
Match Status: Match Ended
Match Result: Sunrisers Hyderabad beat Delhi Daredevils by 15 runs
Batsman | Status | R | B | 4s | 6s |
---|---|---|---|---|---|
Shreyas Iyer | 50 | 31 | 5 | 2 | |
Chris Morris | 0 | 0 | 0 | 0 |
मौजूदा चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें संस्करण में अपने घरेलू मैदान में दिल्ली डेयरडेविल्स से भिड़ेगी. सनराइजर्स की तीन जीत अभी तक अपने घरे में ही आई हैं और अब उसका प्रयास लगातार चौथी जीत की होगी. उन्होंने सोमवार को अपने आखिरी मैच में घर में किंग्स इलेवन पंजाब को मात दी थी. सनराइजर्स ने घर से बाहर अभी तक दो मैच खेले हैं और दोनों में उसे हार मिली है.
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले यहीं हैं. सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले यहीं. मैच उन्हीं के घर में है. ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद को हराना कितना मुश्किल है, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम पिछली चैंपियन के खिलाफ खेलने उसके घर पहुंची है. सनराइजर्स को चुनौती देनी है, तो दिल्ली को अपनी बल्लेबाजी में काफी सुधार करना होगा.
दिल्ली के लिए यह काम आसान नहीं होगा. सनराइजर्स के पास ऑरेंज कैपधारी डेविड वॉर्नर (235 रन) और पर्पल कैपधारी भुवनेश्वर कुमार (15 विकेट) हैं.
पिछले मैच में सनराइजर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को आखिरी ओवर में हराया जबकि दिल्ली को कोलकाता नाइट राइडर्स ने मात दी. सनराइजर्स के पांच मैचों में छह अंक है और वह तीसरे स्थान पर है. दिल्ली चार अंक लेकर चौथे स्थान पर है.
दिल्ली को अब तक बल्लेबाजों ने निराश किया है. आरसीबी और केकेआर के खिलाफ दो मैचों में शुरुआत और अंत में उसके बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन बीच के ओवरों में नाकामी उन्हें ले डूबी. दिल्ली के पास संजू सैमसन, सैम बिलिंग्स, ऋषभ पंत, कोरी एंडरसन और क्रिस मॉरिस जैसे बल्लेबाज हैं. सैमसन ने इस आईपीएल सत्र का पहला सैकड़ा जड़ा लेकिन वह बाद में लय कायम नहीं रख सके. हालांकि सीजन में दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले संजू सैमसन ही हैं, जिनके नाम 173 रन हैं.
उप्पल की धीमी पिच पर फॉर्म में चल रहे भुवनेश्वर और अफगानिस्तान के राशिद खान को खेलना काफी मुश्किल हो सकता है. यह देखना होगा कि एंजेलो मैथ्यूज को उतारा जाएगा या नहीं, जो फार्म में नहीं चल रहे हैं.
गेंदबाजी में दिल्ली के पास जहीर खान, मौरिस, शाहबाज नदीम और पैट कमिंस के अलावा एंडरसन और अमित मिश्रा हैं. क्रिस मॉरिस को आठ, कमिंस और जहीर को सात-सात विकेट मिले हैं और ये सभी सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में नजर आ रहे हैं. इन सभी को वॉर्नर के बल्ले पर अंकुश लगाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होंगे. हैदराबाद के लिए आशीष नेहरा को बरिंदर सरां की जगह उतारा जा सकता है.
पहले मैच में चमके युवराज सिंह उसी लय को फिर हासिल करना चाहेंगे. उनका साथ देने के लिए मोइजेस हेनरिक्स और बेन कटिंग हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Apr 19, 2017
नमस्कार, गुड नाइट
अब हम कल मिलेंगे.. मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच इंदौर में मुकाबला होना है..
प्रोफेशनल परफॉर्मेंस सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से... बैटिंग और बॉलिंग दोनों में उन्होंने दिल्ली को पीछे छोड़ा
सिद्धार्थ कौल ने शानदार आखिरी ओवर किया..
इसी के साथ मैच खत्म... सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने घर में जीत का सिलसिला कामय रखा है.. .15 रन से जीत दर्ज की है
मैथ्यूज 31 रन बनाकर आउट हुए हैं... जॉर्डन ने कैच लिया है
आउट... स्लो बॉल थी.. मैथ्यूज छक्का लगाने गए.. लेकिन लॉन्ग ऑन पर पकड़े गए... दिल्ली का स्कोर पांच विकेट पर 175 रन
बहुत अच्छी गेंद.. फिर यॉर्कर.. लेग स्टंप पर.. तेज गेंद.. बीट हुए मैथ्यूज.. विकेट कीपर ने अपील की.. लेकिन अंपायर ने नॉट आउट कहा
वॉर्नर और भुवनेश्वर गए हैं सिद्धार्थ कौल से बात करने.. युवा गेंदबाज के लिए बड़ा मौका
यॉर्कर.. बहुत अच्छी गेंद.. कोई रन नहीं.. अब तीन गेंद में 17 रन की जरूरत
छक्का... मैथ्यूज ने मिड विकेट के ऊपर से छक्का लगाया है... अब चार गेंद में 17 रन की जरूरत है
एक रन.. श्रेयस अय्यर ने डीप स्क्वायर लेग पर खेलकर रन लिया.. पांच गेंद में 23 रन की जरूरत
आखिरी गेंद पर एक रन और.. दिल्ली का स्कोर चार विकेट पर 168 रन
चौका.. यॉर्कर थी... लेकिन बल्ले के बाहरी हिस्से से लगने के बाद चौके से बचने का कोई तरीका नहीं
एक रन और.. चार गेंद हो गई है.. अब आठ गेंद में 29 रन की जरूरत
पहली तीन गेंद में चार रन बने हैं.. इससे सनराइजर्स का ज्यादा नुकसान नहीं होने वाला.. बड़े शॉट की जरूरत है
भुवनेश्वर कुमार आखिरी ओवर करने आए हैं.... तीन ओवर में 20 रन दिए हैं.. दिल्ली को 12 गेंद में 34 रन बनाने हैं.
फुलटॉस.. चार रन.. .लेग स्टंप पर गेंद थी... यॉर्कर की कोशिश की थी...
दो रन लिए मैथ्यूज ने..
एक रन और लिया श्रेयस अय्यर ने... 15 गेंद में 41 रन की जरूरत है अब
एक रन और लिया मैथ्यूज ने... 150 रन पूरे हो गए हैं...
सिद्धार्थ कौल आए गेंदबाजी करने... मैथ्यूज ने कदम आगे निकाला.. मिड विकेट बाउंड्री के बाहर चार रन
ओवर खत्म हो गया है.. अब तीन ओवर में 47 रन की जरूरत है
चार रन.. पहले ही लेग स्टंप छोड़कर गए थे श्रेयस.. थर्ड मैन पर फील्डर तीस गज के घेरे में थे... गेंद बाउंड्री के बाहर
एक रन.. .लॉन्ग ऑन पर खेलकर
वाइड बॉल.. पांच रन इस ओवर में.. अब 53 रन की जरूरत.. 20 गेंद बाकी हैं
हवा में गेंद.. लेकिन फील्डर से पहले गिरी गेंद.. एक रन और मिला अय्यर को.. चार गेंद में चार रन बने हैं.
यॉर्कर.. किसी तरह मैथ्यूज ने एक रन लिया
फुलटॉस... एक रन... अय्यर के बल्ले से..