live
S M L

IPL 2018 Highlights, KKR vs CSK at Chennai : रवींद्र जडेजा ने छक्के लगाकर सुपर किंग्स को दिलाई जीत

आंद्रे रसेल ने नाबाद 88 रन बनाए, 11 छक्के लगाए वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ने

| April 11, 2018, 12:07 AM IST

FP Staff

0
205 / 5 Overs19.5 R/R10.33 Fours9 Sixes14 Extras7

Match Status: Match Ended

Match Result: Chennai Super Kings beat Kolkata Knight Riders by 5 wickets

Batsman Status R B 4s 6s
Ravindra Jadeja 11 7 0 1
Dwayne Bravo 11 5 0 1

हाइलाइट

Apr 11, 2018

  • 00:36(IST)
  • 00:02(IST)

    चेन्नई सुपर किंग्स  ने 19.5 ओवर में पांच विकेट पर 205 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की. रवींद्र जडेजा 11 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने सात गेंदें खेलीं और एक छक्का लगाया वो भी मैच विजयी. डवेन ब्रावो पांच गेंद पर 11 रन बनाकर नाबाद रहे. चेन्नई सुपर किंग्स की ये लगातार दूसरी जीत है. मुंबई इंडियंस को भी पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए रोमांचक परिस्थितियों में पराजित किया था.

  • 23:57(IST)

    रवींद्र जडेजा ने पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट से जीत दिला दी. हीरो बनकर निकले रवींद्र जडेजा

  • 23:54(IST)

     दो गेंद रह गई हैं. जीत चार रन दूर है

  • 23:53(IST)

    तीन गेंदों पर पांच रन चाहिए. ब्रावो स्ट्राइक पर हैं

  • 23:50(IST)

    ब्रावो ने विनय कुमार की पहली फुलट़ॉस गेंद पर एक हाथ से छक्का लगाया. अब 11 रन चाहिए

  • 23:48(IST)

    छह गेंद पर 17 रन की जरूरत है. सैम बिलिंग्स के बाद ब्रावो आए हैं, पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के हीरो. सबकी सांसें थमी हुई हैं. विनय कुमार आए हैं आखिरी ओवर में

  • 23:45(IST)

    टॉम कुरेन ने  सैम बिलिंग्स को आउट कर चेन्नई सुपर किंग्स को करारा झटका दिया. सैम बिलिंग्स ने 23 गेंदों पर 56 रन बनाए. सुपर किंग्स को ऐठ गेंदों पर 19 रन बनाने हैं

  • 23:43(IST)

    चेन्नई सुपर किंग्स को 12 गेंदों पर 27 रन चाहिए. यही स्थिति मुंबई इंडियंस के खिलाफ थी. उस मैच में क्या हुआ सब जानते हैं. सैम बिलिंग्स के 50 रन पूरे हो गए हैं. सैम बिलिंग्स की पारी भी याद रहेगी. बशर्ते टीम को जीत मिल जाए

  • 23:39(IST)

    सैम बिलिंग्स ने आंद्रे रसेल (17.4 ओवर) पर एक और छक्का जड़कर चेन्नई सुपर किंग्स को मुकाबले में बनाए रखा

  • 23:38(IST)

    आंद्रे रसेल (17.3 ओवर) पर सैम बिलिंग्स ने रिवर्स शॉट लगाया, जो छक्के के लिए गया

  • 23:32(IST)

    पीयूष चावला आए हैं 17वें ओवर में. माहौल में तनाव तारी है. देखते हैं कि क्या होता है. अरे यो क्या महेंद्र सिंह धोनी विकेट के पीछे कैच हो गए. उन्होंने 25 रन बनाए.  चेन्नई सुपर किंग्स ने चौथा विकेट 155 रन पर खोया

  • 23:26(IST)

    सुनील नरेन के 16वें ओवर में सात रन आए. चेन्नई सुपर किंग्स को 24 गेंदों पर 51 रन चाहिए

  • 23:23(IST)

     सैम बिलिंग्स ने 15वें ओवर में टॉम कुरेन पर तीसरी और छठी गेंद पर छक्का लगाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया. इस ओवर में 17 रन आए. सैम बिलिंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को मैच में बनाए रखने का काम कर रहे हैं.

  • 23:16(IST)

    चेन्नई सुपर किंग्स को अब 56 गेंदों पर 75 रन की दरकार है

  • 23:15(IST)

    कुलदीप यादव (13.4) की अगली गेंद पर धोनी ने खड़े खड़े शॉट खेला और गेंद आसमान में समा गई.

