140 / 1 | Overs15.3 | R/R9.03 | Fours12 | Sixes5 | Extras3 |
Match Status: Match Ended
Match Result: Sunrisers Hyderabad beat Gujarat Lions by 9 wickets
Batsman | Status | R | B | 4s | 6s |
---|---|---|---|---|---|
David Warner (C) | 76 | 45 | 6 | 4 | |
Moises Henriques | 52 | 39 | 6 | 0 |
पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से मिली शर्मनाक हार को भुलाते हुए गुजरात लायंस रविवार को अपने मैदान से बाहर दूसरे मैच में गत चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद से खेलेंगे.
पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर को हराने के बाद सनराइजर्स के हौसले बुलंद हैं जबकि गुजरात को केकेआर ने पहले मैच में दस विकेट से मात दी थी.
सनराजइर्स के लिए युवराज सिंह ने शानदार बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलिया के मोइजेस हेनरिकेस और बेन कटिंग ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया. सभी की नजरें अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान अरमान पर होगी. इन्होंने आईपीएल में पदार्पण मैच में दो विकेट चटकाए.
गुजरात के लिए प्रवीण कुमार के दो ओवरों को छोड़कर कोई गेंदबाज केकेआर के सलामी बल्लेबाजों क्रिस लिन और गौतम गंभीर का सामना नहीं कर सका. चाइनामैन शिविल कौशिक और भारतीय टीम से बाहर धवल कुलकर्णी काफी महंगे साबित हुए.
इस हार के बाद गुजरात को अपनी टीम में कुछ बदलाव करने होंगे. ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला जेम्स फॉकनर खराब फॉर्म में चल रहे ड्वेन स्मिथ की जगह ले सकते हैं.
कप्तान सुरेश रैना ने स्वीकार किया कि उन्हें ड्वेन ब्रावो और रवींद्र जडेजा की कमी खली. रैना और दिनेश कार्तिक ने नाबाद 68 और 47 रन बनाए. दोनों टीमों के लिए पिछले सत्र में खेले गए क्वालिफायर मुकाबले में गुजरात को सनराइजर्स ने हराया था. सनराइजर्स के पास आशीष नेहरा, भुवनेश्वर कुमार, कटिंग और राशिद जैसे गेंदबाज है. बल्लेबाजी में डेविड वॉर्नर बेहद खतरनाक हैं ही, साथ ही युवराज सिंह जबर्दस्त फार्म में दिखे जिन्होंने 27 गेंद में 62 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 40 रन का योगदान दिया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Apr 9, 2017
मुंबई बनाम कोलकाता का मैच लाइव देखने के लिए यहां क्लिक करं
बरोका की पहली गेंद पर दो रन...दूसरी पर सिंगल...तीसरी गेंद पर वॉर्नर ने छक्का लगाकर मैच अपने स्टाइल में मैच खत्म किया...हैदराबाद ने गुजरात को 9 विकेट से रौंद दिया...वॉर्नर ने 76 और हेनरिक्स ने नाबाद 52 रन की पारी खेली
हैदराबाद को मैच जीतने के लिए 5 ओवर में केवल 5 रन बनाने हैं
पांचवीं गेंद डॉट...आखिरी गेंद पर सिंगल
चौथी गेंद पर एक और सिंगल
तीसरी गेंद पर हेनरिक्स ने एक और सिंगल लिया
दूसरी गेंद पर वॉर्नर ने भी सिंगल लिया
शिविल कौशिक का आखिरी ओवर...पहली गेंद पर सिंगल
अगली दो गेंद पर दो सिंगल
चौथी गेंद पर वॉर्नर ने ऑफ साइड में दो रन लिए
कुलकर्णी की पहली ही गेंद पर वॉर्नर ने सिंगल लिया...दूसरी गेंद पर हेनरिक्स ने सिंगल लिया...तीसरी गेंद डॉट
बाकी की तीनो गेद पर सिंगल
दूसरी और तीसरी गेंद पर सिंगल
बरोका की पहली गेंद..व़ॉर्नर का छक्का
आखिरी गेंद पर वॉर्नर ने सिंगल लिया
पांचवीं गेंद पर हेनरिक्स ने सिंगल लिया
दूसरी गेंद डॉट...तीसरी गेंद पर सिंगल
अगली गेंद वाइड
थंपी की पहली गेंद लेग साइड में...वॉर्नर ने लेग साइड शॉर्ट खेला...चौका...वॉर्नर का अर्धशतक पूरा...पारी में लगाए 6 चौके और 2 छक्के
अगली गेंद पर हेनरिक्स ने थर्डमैन की दिशा में गाइड किया....एक और चौका..
हैदराबाद का स्कोर 11 ओवर 101/1
पांचवीं गेंद...शॉर्ट गेंद...हेनरिक्स ने कवर की दिशा में तेज शॉट खेला...चौका
चौथी गेंद डॉट...अच्छी गेंद
तीसरी गेंद पर एक और सिंगल
शिविल कौशिक की पहली गेंद...शॉर्ट और 2 रन...दूसरी गेंद पर सिंगल
आखिरी गेंद पर एक और सिंगल...10 ओवर बाद हैदराबाद का स्कोर 89/1
अगली गेंद डॉट...फिर एक सिंगल
हैदराबाद को 62 गेंद पर केवल 49 रन बनाने है...आसान काम
अगली गेंद वाइड...तीसरी गेंद पर वॉर्नर ने 2 रन लिए
10वां ओवर...थंपी का पहला ओवर... पहली ही गेंद पर वॉर्नर ने चौका लगाया...दूसरी गेंद छोटी...एक और चौका
चौथी गेंद पर हेनरिक्स ने एक और सिंगल लिया