108 / 10 | Overs16.1 | R/R6.68 | Fours7 | Sixes4 | Extras5 |
Match Status: Match Ended
Match Result: Delhi Daredevils beat Rising Pune Supergiant by 97 runs
Batsman | Status | R | B | 4s | 6s |
---|---|---|---|---|---|
Imran Tahir | 0 | 2 | 0 | 0 |
अपने पहले मैच में जीत के साथ शानदार आगाज करने वाली राइजिंग पुणे सुपरजायंट् टीम दूसरे मैच में किंग्स इलेवन पंजाब से हार चुकी है और अब तीसरे मैच में उसका सामना दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ होगा.
इस मैच में पुणे की कोशिश एक बार फिर विजय पथ पर लौटने की होगी. वहीं, दूसरी ओर दिल्ली की टीम भी अपना खाता खोलने के लक्ष्य से मैदान पर उतरेगी. दिल्ली को अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों हार मिली थी. यह उसका दूसरा मैच है.
स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली पुणे टीम ने आईपीएल सीजन-10 की शुरुआत जीत के साथ की थी. उसने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराया था.
दिल्ली की टीम को अपने पहले ही मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा हालांकि, इस मैच में दिल्ली ने बैंगलोर को अच्छी टक्कर दी और दिखाया कि अगले मैच में वह और भी मजबूती के साथ उतरेगी.
बैंगलोर के खिलाफ मैच में ऋषभ पंत ने दिल्ली के लिए 57 रनों की अहम पारी खेली थी. कुछ दिन पहले ही उनके पिता का निधन हुआ था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने टीम के साथ खेलने का फैसला लिया. इस मैच में आदित्य तारे, करुण नायर और संजू सैमसन जैसे प्रतिभाशाली बल्लेबाजों का सिक्का नहीं चल पाया.
पुणे की टीम को दिल्ली के गेंदबाजों से अपनी बल्लेबाजी को बचाना होगा. दिल्ली की टीम में क्रिस मौरिस, जहीर खान, पैट कमिंस जैसे गेंदबाज हैं. मौरिस ने पिछले मैच में बेंगलोर टीम के तीन और जहीर ने इसी टीम के दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था. इस दौरान, घरेलू सीजन के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज शाहबाज नदीम ने भी दिल्ली के लिए बैंगलोर के कप्तान शेन वॉटसन को आउट कर अहम भूमिका निभाई थी.
दिल्ली के पास साउथ अफ्रीका के रबाडा और मोहम्मद शमी जैसे तेज गेंदबाज हैं, जो टीम को पुणे के खिलाफ और भी मजबूती दे सकते हैं. हालांकि, दिल्ली टीम के लिए भी पुणे के खिलाफ मैच में जीत हासिल कर अपना खाता खोलना आसान नहीं होगा.
पुणे टीम के पास जहां एक ओर अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी, मनोज तिवारी जैसे बेहतरीन बल्लेबाज शामिल हैं, वहीं स्मिथ, बेन स्टोक्स जैसे विदेशी प्रतिभा भी है. गेंदबाजों में टीम के पास इमरान ताहिर जैसा खिलाड़ी हैं.
दिल्ली के बल्लेबाजों को इन गेंदबाजों के खिलाफ अधिक रन बनाने की जरूरत है, ताकि इस सीजन में वह अपना खाता खोल सके.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Apr 11, 2017
पुणे टीम के लिए सबसे बड़ा स्कोर 20 था, जो मयंक अग्रवाल ने बनाया.. इससे ही समझ सकते हैं कि कितना बड़ा फर्क रहा
शाहबाज नदीम और क्रिस मॉरिस को एक-एक कामयाबी मिली.
जहीर खान को तीन, अमित मिश्रा को तीन और पैट कमिंस को दो विकेट मिले
108 रन पर ऑल आउट हो गई पुणे टीम
दिल्ली डेयरडेविल्स ने 97 रन से मैच जीत लिया
आउट...
पुणे सुपरजायंट का नौवां विकेट गिरा.
पुणे सुपरजायंट का नौवां विकेट गिरा.
आउट.. जाम्पा आउट.. मिश्रा को विकेट मिला.. डीप मिड विकेट पर संजू सैमसन ने कैच किया
एक रन और ... 29 गेंद बाकी हैं.. 99 रन जीतने के लिए चाहिए...
वाइड.. लेग स्टंप के बाहर गेंद.. तीसरा ओवर है जहीर का.. तीन विकेट ले चुके हैं.
एक्सट्रा कवर के ऊपर से उठाकर मारा है डिंडा ने... चार रन...
नॉट आउट दिया है टीवी अंपायर ने
एक्शन रीप्ले से लग रहा है कि गेंद पहले मैदान पर लगी है.. लेकिन दूसरा कैमरा एंगल अलग तस्वीर दिखा रहा है...
एक और विकेट.. स्लिप में कैच.. करुण नायर ने कैच किया.. डिंडा पहली ही गेंद पर आउट हुए... हैट्रिक पर जहीर खान.. चौथा विकेट मिला... अंपायर रवि ने टीवी अंपायर से जानना चाहा है कि क्या कैच क्लीन था या नहीं
आउट.. आठवां विकेट गिररा.. जहीर खान को छक्का लगाने के लिए आगे गए थे.. .विकेट के पीछे कैच हुए..
100 रन पूरे हुए... जाम्पा ने चौका लगाकर स्कोर 100 पर पहुंचाया
रजत भाटिया बाउंड्री पर कैच हुए.. एक और विकेट गिरा... सातवां विकेट गिरा
छक्का... एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से
छक्का... दीपक चाहर ने छक्का लगाया है
दीपक चाहर हैं कमिंस के सामने
करुण नायर ने बाउंड्री पर कैच लिया.. अमित मिश्रा को विकेट मिला धोनी का
आउट.. धोनी आउट... मिड विकेट बाउंड्री पर कैच हुए धोनी... पुणे सुपर जायंट का छठा विकेट गिरा
एक-एक रन बन रहे है, जिनसे दिल्ली को कोई नुकसान नहीं है..
अमित मिश्रा गेंदबाजी करने आए हैं.. पहली गेंद पर एक रन..
आठ रन बने इस ओवर में पुणे पांच पर 76... शाहबाज नदीम ने चार ओवर में 23 रन दिए हैं
छक्का... धोनी आगे बढ़े... स्ट्रेट सिक्स लगाया है..
शाहबाज नदीम अपना आखिरी ओवर लेकर आए हैं... एक रन लिया धोनी ने