  • 23:13(IST)

    कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब रंग में आते दिख रहे हैं.  कुलदीप यादव (13.3) की तीसरी गेंद पर चौका लगाया. वह इस गेंद पर आगे निकले और गेंद सनसनाती हुई बाउंड्री के पार

  • 23:11(IST)

    सैम बिलिंग्स ने पीयूष चावला की तीसरी गेंद (12.3 ओवर) पर चौका लगाकर चेन्नई सुपर किंग्स की उम्मीदें बनाए रखने का काम कर रहे हैं. 13 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर तीन पर 112 रन हो गया है

  • 23:03(IST)

    सुरेश रैना रन बनाने के लिए ज्यादा उतावले हो रहे थे. उसी का खामियजा भुगता. नरेन पर छक्का लगाने गए थे, लेकिन विनय कुमार ने लपक लिया. सुरेश रैना ने 14 रन बनाए. तीसरा विकेट 101 रन पर गिरा

  • 22:58(IST)

    लेकिन कुलदीप यादव (10.6) के उसी ओवर में सुरेश रैना ने सीधा छक्का लगाकर पहली की गई गलती को सुधारने का काम किया. इसी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के 100 रन पूरे हो गए

  • 22:56(IST)

    कुलदीप यादव (10.1 ओवर) की पहली गेंद पर सुरेश रैना ने छक्के के लिए प्रयास किया. गेंद खड़ी हो गई, लेकिन टॉम कुरेन उसे कैच में नहीं बदल सके. कोलकाता नाइट राइडर्स ने सुनहरा मौका खो दिया

  • 22:54(IST)

    10 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के दो विकेट पर 90 रन हो गए है. 28 गेंद हो गई हैं कोई चौका नहीं लगा है. बल्लेबाजों को कुछ करना होगा

  • 22:48(IST)

    अंबाती रायडू ने 26 गेंदों पर 39 रन बनाए. कुलदीप यादव ने तीसरी गेंद पर कोलकाता नाइट राइडर्स को राहत सी सांस लेने का मौका दिया. अंबाती रायडू ने तीन चौके और दो छक्के लगाए. ये विकेट 85 रन पर गिरा. उनके स्थान पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आए हैं

  • 22:45(IST)

    कुलदीप यादव ने आते ही कोलकाता नाइट राइडर्स को जश्न मनाने का मौका दिया. कुलदीप यादव ने जमे हुए अंबाती रायडू को पवेलियन भेजा

  • 22:42(IST)

    अब दूसरे छोर से कुलदीप यादव आ गए हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स को विकेट की तलाश है. उनकेपहले ओवर से तय होगा कि वो आगे मैच में क्या होगा

  • 22:40(IST)

    कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब अपने ट्रंप कार्ड का इस्तेमाल किया है. सुनील नरेन आए हैं आक्रमण पर. उनके सामने रैना हैं. दिलचस्प बात ये है कि सुनील नरेन ने अभी तक रैना को कभी आउट नहीं किया है. 8 ओवर के बाद स्कोर हो गया एक पर 83, किफायती ओवर

  • 22:38(IST)

    सातवें ओवर में आंद्रे रसेल ने सिर्फ चार रन दिए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के एक विकेट पर 79 रन हो गए हैं

  • 22:34(IST)

    सुरेश रैना आए हैं शेन वॉटसन के आउट होने के बाद. रैना पर बड़ी जिम्मेदारी है. शेन वॉटसन ने पारी की नींव तो रख दी है, लेकिन अभी लंबा रास्ता तय करना है. गेंद बदलने के कारण कुछ समय का खेल रुका रहा. सातवें ओवर में आंद्रे रसेल फिर आए हैं

  • 22:26(IST)

    टॉम कुरेन ने शेन वॉटसन को आउट कर चेन्नई सुपर किंग्स को पहला झटका दिया. शेन वॉटसन ने 42 रन बनाए. उन्होंने 19 गेंदें खेलीं और तीन चौके और तीन छक्के लगाए. पहला विकेट 5.5 ओवर में 75 रन पर गिरा

  • 22:23(IST)

    टॉम कुरेन की पहली गेंद (5.1 ओवर) पर शेन वॉटसन ने चौका और दूसरी पर छक्का लगाकर समां बांध दिया

IPL 2018 Highlights, KKR vs CSK at Chennai : रवींद्र जडेजा ने छक्के लगाकर सुपर किंग्स को दिलाई जीत

लेटेस्ट अपडेट- 8 चेन्नई सुपर किंग्स  ने 19.5 ओवर में पांच विकेट पर 205 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की. रवींद्र जडेजा 11 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने सात गेंदें खेलीं और एक छक्का लगाया वो भी मैच विजयी. डवेन ब्रावो पांच गेंद पर 11 रन बनाकर नाबाद रहे. चेन्नई सुपर किंग्स की ये लगातार दूसरी जीत है. मुंबई इंडियंस को भी पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए रोमांचक परिस्थितियों में पराजित किया था.

लेटेस्ट अपडेट- 7 अंबाती रायडू ने 26 गेंदों पर 39 रन बनाए. कुलदीप यादव ने तीसरी गेंद पर कोलकाता नाइट राइडर्स को राहत सी सांस लेने का मौका दिया. अंबाती रायडू ने तीन चौके और दो छक्के लगाए. ये विकेट 85 रन पर गिरा. उनके स्थान पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आए हैं

लेटेस्ट अपडेट- 6 सुरेश रैना आए हैं शेन वॉटसन के आउट होने के बाद. रैना पर बड़ी जिम्मेदारी है. शेन वॉटसन ने पारी की नींव तो रख दी है, लेकिन अभी लंबा रास्ता तय करना है. गेंद बदलने के कारण कुछ समय का खेल रुका रहा. सातवें ओवर में आंद्रे रसेल फिर आए हैं

लेटेस्ट अपडेट- 5 कमेंट्री कर रहे इरफान पठान ने जो पहले चेन्नई सुपर किंग्स को दावेदार बता रहे थे, अब कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा भारी बता रहे हैं. जी हां. 200 रन का टारगेट किसी भी टीम के लिए आसान नहीं है, चाहे वो अपने घर में खेल रही  चेन्नई सुपर किंग्स ही क्यों ना हो. उसके कुछ बल्लेबाजों को चमत्कारिक बल्लेबाजी करनी होगी

लेटेस्ट अपडेट- 4 चेन्नई सुपर किंग्स को 203 रन का लक्ष्य मिला है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में छह विकेट पर 202 रन बनाए. एक समय पांच विकेट 89 रन गंवाने के बाद आंद्रे रसेल ने नाबाद 88 रन बनाए. इसके लिए आंद्रे रसेल ने 36 गेंदों का सामना किया और 11 छक्के और एक चौका लगाया. टॉम कुरेन दो रन पर नाबाद रहे. चेन्नई सुपर किंग्स को अपने मैदान पर जीतने के लिए ऐसी ही करिश्माई पारी की जरूरत होगी

लेटेस्ट अपडेट- 3 दिनेश कार्तिक ने शेन वॉटसन पर पगबाधा होने से पहले 25 गेंदों पर 26 रन बनाए. उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया. उनके और आंद्रे रसेल के बीच छठे विकेट पर 76 रन की साझेदारी हुई. केकेआर ने दिनेश कार्तिक के विकेट 165 रन पर खोया

लेटेस्ट अपडेट- 2 तीसरा विकेट गिरने के बाद केकेआर भी संभल नहीं पाई थी कि उसे एक और झटका लग गया. शेन वॉटसन ने अगली गेंद नो डाली फिर अगली पर रॉबिन उथप्पा रन आउट हो गए. सुरेश रैना ने सीधा थ्रो कर आउट कर दिया. केकेआर ने चौथा विकेट एक रन और जोड़कर 81 रन पर गंवा दिया. रॉबिन उथप्पा ने 16 गेंदों पर 29 रन बनाए. उन्होंने तीन छक्के और दो चौके जड़े

लेटेस्ट अपडेट- 1 तीसरे ओवर में शेन वॉटसन आए हैं गेंदबाजी करने. क्रिस लिन ने पहली तो रॉबिन उथप्पा ने तीसरी और पांचवीं गेंद को चार रन के लिए भेजा. शेन वॉटसन ने इस ओवर में 13 रन दिए. तीन ओवर में स्कोर एक पर 34 रन हो गया है

लेटेस्ट अपडेट- चेन्नई के गेंदबाजों ने मुंबई को बड़ा स्कोर करने से रोक दिया था. कोलकाता के खिलाफ चेन्नई के गेंदबाजी आक्रमण की परीक्षा होगी, क्योंकि बेंगलोर के खिलाफ सुनील नरेन की 19 गेदों में 50 रनों की पारी के तूफान ने सभी को हैरान कर दिया. नीतीश राणा से भी चेन्नई के गेंदबाजों को बच कर रहना होगा. उन्होंने एबी डिविलियर्स और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों के विकेट लिए थे और नंबर चार पर आते हुए 25 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली थी.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मंगलवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में जोरदार धूम-धड़ाका देखने को मिलेगा, जब चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) आमने-सामने होंगे. इस मुकाबले को कोलकाता के नए कप्तान दिनेश कार्तिक और पुराने धुरंधर महेंद्र सिंह धोनी के बीच मुकाबले के तौर पर भी देखा जा रहा है. सीएसके ने आईपीएल में जीत के साथ वापसी करते हुए अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को रोचक मुकाबले में एक रन से मात दी थी. दिनेश कार्तिक के नेतृत्व में केकेआर ने अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को मात दी थी.

सीएसके को चाहिए होगी अच्छी शुरुआत

सीएसके को पहले मैच की कमियों से पार पाना होगा. मुंबई इंडियंस के खिलाफ उसका शीर्ष और मध्य क्रम लड़खड़ा गया था, लेकिन वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने उसे हार से बचा लिया. ब्रावो ने 30 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली और उनके बाद चोटिल केदार जाधव ने आखिरी ओवर में जरूरी सात रन बनाकर सीएसके को जीत दिलाई थी. उसके सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन और अंबाती रायडू पहले मैच में टीम को अच्छी शुरुआत देने में असफल रहे थे. सुरेश रैना और धौनी भी बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए थे.

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi