172 / 10 | Overs19.4 | R/R8.74 | Fours15 | Sixes8 | Extras6 |
Match Status: Match Ended
Match Result: Sunrisers Hyderabad beat Royal Challengers Bangalore by 35 runs
Batsman | Status | R | B | 4s | 6s |
---|---|---|---|---|---|
Aniket Choudhary | 6 | 2 | 0 | 1 |
आईपीएल का दसवां सीजन शुरू होने से पहले ही आरसीबी की टीम के कई अहम खिलाड़ी इंजरी के चलते टीम से बाहर हो गए. कप्तान विराट कोहली और विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स की गैर मौजूदगी में शेन वॉटसन कप्तानी का भार संभालेंगे.
इस सीजन बैंगलोर का पहला मैच है उस टीम के खिलाफ जिसने पिछले सीजन में इस टीम से उनका खिताब जीतने से महरूम किया था. इस सीजन के पहले मैच में बैंगलोर की भिड़ंत होगी पूर्व विजेता सनराइजर्स हैदराबाद से. हैदराबाद की तरफ से डेविड वॉर्नर की फिटनेस को लेकर समस्या जरूर है लेकिन उम्मीद पूरी है कि वह पहला मैच खेलेंगे.
आरसीबी की तरफ से कप्तान विराट कोहली और स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स चोटिल होने के कारण बुधवार को होने वाले मैच में नहीं खेलेंगे. कोहली कंधे की चोट की वजह से बाहर हैं जबकि डिविलियर्स पीठ दर्द से उबर रहे हैं. यहीं नहीं आरसीबी को सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की कमी भी खलेगी जो चोट के कारण पूरे सत्र में नहीं खेल पाएंगे.
आरसीबी के युवा बल्लेबाज सरफराज खान भी बैंगलोर में अभ्यास के दौरान फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए हैं और उनका भी पूरे सत्र से बाहर रहने की संभावना है.
कोहली शुरू के कुछ मैचों में नहीं खेलने की संभावना है और इसलिए टीम ने शेन वॉटसन को अपना कार्यवाहक कप्तान नियुक्त किया है. आरसीबी का दारोमदार अब क्रिस गेल पर है जो अगर चल गए तो फिर विरोधी टीम के छक्के छुड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
भारत के नए बल्लेबाज केदार जाधव की भी जिम्मेदारी बढ़ गई है. ऑस्ट्रेलिया के टी20 स्टार ट्रेविस हेड, भारतीय खिलाड़ी सचिन बेबी और मनदीप सिंह भी बल्लेबाजी क्रम में महत्वपूर्ण बन गए हैं.
आईपीएल 2017 की नीलामी में मोटी धनराशि पर खरीदे गए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स के आने से आरसीबी की गेंदबाजी मजबूत हुई है. स्पिन विभाग की जिम्मेदारी युजवेंद्र चहल संभालेंगे. इसके अलावा वेस्टइंडीज के लेग स्पिनर सैमुअल बद्री, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्न और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अनिकेत चौधरी गेंदबाजी विभाग को मजबूती प्रदान करेंगे.
वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के हाल में समाप्त हुए भारतीय दौरे में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. लेकिन धर्मशाला में चौथे टेस्ट मैच में उन्होंने अर्धशतक जमाया था और हैदराबाद की तरफ से उनके अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.
वॉर्नर के साथ शीर्ष क्रम में शिखर धवन जिम्मेदारी संभालेंगे जो अच्छा प्रदर्शन करके भारतीय टीम में वापसी करने के लिए बेताब हैं. धवन ने हाल में देवधर ट्रॉफी में अच्छा खेल दिखाया था. मध्यक्रम में युवराज सिंह की उपस्थिति सनराइजर्स की बल्लेबाजी को मजबूती मिली है.
मोएजेस हेनरिकेस, केन विलियमसन, नमन ओझा, दीपक हुड्डा और विजय शंकर के रूप में टीम के पास अच्छे बल्लेबाज हैं. सनराइजर्स ने अपनी गेंदबाजी को मजबूती देने के लिए अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान को टीम में शामिल किया है. आलराउंडर युवराज सिंह, हेनरिक्स, बेन कटिंग, मोहम्मद नबी और क्रिस जोर्डन से टीम को बल्ले और गेंद दोनों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. मैच रात आठ बजे से शुरू होगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Apr 5, 2017
अब हम कल आपसे अगले मैच के लिए मिलेंगे...गुड नाइट... शुभरात्रि
23 मैचों में पहली बार आरसीबी की टीम ऑल आउट हुई है... डिविलियर्स की सख्त जरूरत है उन्हें... एसआरएच ने शानदार शुरुआत की है.. पिछली चैंपियन होने के बाद इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती थी.
35 रन से जीत दर्ज की हैदराबाद ने
और ये आउट... रन आउट... 172 पर आउट हुई बैंगलोर टीम
छक्का... चौधरी ने हुक करने की कोशिश की.. गेंद फाइन लेग बाउंड्री से बाहर
सीधा हिट होता तो मैच खत्म हो जाता. .लेकिन गेंद स्टंप्स पर नहीं लगी... अब चार गेंद में 42 रन की जरूरत
आखिरी ओवर... जीत के लिए 43 रन की जरूरत... आरसीबी का आखिरी विकेट
आउट.... मिल्स आउट... ़डेविड वॉर्नर ने शानदार कैच किया.. लाइट्स में ऊंचा कैच पकड़ना आसान नहीं होता... लेकिन वॉर्नर ने कोई गलती नहीं की... भुवनेश्वर कुमार को विकेट मिला.
छक्का... मिल्स ने स्क्वायर ड्राइव पर छक्का लगाया
मिल्स और चहल क्रीज पर हैं.. अब 10 गेंद में 51 रन बनाने हैं.
पिछली चैंपियन को जीत से रोकने के लिए आरसीबी को किसी चमत्कार की ही जरूरत है
ओवर खत्म हुआ.. इसमें दो रन बने और दो विकेट मिले...
बल्ले के बाहरी किनारे को छकाते हुए गेंद नमन ओझा के पास पहुंची.
हैट्रिक पर हैं आशीष नेहरा
एक और विकेट... आशीष नेहरा ने दो गेंदों पर दो विकेट लिए.. अरविंद बगैर खाता खोले बोल्ड हो गए
एक और विकेट... आशीष नेहरा ने दो गेंदों पर दो विकेट लिए.. अरविंद बगैर खाता खोले बोल्ड हो गए
आउट... शेन वॉटसन आउट... नेहरा ने पेस में बदलाव किया... वॉटसन चकमा खा गए... एक बार फिर हेनरिकेस ने कैच किया...
आशीष नेहरा गेंदबाजी कर रहे हैं...
अरविंद आए हैं खेलने के लिए वॉटसन के साथ
18 गेंद में 54 रन की जरूरत है
11 रन बनाकर आउट हुए बिन्नी... अब भी बैंगलोर टीम को जीत के लिए 19 गेंद में 54 रन बनाने हैं...
आउट... युवराज सिंह ने कैच किया.. आखिरकार स्टुअर्ट बिन्नी आउट हुए.. भुवनेश्वर कुमार को विकेट मिला...
और कैच छोड़ दिया... विकेट कीपर सबसे सेफ कैचर कहा जाता है... नमन ओझा ने कैच की कोशिश की.. लेकिन उनके ग्लव्स में सही तरीके से गेंद नहीं आई.. स्टुअर्ट बिन्नी को फिर जीवनदान मिला
चार ओवर में 57 रन की जरूरत है
जब तक शेन वॉटसन बैटिंग कर रहे हैं, तब तक आरसीबी की उम्मीदें खत्म नहीं होंगी
बेहतरीन शॉट.. कवर्स बाउंड्री से बाहर चार रन.. आरसीबी के 150 रन पूरे...
छक्का... शॉर्ट गेंद थी.. स्टुअर्ट बिन्नी ने पुल किया. .मिड विकेट बाउंड्री से बाहर
छक्का... वॉटसन ने रशीद की आखिरी गेंद पर सीधा छक्का लगाया..
एक बार फिर एलबीडबल्यू की अपील.. अंपायर ने नॉट आउट कहा.. रशीद भरोसा नहीं कर पा रहे हैं...