150 / 2 | Overs14.3 | R/R10.34 | Fours11 | Sixes9 | Extras6 |
Match Status: Match Ended
Match Result: Kings XI Punjab beat Royal Challengers Bangalore by 8 wickets
Batsman | Status | R | B | 4s | 6s |
---|---|---|---|---|---|
Hashim Amla | 58 | 38 | 4 | 3 | |
Glenn Maxwell (C) | 43 | 22 | 3 | 4 |
किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर के बीच आईपीएल-10 का मैच सोमवार रात 8 बजे से होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. पंजाब अपने पिछले मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को मात दे चुकी है.
अब उसे शीर्ष खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही आरसीबी के खिलाफ जीत की उम्मीद रहेगी. हालांकि इंदौरी प्रशंसकों को चोटिल विराट कोहली, एबी डी'विलियर्स की बल्लेबाजी देखने नहीं मिलेगी, लेकिन वह उम्मीद करेंगे कि क्रिस गेल व शेन वॉटसन का बल्ला रन उगले.
रॉयल चैलेंजर्स के क्रिस गेल इंदौर में सोमवार को टी-20 क्रिकेट में 10,000 रन पूरे कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें सिर्फ 25 रनों की जरूरत है. ऐसा करने वाले वे दुनिया के पहले क्रिकेटर होंगे. अभी गेल के 288 मैचों में 9975 रन हैं. 10 हजार रनों के आंकड़े से इंदौर का खास नाता रहा है.
इससे पहले 31 मार्च 2001 को वनडे में सचिन तेंदुलकर ने 10 हजार रन इंदौर में ही पूरे किए थे और ऐसा करने वाले वे दुनिया के पहले बल्लेबाज थे. तब मैच नेहरू स्टेडियम में हुआ था, अब होल्कर स्टेडियम में होगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Apr 10, 2017
मैक्सवेल की पारी में चार और अमला की पारी में तीन छक्के थे.
आरसीबी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 148 रन बनाए.. जवाब में किंग्स इलेवन ने मैच जीत लिया है.. सिर्फ 14.3 ओवर में दो विकेट पर 150 रन बनाए हैं
मैक्सवेल 43 और हाशिम अमला 58 रन बनाकर नॉट आउट
डिविलियर्स की पारी के अलावा कभी ऐसा नहीं लगा कि आरसीबी इस मैच में है
छक्का... इसी के साथ मैच खत्म.. किंग्स इलेवन पंजाब ने आठ विकेट से मैच जीत लिया है.
युजवेंद्र चहल गेंदबाजी कर रहे हैं... मैक्सवेल सामने बल्लेबाज
पूरी तरह एकतरफा मैच
अब सिर्फ छह रन बनाने हैं...
47 गेंद में 29 रन की जरूरत है... किंग्स के दो विकेट पर 120 रन हैं...
चहल गेंदबाजी कर रहे हैं.
छक्का... एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से छक्का लगाया है मैक्लवेल ने... ऐसा लगता है कि वो जल्दी से जल्दी मैच खत्म करना चाहते हैं.
स्लो.. शॉर्ट बॉल की.. मैक्लवेल पुल करने गए थे.. बीट हो गए
मैक्सवेल ने स्ट्रेट चौका लगाया है... टारगेट और कम हो गया है
मैक्सवेल और अमला बैटिंग कर रहे हैं.. 64 गेंद में 62 रन बनाने हैं.. कुछ भी ऐसा नहीं है, जिससे लगे कि किंग्स इलेवन को ये मैच हारना चाहिए.
बोल्ड... चहल को विकेट मिला है.. बोल्ड हो गए अक्षर पटेल.. बड़़ा शॉट खेलने गए थे.. बीट हुए.. स्टंप्स उखड़े
छक्का... अक्षर पटेल ने छक्का लगाया है... शॉर्ट बॉल पर पटेल ने मिड विकेट के ऊपर से छक्का लगाया
इकबाल अब्दुल्ला गेंदबाजी कर रहे हैं... अक्षर पटेल बल्लेबाजी के लिए आए हैं...
पावरप्ले में
आरसीबी ने बनाए थे 23 पर तीन
किंग्स ने बनाए हैं 62 पर एक
छह ओवर में किंग्स के 62 रन हैं... एक विकेट के नुकसान पर
आउट.. मनन वोहरा एलबीडबल्यू... टाइमल मिल्स को विकेट मिला
और अब मनन वोहरा ने बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव लगाया.. अंपायर के ठीक दाईं ओर से
हाशिम अमला का कैच छूटा है
ड्रॉप.. कैच छूटा और उससे भी बुरी बात कि गेंद छिटककर बाउंड्री से बाहर चली गई... छक्का... बॉलर टाइमल मिल्स बेहद नाराज
पांच ओवर में किंग्स इलेवन ने पचास रन बनाए हैं... बगैर किसी नुकसान के
एक और चौका.. ओवर में मनन वोहरा का तीसरा चौका... फाइन लेग पर चौका लगाया
वॉटसन की तीन गेंदों पर 11 रन बने हैं.. दो चौके और एक तीन रन
चौथा ओवर चल रहा है...
शॉर्ट बॉल.. पुल किया.. लेकिन बल्ले के बीच से नहीं आई.. एक ही रन मिलेगा.. स्कोर 26 बगैर किसी नुकसान के
किंग्स इलेवन का स्कोर 24 पहुंच गया है
छक्का... वोहरा के बल्ले से बने हैं रन