live
S M L

LIVE Cricket Score IPL 2018, CSK vs DD at PUNE: चेन्नई सुपर किंग्स ने 13 रन से जीत दर्ज की

दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया

| April 30, 2018, 11:44 PM IST

FP Staff

0
198 / 5 Overs20.0 R/R9.9 Fours15 Sixes11 Extras8

Match Status: Match Ended

Match Result: Chennai Super Kings beat Delhi Daredevils by 13 runs

Batsman Status R B 4s 6s
Vijay Shankar 54 31 1 5
Rahul Tewatia 3 4 0 0

हाइलाइट

Apr 30, 2018

  • 23:41(IST)

    शेन वॉटसन (78) और अंत में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 51) की तेज तर्रार पारी के दम पर सोमवार को अपने दूसरे घर महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में खेल रही चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स के सामने 212 रनों की विशाल चुनौती रखी. जवाब में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 198 रन बनाए. उसकी ओर से विजय शंकर ने नाबाद 54 और ऋषभ पंत ने 79 रन बनाए. राहुल तेवतिया तीन पर नाबाद पवेलियन लौटे

  • 23:38(IST)
  • 23:37(IST)

    दूसरी गेंद पर एक रन आया. दो गेंद पर 16 रन. पांचवीं गेंद पर फिर सिंगल आया. आखिरी गेंद पर एक रन और मिला, दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 198 रन बनाए. चेन्नई सुपर किंग्स ने 13 रन से जीत दर्ज की

  • 23:33(IST)

    तीसरी गेंद पर दो रन आए. चेन्नई सुपर किंग्स को राहत मिली, तीन गेंद पर 17 रन

  • 23:32(IST)

    लुंगी एंगिडी (19.2 ओवर) पर विजय शंकर ने एक और छक्का जड़ दिया और अर्धशतक पूरा किया. इसके साथ ही विजय शंकर ने अर्धशतक पूरा किया. ये उनका इस सीजन में दूसरा पचासा है

  • 23:30(IST)

    ड्वेन ब्रावो के इस ओवर की अंतिम गेंद पर विजय शंकर ने एक और छक्का जड़ दिया. 6 गेंदों पर 28 रन चाहिए दिल्ली डेयरडेविल्स को

  • 23:28(IST)

    विजय शंकर ने ड्वेन ब्रावो (18.3  और 18.4 ओवर) पर पहला छक्का लगाया और अगली ही गेंद पर फिर छक्का लगा दिया

  • 23:26(IST)

    राहुल तेवतिया आए हैं विजय शंकर का साथ देने के लिए. 12 गेंदों पर 49 रन की दरकार

  • 23:23(IST)

    लुंगी एंगिडी ने ऋषभ पंत को ज्यादा धूम धड़ाके का मौका नहीं दिया और 18वें ओवर की चौथी गेंद पर रवींद्र जडेजा से लपकवा दिया. ऋषभ पंत ने 45 गेंदों पर 79 रन बनाए

  • 23:20(IST)

    लुंगी एंगिडी (17.2 ओवर) पर ऋषभ पंत ने जोरदार चौका लगाया

  • 23:19(IST)

    दिल्ली डेयरडेविल्स ने 17 ओवर में चार विकेट पर 157 रन बनाए. उसे जीत के लिए 18 गेंदों पर 55 रन चाहिए.

  • 23:14(IST)

    ऋषभ पंत ने ड्वेन ब्रावो (16.3 ओवर) पर गिरते हुए चौका लगाया

  • 23:13(IST)

    ऋषभ पंत इसके बाद भी नहीं रुके. पहले उन्होंने चौका और फिर छक्का लगाया. केएम आसिफ ने 16वें ओवर में 18 रन दिए

  • 23:10(IST)

    केएम आसिफ (15.3 ओवर) पर ऋषभ पंत ने छक्के के लिए प्रयास किया, लेकिन चार रन मिले. इसके साथ ही ऋषभ पंत ने अर्धशतक पूरा किया. ये उनका इस सीजन में दूसरा पचासा है

  • 23:05(IST)

    दिल्ली डेयरडेविल्स ने 15 ओवर में चार विकेट पर 128 रन बनाए. उसे जीत के लिए 30 गेंदों पर 84 रन चाहिए. निश्चित तौर पर कठिन लक्ष्य. देखते हैं क्या ये बन पाएगा?

  • 23:01(IST)

    ड्वेन ब्रावो (14.2 ओवर) पर विजय शंकर ने लांग ऑन पर शानदार छक्का लगाया

  • 22:57(IST)

    विजय शंकर ने हरभजन सिंह (13.4 ओवर) पर फाइन लेग पर चौका लगाया

  • 22:56(IST)

    13 ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर हुआ चार विकेट पर 104 रन. 14वें ओवर में फिर आए हैं हरभजन सिंह. दूसरी गेंद को ऋषभ पंत ने छक्के के लिए लांग ऑन पर भेज दिया

  • 22:48(IST)

    ऋषभ पंत ने रवींद्र जडेजा (10.6 ओवर) पर सीधा शॉट लगाया जो छह रन के लिए स्टैंड में चला गया. ऋषभ पंत ने स्टेप आउट किया और गेंद को सीधे बल्ले से उड़ाया

  • 22:44(IST)

    विजय शंकर आए हैं ग्लेन मैक्सवेल की जगह. हरभजन सिंह कर रहे हैं दसवां ओवर. दस ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर हुआ चार विकेट पर 78 रन

  • 22:39(IST)

    लेकिन रवींद्र जडेजा ने अगली गेंद पर लेंथ बदलते हुए ग्लेन मैक्सवेल को चलता कर दिया. ग्लेन मैक्सवेल ने छह रन बनाए. रवींद्र जडेजा ने उन्हें बोल्ड किया. दिल्ली डेयरडेविल्स को चौथा झटका 74 रन पर लगा

  • 22:37(IST)

    रवींद्र जडेजा (8.4 ओवर) पर ग्लेन मैक्सवेल ने चौका लगाया

  • 22:34(IST)

    ग्लेन मैक्सवेल आए हैं नए बल्लेबाज, हरभजन सिंह कर रहे हैं गेंदबाजी

  • 22:31(IST)

    दिल्ली डेयरडेविल्स को बड़ा झटका. श्रेयस अय्यर 13 रन बनाकर रन आउट हो गए. तीसरा विकेट गंवाया 64 रन पर

  • 22:29(IST)

    रवींद्र जडेजा आए हैं सातवें ओवर में. दिल्ली डेयरडेविल्स ने छह ओवर में दो विकेट पर 59 रन बनाए

  • 22:27(IST)

    ऋषभ पंत ने आते ही शेन वॉटसन पर मिड विकेट पर छक्का लगाया और अगली गेंद पर चौका जड़कर अपनी पारी का शानदार आगाज किया

  • 22:24(IST)

    केएम आसिफ ने लगातार पिटाई के बाद भी हिम्मत नहीं खोयी और (4.6 ओवर) अंतिम गेंद पर कॉलिन मनरो को आउट करा दिया. उनका कैच कर्ण शर्मा ने लपका. कॉलिन मनरो ने 16 गेंदों पर 26 रन बनाए

  • 22:22(IST)

    केएम आसिफ (4.5 ओवर) पर कॉलिन मनरो ने छक्का लगायालगातार तीन बाउंड्री लगाईं कॉलिन मनरो ने. 

  • 22:20(IST)

    केएम आसिफ (4.3 ओवर) पर कॉलिन मनरो ने चौका लगाया. लेकिन अगली गेंद पर फिर चौका जड़ दिया

  • 22:09(IST)

    पृथ्वी शॉ ने केएम आसिफ पर दो चौके लगाए, लेकिन उसी ओवर में कैच देकर आउट हुए. गेंद थोड़ी ऊपर आई थी जिस पर रवींद्र जडेजा ने कोई गलती नहीं की. पृथ्वी शॉ ने 9 रन बनाए. दिल्ली डेयरडेविल्स ने पहला विकेट 10 रन पर गंवाया. श्रेयस अय्यर आए हैं पहला विकेट गिरने के बाद

LIVE Cricket Score IPL 2018, CSK vs DD at PUNE:  चेन्नई सुपर किंग्स ने 13 रन से जीत दर्ज की

लेटेस्ट अपडेट-11 शेन वॉटसन (78) और अंत में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 51) की तेज तर्रार पारी के दम पर सोमवार को अपने दूसरे घर महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में खेल रही चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स के सामने 212 रनों की विशाल चुनौती रखी. जवाब में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 198 रन बनाए. उसकी ओर से विजय शंकर ने नाबाद 54 और ऋषभ पंत ने 79 रन बनाए. राहुल तेवतिया तीन पर नाबाद पवेलियन लौटे

लेटेस्ट अपडेट-10  रवींद्र जडेजा (8.4 ओवर) पर ग्लेन मैक्सवेल ने चौका लगाया. लेकिन रवींद्र जडेजा ने अगली गेंद पर लेंथ बदलते हुए ग्लेन मैक्सवेल को चलता कर दिया. ग्लेन मैक्सवेल ने छह रन बनाए. रवींद्र जडेजा ने उन्हें बोल्ड किया. दिल्ली डेयरडेविल्स को चौथा झटका 74 रन पर लगा

लेटेस्ट अपडेट-9  पृथ्वी शॉ ने केएम आसिफ पर दो चौके लगाए, लेकिन उसी ओवर में कैच देकर आउट हुए. गेंद थोड़ी ऊपर आई थी जिस पर रवींद्र जडेजा ने कोई गलती नहीं की. पृथ्वी शॉ ने 9 रन बनाए. दिल्ली डेयरडेविल्स ने पहला विकेट 10 रन पर गंवाया. श्रेयस अय्यर आए हैं पहला विकेट गिरने के बाद

लेटेस्ट अपडेट-8 आखिरी गेंद पर धोनी ने दो रन जोड़े और इसी के साथ चेन्‍न्‍ई ने चार विकेट के नुकसान पर 211 रन का मजबूत स्‍कोर खड़ा कर दिया है. धोनी ने नाबाद 51 रन की पारी खेलकर आईपीएल के इस सीजन में अपना तीसरा अर्धशतक जड़ा. ओवर की पांचवीं गेंद पर बोल्‍ट की गेंद पर धोनी ने रन लिया, लेकिन यहां रायडू रन आउट हो गए.

लेटेस्ट अपडेट-7 यहां आवेश खान के 19वें ओवर की पहली गेंद पर दिल्‍ली के पास धोनी को वापस भेजने का मौका था, लेकिन यहां धोनी को जीवनदान मिल गया. धोनी ने शॉट खेला और डीप मिड विकेट पर मौजूद कॉलिन मुनरो के हाथ से गेंद फिसल गई. अब देखना होगा कि दिल्‍ली को इस मौके का परिणाम भुगतना होगा

लेटेस्ट अपडेट-6 क्रीज पर सेट शेन वॉटसन को वापस पैवेलियन भेजने में अमित मिश्रा सफल रहे, मिश्रा की गेंद को वॉटसन ने लॉन्‍ग ऑफ पर खेला और वहां मौजूद प्‍लंकेट के पास गलती का कोई मौका नहीं था, गेंद को लपका और यहां मिश्रा ने वॉटसन शो 78 रन पर खत्‍म किया.

लेटेस्ट अपडेट-5 रैना 50वीं बार किसी स्‍पिनर द्वारा आउट हुए और आईपीएल में 50  स्‍पिनर द्वारा आउट होने के मामले में रैना रॉबिन उथप्‍पा के बाद दूसरे खिलाड़ी भी बन गए हैं, 19 बार ऑफ स्‍पिनर, 19 बार लेग स्‍पिनर, 11 बार स्‍लो लेफ्ट आर्म स्‍पिनर और एक बार चाइनामैन द्वारा रैना आउट हुए हैं.

लेटेस्ट अपडेट-4 12वें ओवर की पहली गेंद पर मैक्‍सवेल ने रैना को वापस पैवेलियन भेजा, रैना मैक्‍सवेल की गेंद को समझ नहीं पाए और अपनी पारी की दूसरी ही गेंद पर बोल्‍ड हो गए, मजबूत शुरुआत के बाद चेन्‍नई को बड़ा झटका लगा.

लेटेस्ट अपडेट-3 विजय शंकर की गेंद पर प्‍लेसी बड़ा शॉट खेलना चाहते थे और लॉन्‍ग ऑन के उपर से गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन रोप के पास साउदी मौजूद थे, जिन्‍होंने बिना कोई गलती किए शानदार कैच लपका.

लेटेस्ट अपडेट-2 लियम प्लंकेट को फिर लाया गया, लेकिन शेन वॉटसन ने (6.3 ओवर) लांग ऑफ पर छक्का लगाया, लेकिन मामला यही नहीं रुका, अगली गेंद पर फिर छक्का लगाया. सात ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर हुआ 71 रन बिना किसी नुकसान के. शेन वॉटसन ने 21 गेंदों पर 45 रन पूरे कर लिए हैं

लेटेस्ट अपडेट-1 शनिवार को मिली हार के बावजूद चेन्नई की नजरें लीग में अपना विजय अभियान जारी रखने पर होगी. टीम के अधिकतर बल्लेबाज अंबाती रायुडू, शेन वॉटसन,  ड्वेन ब्रावो और कप्तान धोनी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. रायुडू के सात मैचों में अब 329 रन हो गए हैं, जबकि धोनी और वॉटसन के क्रमश: 235 और 203 रन हैं. टीम में किसी भी स्कोर का बचाव करने और किसी भी लक्ष्य का बचाव की क्षमता है

 

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi