live
S M L

IPL 2018 highlights, DD vs KXIP at Mohali : किंग्स इलेवन पंजाब ने दर्ज की छह विकेट से जीत

दिल्ली डेयरडेविल्स बनाए थे 166 रन, पंजाब ने चार विकेट पर 167 रन बनाकर जीत हासिल की

| April 08, 2018, 07:32 PM IST

FP Staff

0
167 / 4 Overs18.5 R/R8.86 Fours16 Sixes7 Extras1

Match Status: Match Ended

Match Result: Kings XI Punjab beat Delhi Daredevils by 6 wickets

Batsman Status R B 4s 6s
David Miller 24 23 1 0
Marcus Stoinis 22 15 2 0

हाइलाइट

Apr 8, 2018

  • 19:29(IST)
  • 19:28(IST)

    पांचवीं गेंद पर मार्कस स्टोइनिस ने एक रन बनाकर पंजाब को छह विकेट से जीत दिला दी.  किंग्स इलेवन पंजाब का पहला मैच, पहली जीत, शानदार शुरुआत मार्कस स्टोइनिस 22 और डेविड मिलर 24 रन पर नाबाद रहे. सात गेंदें शेथ रहते जीत दर्ज की

  • 19:24(IST)

    ट्रेंट बोल्ट कर रहे हैं 19वां ओवर. किंग्स इलेवन पंजाब को (18.2 ओवर) में फ्री हिट मिला. तीसरी गेंद पर एक रन लिया. चौथी गेंद पर  मार्कस स्टोइनिस ने चौका लगाकर स्कोर बराबर कर दिया.

  • 19:21(IST)

    18वें ओवर की शुरुआत, किंग्स इलेवन पंजाब को चाहिए सिर्फ 15 रन. क्रिस मॉरिस को सौंपी है गौतम गंभीर ने. पहली गेंद की गति कम थी. दूसरी पर भी वैसा ही हुआ. तीसरी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस ने एक रन लिया. चौथी गेंद पर मिलर ने भी एक रन लिया. पांचवीं गेंद पर स्टोइनिस ने एक रन और जोड़ा. मिलर ने आखिरी गेंद पर दो लिया. 18 ओवर के बाद स्कोर चार विकेट पर 157 रन. 12 गेंदों पर 10 रन चाहिए

  • 19:13(IST)

    राहुल तेवतिया कर रहे हैं 17वां ओवर. मार्कस स्टोइनिस और डेविड मिलर क्रीज पर हैं. दोनों पर बड़ी जिम्मेदारी. केएल राहुल और करुण नायर ने टीम के लिए जो किया है इनको उसे बनाए रखना होगा. मार्कस स्टोइनिस ने पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर जीत की ओर अपनी टीम को बढ़ाया

  • 19:09(IST)

    मार्कस स्टोइनिस आए हैं करुण नायर की जगह. किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 16 ओवर के बाद चार विकेट पर 141 रन हो गया है

  • 19:05(IST)

    करुण नायर ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने 32 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के लगाए, लेकिन अगली गेंद पर डेनियल की गेंद पर ट्रेंट बोल्ट को कैच दे बैठे. किंग्स इलेवन पंजाब का चौथा विकेट 138 रन पर गिरा

  • 19:02(IST)

    15वें ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर है तीन विकेट पर 132 रन. अमित मिश्रा का किफायती ओवर, केवल छह दिए

  • 18:59(IST)

    14वें ओवर में पंजाब को केवल पांच रन मिले. राहुल तेवतिया कर रहे थे ये ओवर. खेल धीमा हो गया है, जो पंजाब के लिए अच्छा नहीं. उसे चाहिए कि पर्याप्त गेंद रहते ही वो लक्ष्य हासिल कर ले, खेल को केवल विकेट ही बदल सकता है

  • 18:54(IST)

    13वां ओवर अमित मिश्रा कर रहे हैं. काफी संतुलित गेंदबाजी कर रहे हैं. इस टीम को आक्रामक गेंदबाजी और फील्डिंग की जरूरत है. इस ओवर में अमित मिश्रा ने सिर्फ छह रन दिए

  • 18:50(IST)

    11 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब ने तीन विकेट पर 109 रन बना लिए. मैच पूरी तरह से पंजाब की गिरफ्त में है. दिल्ली को अब लग रहा होगा कि उसने शायद रन कम बनाए हैं. 12वें ओवर में छह रन आए. स्कोर हो गया 115 रन पर तीन विकेट

  • 18:41(IST)

    स्ट्रेटैजिक टाइम आउट के बाद राहुल तेवतिया आए हैं. उन्होंने आते ही युवराज सिंह को चलता कर दिल्ली को जश्न मनाने का मौका दिया. युवराज सिंह ने 12 रन बनाए. किंग्स इलेवन पंजाब ने 97 रन पर तीसरा विकेट गंवा दिया. नए बल्लेबाज हैं डेविड मिलर

  • 18:38(IST)

    किंग्स इलेवन पंजाब को 11 ओवर में 70 रन चाहिए. उसकी बल्लेबाजी सही ट्रैक पर दिखाई दे रही है. दिल्ली के लिए ये मैच बचाना बहुत मुश्किल दिख रहा है

  • 18:36(IST)

    नौवें ओवर में गेंद शमी के हाथों में है. करुण नायर ने तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर लगातार चौके लगाकर चौके की हैट्रिक लगाई. शमी ने 14 रन दिए. किंग्स इलेवन पंजाब ने नौ ओवर के बाद दो विकेट पर 97 रन बना लिए हैं

  • 18:31(IST)

    युवराज सिंह और करुण नायर बिना किसी दबाव के खेल रहे हैं. सारा दबाव तो केएल राहुल ने खत्म कर दिया. अब किंग्स इलेवन पंजाब का काम काफी आसान हो गया है. आठ ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब ने दो विकेट पर 84 रन बनाए

  • 18:27(IST)

    सात ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब ने दो विकेट पर 80 रन बना लिए

  • 18:24(IST)

    पावरप्ले में किंग्स इलेवन पंजाब ने दो विकेट पर 73 रन बनाए. उसे 14 ओवर में 94 रन बनाने हैं. डेयरडेविल्स को लगातार विकेट निकालने होंगे

  • 18:22(IST)

    5 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब - 64-2 (युवराज सिंह 06, करुण नायर 00)

  • 18:19(IST)

    दिल्ली को बड़ी सफलता. केएल राहुल पवेलियन लौटे. उन्हें बोल्ट की गेंद पर शमी ने लपका. केएल राहुल ने 51 रन बनाए. 16 गेंदों पर छह चौके और चार छक्के लगाए. पंजाब ने दूसरा विकेट 64 रन पर गंवाया

  • 18:17(IST)

    नए बल्लेबाज युवराज सिंह आए हैं. शुरुआती सीजन में पंजाब के लिए खेलने के बाद युवराज किंग्स इलेवन में वापस आए हैं. आते ही क्रिस मॉरिस पर चौका लगाकर क्लास दिखाया

  • 18:12(IST)

    केएल राहुल को रोकना बहुत मुश्किल. लेकिन दूसरे छोर पर मयंक अग्रवाल क्रिस मॉरिस ने शमी के हाथों लपकवा दिया. मयंक अग्रवाल ने पांच गेंदों पर सात रन बनाए. पहला विकेट 58 रन पर गिरा, 3.2 ओवर में.

  • 18:09(IST)

    ट्रेंट बोल्ट के पीटने के बाद अमित मिश्रा आए हैं. लेकिन केएल राहुल रुकने वाले कहां थे. लगातार ठुकाई करते हुए 14 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया. ये आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक है

  • 18:09(IST)

    दूसरे ओवर में मोहम्मद शमी आए हैं. वह पत्नी हसीन जहां से विवाद के बाद खेलने उतरे हैं. जाहिर है उससे उबरने का दबाव होगा. केएल राहुल ने तीसरी गेंद पर छक्का लगाकर शमी की लय बिगाड़ने की कोशिश की. अगली गेंद पर फिर चौका लगाया. शमी ने 12 रन दिए. किंग्स इलेवन पंजाब ने दो ओवर में बिना विकेट खोए 28 रन बना लिए हैं

  • 18:00(IST)

    केएल राहुल ने चौथी गेंद पर छक्का लगाया. अगली दो गेंदों पर भी केएल राहुल ने चौके लगाकर दिल्ली को शानदार शुरुआत दिलाई. ट्रेंट बोल्ट ने इस ओवर में 16 रन दिए. काफी महंगा ओवर

