142 / 9 | Overs20.0 | R/R7.1 | Fours7 | Sixes7 | Extras9 |
Match Status: Match Ended
Match Result: Rising Pune Supergiant beat Mumbai Indians by 20 runs
Batsman | Status | R | B | 4s | 6s |
---|---|---|---|---|---|
Jasprit Bumrah | 16 | 11 | 0 | 1 | |
Lasith Malinga | 7 | 2 | 0 | 1 |
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के पहले क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजायंट आज वानखेडे स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी, वहीं हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा.
हारने वाली टीम क्वालीफायर-2 मुकाबले में इलिमिनेटर मैच जीतने वाली टीम से भिड़ेगी. इस संस्करण में मुंबई की बल्लेबाजी बेहद मजबूत रही है। वेस्टइंडीज के लेंडल सिमंस, काइरन पोलार्ड, पार्थिव पटेल, नितीश राणा और कप्तान रोहित शर्मा ने बताया है कि वह किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को धवस्त करने का दम रखते हैं.
वहीं, पांड्या बंधुओं हार्दिक और क्रुणाल ने हमेशा टीम की जरूरत को पूरा किया है. पिछले मैच में अंबाती रायडू ने अच्छी अर्धशतकीय पारी खेली थी. पुणे के खिलाफ रोहित उन्हें मौका दे सकते हैं.
वहीं गेंदबाजी में मुंबई के पास टी-20 के दो बड़े नाम लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह हैं. अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने अनुभव से टीम को फायदा पहुंचाया है. वहीं मिचेल मैक्लेनेघन भी असरदार साबित हुए हैं.
दूसरी तरफ पुणे को बेन स्टोक्स की कमी खलेगी. वह आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ने के लिए रवाना हो चुके हैं.
पुणे ने करो या मरो मुकाबले में पंजाब को शनिवार को 73 रनों पर ढेर कर प्ले ऑफ में प्रवेश किया. उसके लिए टूर्नामेंट में अब तक जयदेव उनाद्कट ने 21 और शार्दुल ठाकुर ने आठ विकेट लिए हैं. वहीं डेनियल क्रिस्टियन ने नौ विकेट लिए हैं. इमरान ताहिर के जाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जाम्पा से टीम को काफी उम्मीदे होंगी.
बल्लेबाजी में पुणे की टीम राहुल त्रिपाठी, अजिंक्य रहाणे, स्मिथ और मनोज तिवारी के ऊपरी क्रम पर निर्भर करेगी. महेंद्र सिंह धोनी के रूप में पुणे के पास अंत में एक शानदार फिनिशर भी मौजूद है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
May 16, 2017
इजाजत दीजिए, गुडनाइट
अब हम आपसे कल मिलेंगे. कल एलिमिनेटर खेला जाएगा सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच
पुणे सुपरजायंट टीम फाइनल में पहुंच गई है. अब वो रविवार को फाइनल खेलेगी.
छक्का.. मिड विकेट के ऊपर से.. लेकिन इससे इससे कोई फर्क नहीं. राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने मुकाबला 20 रन से जीत लिया है..
एक रन बुमरा ने लिया.. अब एक गेंद बाकी
यॉर्कर.. मलिंगा किसी तरह रोकने में कामयाब हुए... अब दो गेंद बाकी.. 28 रन दूर लक्ष्य से मुंबई
और ये आउट... नौवां विकेट गिरा... मैक्लेनेघन आउट.. अब लसिथ मलिंगा खेलने आ रहे हैं.
शर्दुल ठाकुर ओवर कर रहे हैं.. पहली दो गेंदों में एक रन बना है.. चार गेंद बाकी.. 29 रन की जरूरत
पिछले ओवर में नौ रन बने.. अब आखिरी ओवर शुरू हुआ है.. 30 रन की जरूरत
आउट.. कमाल का कैच... लेकिन ये छक्का है शायद.. रहाणे ने इशारा किया है कि शायद वो बाउंड्री को छू गए थे... मैक्लेनेघन का शॉट था.. रहाणे ने कैच किया.. इस बीच उनका पांव बाउंड्री पर लगा.. वो गिरे. इस बीच गेंद को वापस अंदर की तरफ उछाला... स्टीव स्मिथ अंदर थे.. उन्होंने कैच किया.. तो ये कमाल की फील्डिंग.. लेकिन छक्का नहीं रोक पाए रहाणे
उनाद्कट गेंदबाजी के लिए आए हैं.. पहली गेंद पर बुमरा ने एक रन लिया.. आस्किंग रेट 21 के करीब
एक रन आखिरी गेंद पर.. ओवर खत्म हुआ.. 13 रन बने इस ओवर में.. मुंबई का स्कोर आठ पर 124.. अब मुंबई को 12 गेंद में 39 रन की जरूरत
छक्का.. पुल किया बुमरा ने.. मिड विकेट बाउंड्री के बाहर गेंद... मुंबई इंडियंस का स्कोर 123 हो गया है..
एक और कैच छूटा.. हालांकि बेहद मुश्किल मामला था... पुल करने गए थे.. कैच भी छूटा और दो रन और बने.
जसप्रीत बुमरा ने दो रन लिए.. .आस्किंग रेट 19 पार कर गई है.
क्रिस्टियन गेंदबाजी कर रहे हैं.. और ये कैच छूट गया.. लॉन्ग ऑफ पर खेला था मैक्लेनेघन ने.. सीथा कैच.. पहले हाथ में.. फिर जमीन पर
पिछले ओवर में चार रन दिए उनाद्कट ने.. विकेट गिरा
आउट.. आठवां विकेट गिरा.. कर्ण शर्मा आउट हुए.. गेंद सीधी उठ गई थी.. धोनी ने आराम से कैच किया.. वो आमतौर पर कैच नहीं छोड़ते.. मुंबई का स्कोर 111
जयदेव उनाद्कट गेंदबाजी करने आए हैं.. पहली गेंद पर एक रन.. दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं
एक और शानदार ओवर खत्म हुआ है.. सिर्फ चार रन बने हैं इस ओवर में.. उसमें भी एक रन वाइड का था, जो वाइड जैसी नहीं लग रही थी.. मुंबई इंडियंस का स्कोर 107 रन..
कर्ण शर्मा और मैक्लेनेघन बल्लेबाजी कर रहे हैं.. पहली तीन गेंदों में वाइड सहित तीन रन बने हैं.
कर्ण शर्मा नए बल्लेबाज हैं.. क्रिस्टियन गेंदबाजी कर रहे हैं.. पहली गेंद वाइड.. हालांकि धोनी, गेंदबाज सभी इससे नाखुश हैं.
शर्दुल ठाकुर का ओवर खत्म हुआ है.. पांच रन दिए हैं उन्होंने... इस ओवर में उन्हें दो विकेट मिले
आउट... एक और विकेट गिरा मुंबई इंडियंस का.. .पार्थिव पटेल आउट हुए हैं.. शर्दुल ठाकुर को विकट मिला.. 52 रन बनाकर आउट हुए पार्थिव
खास बात ये है कि अभी तक ओस नहीं पड़ी है. ऐसे में पुणे के गेंदबाजों के लिए मुश्किल नहीं हुई है.
आउट.. क्रुणाल पांड्या आउट हुए हैं.. शर्दुल ठाकुर का 15वां ओवर चल रहा है.. तीसरी गेंद... मिड ऑफ के ऊपर से खेला.. लेकिन लॉन्ग ऑफ के ऊपर से नहीं.. क्रिस्टियन ने कैच किया.. 15 रन बनाए क्रुणाल ने