पहले वनडे में श्रीलंका को आसानी से हराने के बाद पाकिस्तान की नजरें सीरीज के दूसरे मैच को जीतने पर भी होगी. सोमवार को दोनों टीमें फिर से जीत के इरादे से उतरेगी. पाकिस्तान ने पहले वनडे में श्रीलंका को 83 रनों से मात दी थी.
पाकिस्तान ने श्रीलंका को यूएई में खेले जा रहे पहले वनडे में 83 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली. पाकिस्तान के दिए गए 293 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम 50 ओवरों में 8 विकेट पर 209 रन ही बना पाई.
श्रीलंका की ओर से लाहिरु थिरिमाने ने सबसे ज्यादा 53, अकिला धनंजया ने 50 रन बनाए. इनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज पाकिस्तानी गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाया. पाकिस्तान की ओर से रुमान रईस और हसन अली ने 3-3 विकेट झटके. वहीं मोहम्मद हफीज और शादाब खान को 1-1 विकेट मिले. यह पाकिस्तान की लगातार पांचवीं जीत है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Oct 17, 2017
गामगे रन आउट हुए, इसी के साथ श्रीलंका की पारी 187 रन पर सिमटी, पाकिस्तान ने दूसरा वनडे 32 रन से जीता
तरंगा अकेले लड़े जा रहे हैं लेकिन शायद अब मैच उनकी पकड़ से निकल चुका है, उनकें पास ना तो ज्यादा गेंद है और ना ही विकेट
आउट, श्रीलंका का 9वां विकेट गिरा, लकमल रन आउट हुए, दूसरा रन लेने की कोशिश में आउट हुए
उपुल तरंगा का शतक, वनडे करियर का 15वां शतक, पारी में लगाए 13 चौका. देखना होगा वह अपनी टीम को जीत दिला पाते हैं या नहीं?
जुनैद खान गेंदबाजी के लिए. पहली गेंद पर सिंगल
आउट, श्रीलंका का 8वां विकेट गिरा, एक शानदार साझेदारी खत्म हुई, वेडेरसे आउट, रईस की छोटी गेंद बल्लेबाज ने पुल की कोशिश की लेकिन सीधा शहजाद के हाथ में, पाकिस्तान को बड़ी सफलता मिली
रुमान रईस गेंदबाजी के लिए आए हैं, पहली गेंद डॉट
कप्तान सरफराज खान अपने फील्डरों से खुश नहीं है, ढीली फील्डिंग के कारण काफी नाराज है
चौका, तरंगा का एक और जबरदस्त शॉट, शादाब की गेंद पर अच्छा शॉट
तरंगा और वेडेरसे ने श्रीलंका के फैंस को ेक उम्मीद जगा दी है, दोनों के बीच में 60 रन की साझेदारी हो चुकी है. तरंगा तारीफ जितनी की जाए कम है
तरंगा ने मैच को रोमांचक मोड़ पर ला दिया है. उन्होंने शादाब की गेंद पर लगातार 2 चौके लगाए, पहले स्वीप शॉट से 4 रन बटोरे फिर एक्सट्रा कवर की दिशा में चौका जड़ा
श्रीलंका को आखिरी 10 ओवर में जीत के लिए 83 रन बनाने हैं
चौका, तरंगा का एक और अच्छा शॉट, धीमी गति की गेंद थी जिसे तरंगा ने एक्सट्रा कवर के ऊपर से खेल दिया
शादाब खान की वापसी, कुछ समय पहले ही पाकिस्तान के कोच शादाब को गेंदबाजी ना दिए जाने से नाराज दिख रहे थे
तरंगा ने अपने हाथ खोलने शुरू कर दिए हैं, अब देखना दिलचस्प होगा कि वह कहां तक जा पाते हैं
श्रीलंका की आखिरी उम्मीद अब बस तरंगा ही बचे हैं, अगर पाकिस्तान उनका विकेट ले लेता है तो मैच उसकी पकड़ में आ जाएगा
तरंगा का अर्धशतक, वनडे करियर का 35वां अर्धशतक, काफी जुझारु पारी
इस मैच में श्रीलंका के बल्लेबाजों ने खराब प्रदर्शन किया है, अगर वह थोड़ी भी संभल कर बल्लेबाजी कर लेते तो उनकीं ये स्थिति नहीं होती, वहीं पाकिस्तान के गेंंदबाजों की जितनी तारीफ की जाए कम है
आउट, श्रीलंका का 7वां विकेट गिरा, धनजंया क्लीन बोल्ड हुए, गेंदबाज वही शादाब खान, गुगली थी जिसे बल्लेबाज पढ़ नहीं पाया
आउट, श्रीलंका का छठा विकेट गिरा, हफीज ने तिसारा परेरा को स्लिप में कैच आउट करवाया, बाबर आजम का अच्छा कैच
आउट, श्रीलंका का 5वां विकेट गिरा, शादाब ने सिरिवर्धने को स्लिप में कैच आउट करवाया, अच्छी गेंदबाजी, मुश्किल में श्रीलंका की पारी
आउट, श्रीलंका का चौथा विकेट गिरा, चांडीमल क्लीन बोल्ड, शादाब की शानदार गेंद
लेग स्पिनर शादाब खान गेंदबाजी के लिए आए हैं