  • 17:58(IST)

    किंग्स इलेवन पंजाब की बल्लेबाजी शुरू. केएल राहुल और मयंक अग्रवाल आए हैं बल्लेबाजी के लिए. ट्रेंट बोल्ट डाल रहे हैं पहला ओवर

  • 17:45(IST)
  • 17:45(IST)

    डेनिएल क्रिश्चियन ने 13 गेंदों पर 13 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में एक छक्का भी लगाया. क्रिस मॉरिस 27 रन पर नाबाद रहे. क्रिस मॉरिस ने 16 गेंदें खेली, एक चौका और एक छक्का लगाया

  • 17:41(IST)

    पारी का आखिरी ओवर. मोहित शर्मा डाल रहे हैं ये ओवर. पहली तीन गेंदों पर केवल चार आए हैं. चौथी गेंद पर क्रिस मॉरिस ने चौका जड़ दिया. दो गेंदें शेष. पांचवीं गेंद पर अच्छी फील्डिंग. चौका बचाया, लेकिन तीन रन दौड़ कर ले लिए बल्लेबाजों ने. आखिरी गेंद पर मोहित ने डेनिएल क्रिश्चियन को बोल्ड कर दिया. दिल्ली ने सात विकेट पर 166 रन बनाए

  • 17:36(IST)

    दिल्ली ने 18 ओवर में छह विकेट पर 144 रन बनाए. अगले दो ओवर काफी अहम. कोशिश होगी ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की. टाई (18.6) पर डेनिएल क्रिश्चियन ने छक्का लगाकर रन गति तेज करने की कोशिश की

  • 17:31(IST)

    एक बार फिर मिस्ट्री स्पिनर मुजीब उर रहमान आए हैं. उनकी आईपीएल में शुरुआत शानदार रही है. बल्लेबाजों को चकमा दे रहे हैं. इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे युवा खिलाड़ी हैं. मुजीब उर रहमान का पहला स्पैल खत्म. उन्होंने चार ओवर में 28 रन देकर दो विकेट लिए. बेहतरीन शुरुआत

IPL 2018 highlights, DD vs KXIP at Mohali :  किंग्स इलेवन पंजाब ने दर्ज की छह विकेट से जीत

आईपीएल के 11वें सीजन के दूसरे दिन दो मुकाबले खेल जाएंगे. पहले मुकाबले में लीग की ऐसी दो टीमें आमने सामने हैं जो आज तक खिताब नहीं जीत पाई है. मुकाबला होगा दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच. एक और जहां दिल्ली की टीम अपने नए कप्तान गौतम गंभीर की कप्तानी में उतरेगी वहीं पंजाब अपमे घरेलू मैदान पर लीग की शुरुआत करेगी.

किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल की ऐसी टीम है, जो क्रिकेट की इस प्रतिष्ठित लीग से जुड़ी तो शुरुआत से है पर कभी खिताब नहीं जीत सकी है. यही नहीं वह सिर्फ दो बार ही अच्छा प्रदर्शन कर सकी है. उसने 2008 के पहले सत्र में सेमीफाइनल तक चुनौती पेश की थी और फिर 2014 में प्लेऑफ में स्थान बनाने में सफल रही और फिर फाइनल खेला. पूर्व में इस टीम की कमजोरी भारतीय खिलाड़ियों को खरीदने में समझदारी नहीं दिखाना रहा है

दिल्ली डेयरडेविल्स आईपीएल में पहले सत्र से ही भाग लेती रही है. लेकिन यह इसका दुर्भाग्य है कि कभी चैंपियन नहीं बन सकी है. वह शुरुआती दो साल यानी 2008 और 2009 में सेमीफाइनल तक और 2012 में प्लेऑफ में खेलने के अलावा वह कुछ खास नहीं कर सकी है. लेकिन अपनी सात साल की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स की किस्मत संभालने वाले कप्तान गौतम गंभीर के आने से लगने लगा है कि इस बार दिल्ली डेयरडेविल्स की किस्मत भी बदल सकती है और उसके नाम के आगे चैंपियन शब्द जुड़ सकता है.

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi