78 / 1 | Overs12.0 | R/R6.5 | Fours5 | Sixes2 | Extras1 |
Match Status: Match Ended
Match Result: Rising Pune Supergiant beat Kings XI Punjab by 9 wickets
Batsman | Status | R | B | 4s | 6s |
---|---|---|---|---|---|
Ajinkya Rahane | 34 | 34 | 1 | 1 | |
Steven Smith (C) | 15 | 18 | 0 | 0 |
किंग्स इलेवन पंजाब और राइजिंग पुणे सुपरजायंट पुणे में प्ले ऑफ में जगह बनाने के लिए भिड़ेगी. इस समय पुणे के 13 मैचों में 16 अंक हैं और पंजाब के 13 मैचों में 14. पुणे की टीम रविवार को राहुल त्रिपाठी, स्टीवन स्मिथ, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, मनोज तिवारी, महेंद्र सिंह धोनी जैसे बल्लेबाजों से सजे बल्लेबाजी क्रम से रनों की उम्मीद करेगी.
गेंदबाजी में पुणे को स्टोक्स के रहने का फायदा मिला है. अंतिम ओवरों में वह टीम के लिए काफी कारगर साबित हुए हैं. वहीं जयदेव उनादकट ने भी पिछले कुछ मैचों से टीम की गेंदबाजी को मजबूती दी है. लेग स्पिनर इमरान ताहिर का स्वदेश लौटना पुणे के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के एडम जाम्पा के तौर पर उसके पास ताहिर का अच्छा विकल्प है.
दूसरी तरफ पंजाब चाहेगी कि मार्टिन गप्टिल रन बनाए. मुंबई के खिलाफ पंजाब ने प्रयोग किया था और गप्टिल के साथ मनन वोहरा के स्थान पर ऋद्धिमान साहा को पारी की शुरुआत करने का मौका दिया था, जिसे साहा ने बखूबी भुनाया और 93 रनों की पारी खेली. उनके अलावा मैक्सवेल, शॉन मार्श और अक्षर पटेल ने भी शानदार बल्लेबाजी की थी. गेंदबाजी में पंजाब की टीम काफी हद तक मोहित शर्मा और संदीप शर्मा पर निर्भर करेगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
May 14, 2017
एलिमिनेटर बैंगलोर में बुधवार को होगा. इस दिन सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मैच होगा. यहां पर जो जीतेगा वो क्वालिफायर में हारी टीम के साथ शुक्रवार को खेलेंगे.
पहला क्वालिफायर मंगलवार को मुंबई में होगा. यहां मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजायंट के बीच मुकाबला होगा.
पॉइंट टेबल देख लेते हैं.
मुंबई के 20 अंक हैं
पुणे के 18 अंक हैं
हैदराबाद 17
केकेआर के 16 अंक हैं
अब मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजायंट के बीच क्वालिफायर पहला खेला जाएगा.
एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स आमने सामने होंगे.
छक्का.. इसी के साथ राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने क्वालिफायर मे ंजगह बना ली.. नौ विकेट से जीत दर्ज की उन्होंने
रहाणे ने लॉन्ग ऑन पर खेला.. एक रन और.. तीन रन की जरूरत.. ओवर में तीन गेंद बाकी हैं.
रहाणे ने वाइडिश थर्ड मैन की तरफ खेलकर दो रन लिए.. लक्ष्य और करीब
मैक्सवेल गेंदबाजी करने आए हैं.. पहली गेंद पर एक रन बना.. क्या इस ओवर में मैच खत्म हो जाएगा?
एक और ओवर खत्म.. राहुल तेवतिया के इस ओवर में भी पुणे के बल्लेबाजों ने एक-एक रन लेकर स्कोर आगे बढ़ाया.. अब जीत के लिए सात रन की जरूरत है.
मैक्सवेल का ओवर खत्म हुआ.. चार रन दिए.. पुणे का स्कोर 62 रन.. लक्ष्य लगातार करीब होता जा रहा है.
स्ट्रेटीजिक टाइम आउट के बाद ग्लेन मैक्सवेल गेंदबाजी करने आए हैं..
तेवतिया का अच्छा ओवर खत्म हुआ है.. तीन रन दिए इस ओवर में.. .पुणे का स्कोर एक विकेट पर 58 रन.
कैच ड्रॉप.. गप्टिन ने रहाणे का कैच छोड़ा है.. राहुल तेवतिया की गेंद थी.. स्वीप करने गए थे रहाणे.. डीप मिड विकेट पर आसान मौका था.. गप्टिल से कैच छूटने की उम्मीद नहीं की जाती.. लेकिन ये दिन ऐसा है.. पहली पारी में धोनी से कैच छूटा था. अब गप्टिल से
अक्षर पटेल का ओवर खत्म हुआ.. छह रन दिए इसमें.. दो ओवर में 13 रन खर्च किए हैं अक्षर पटेल ने.. राइजिंग पुणे टीम हर ओवर के बाद जीत के करीब आती जा रही है.. 55 रन स्कोर है.. जीत के लिए 19 रन और चाहिए.
स्वप्निल का पहला ओवर खत्म हुआ.. छह रन दिए.. पुणे का स्कोर एक विकेट पर 49 रन
जिस तरह के रोमांच की उम्मीद थी इस मैच में, वो बिल्कुल पूरी नहीं हुई.. एक तरह से नॉक आउट मुकाबला था.. लेकिन किंग्स पूरी तरह धराशायी हो गए. दर्शक जिस तरह के मैच की उम्मीद लिए आए थे, उन्हें कतई वैसा मुकाबला देखने को नहीं मिला
स्वप्निल सिंह की पहली गेंद.. दो रन लिए रहाणे ने..
पुणे को जीत के लिए 14 ओवर में 31 रन की जरूरत है.
ओवर खत्म हुआ अक्षर का.. एक चौके सहित छह रन दिए.. राहुल त्रिपाठी का विकेट मिला उन्हें.. पावरप्ले के छह ओवर खत्म हो गए हैं.. पुणे का स्कोर एक विकेट पर 43 रन है
बोल्ड... अक्षर पटेल को विकेट मिला है.. राहुल त्रिपाठी को ऐसा शॉट खेलने की जरूरत क्यों पड़ी, ये समझ से बाहर है. स्वीप करने गए थे.. अक्रॉस.. ऑफ स्टंप के बाहर चले गए..स्टंप खुले छोड़ दिए..
चौका.. शॉर्ट पिच गेंद थी. रहाणे ने कट किया.. उनका पहला चौका
ओवर में बस एक छक्का ही लगा.. राहुल तेवतिया का ओवर खत्म.. अब अक्षर पटेल गेंदबाजी के लिए आए हैं.
तीसरी गेंद पर छक्का लगाया है.. बल्लेबाज एक बार फिर राहुल त्रिपाठी.. 28 पर पहुंच गए हैं त्रिपाठी.. दूसरे छोर पर रहाणे हैं, जिन्होंने अभी कोई चौका नहीं लगाया है
राहुल तेवतिया गेंदबाजी करने आए हैं..
इशांत के ओवर में 12 रन बने.. चार ओवर के बाद आरपीएस का स्कोर बगैर नुकसान के 30 रन
एक और चौका.. इशांत महंगे साबित हो रहे हैं.. लेग स्टंप पर गेद थी.. फाइन लेग बाउंड्री के बाहर गेंद.. राहुल त्रिपाठी का एक और चौका
चौका.. राहुल त्रिपाठी का एक और शॉट.. पॉइंट बाउंड्री से बाहर गेंद
इशांत शर्मा अपना पहला ओवर लेकर आए हैं.. पहली गेंद पर एक रन