164 / 8 | Overs20.0 | R/R8.2 | Fours14 | Sixes7 | Extras8 |
Match Status: Match Ended
Match Result: Mumbai Indians beat Kolkata Knight Riders by 9 runs
Batsman | Status | R | B | 4s | 6s |
---|---|---|---|---|---|
Umesh Yadav | 4 | 4 | 0 | 0 | |
Trent Boult | 5 | 8 | 0 | 0 |
मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले अपने अगले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की नजरें आईपीएल के 10वें संस्करण में शनिवार को प्लेऑफ में जगह पक्की करने पर होंगी. दोनों टीमें ईडन गार्डन स्टेडियम में आमने-सामने होंगी.
कोलकाता प्लेऑफ से सिर्फ एक कदम की दूरी पर है. कोलकाता के बल्लेबाजों ने पूरे सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है. कप्तान गौतम गंभीर, मनीष पांडे, रॉबिन उथप्पा से एक बार फिर अच्छी पारी की उम्मीद होगी. मुंबई के लिए सुनील नारायन और क्रिस लिन की तूफानी जोड़ी को रोकना आसान नहीं होगा.
वहीं मुंबई की पूरी टीम बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन कर रही है. पोलार्ड ने पिछले कुछ मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. उसके बाकी बल्लेबाजों नीतीश राणा, सिमंस, पटेल, रोहित, हार्दिक ने भी शानदार प्रदर्शन किया है।
दोनों टीमों के लिये शीर्ष दो के स्थान दाव पर है. मुंबई के 13 मैचों में 18 अंक है जबकि कोलकाता के 16 अंक है. शीर्ष दो में रहने वाली टीम को फाइनल में प्रवेश के दो मौके मिलेंगे. दोनों टीमों के लिए शीर्ष दो के स्थान दांव पर है. मुंबई के 18 अंक है जबकि कोलकाता के 16 अंक है. शीर्ष दो में रहने वाली टीम को फाइनल में प्रवेश के दो मौके मिलेंगे.
कोर्ट ने कहा है कि संपत्ति की बिक्री 15 मई तक पूरी होनी चाहिए. बिक्री से प्राप्त राशि सेबी-सहारा रिफंड खाते में जमा कराई जाएगी.
जज लोया सोहराबुद्दीन शेख एनकाउंटर मामले में सुनवाई कर रहे थे, उसी बीच हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई , उनकी मौत के बाद पढ़िए कब-कब क्या हुआ
आरबीआई ने अपने नोटिस में यह भी कहा है कि इस तरह के निर्देश का मतलब यह नहीं है आरबीआई इस बैंक के लाइसेंस को कैंसिल करने जा रही है
महिला ने इस संबंध में कांग्रेस की मुंबई इकाई के प्रमुख संजय निरुपम से शिकायत की. निरुपम ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे
भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि यह समस्या शुक्रवार तक सुलझ जाएगी क्योंकि नकदी को भेजा जा रहा है और यह इन राज्यों में गुरुवार शाम तक पहुंच जाएगी
May 14, 2017
इस हार के बाद भी केकेआर ने क्वालिफाई कर ही लिया है. कल राइजिंग पुणे सुपरजायंट और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच होगा. जो जीतेगा, वो प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगा
एक रन आखिरी गेंद पर.. मिड ऑफ पर फील्ड हुई गेंद.. नौ रन से जीत गए हैं मुंबई इंडियंस. . टेबल टॉपर हैं मुंबई इंडियंस
फिर बीट हुए.. अब एक गेंद 11 रन.. मुकाबले का नतीजा तय हो गया है.. बशर्ते नो या वाइड बॉल न हों
फिर बीट हुए.. अब दो गेंद में 11 रन.. बाउंसर किया हार्दिक पांड्या ने
बीट हुए बोल्ट.. ऑफ स्टंप के बाहर गेंद थी.. अब तीन गेंद में 11 रन की जरूरत
दो रन लिए बोल्ट ने..
पहली गेंद पर उमेश यादव ने एक रन लिया. हार्दिक पांड्या गेंदबाजी कर रहे हैं. पांच गेंद बाकी.. 13 रन बाकी
ये तय हो गया है कि मुंबई इंडियंस ही टॉप पर रहेगी.. अब चाहे केकेआर जीत जाए, फिर भी
फिर बीट हुए... ओवर खत्म हुआ.. सात रन बने.. एक ओवर बाकी.. 14 रन बनाने हैं जीत के लिए
बोल्ट बीट हुए.. कोई रन नहीं
रीप्ले के मुताबिक कुलदीप यादव के बैट पर लगकर नहीं गई थी गेंद.. उनका नाखुश होना वाजिब था.
ट्रेंट बोल्ट खेलने आए.. दो रन लिए पहली गेंद पर
16 रन बनाकर आउट हुए यादव.. केकेआर का आठवां विकेट गिरा
आउट.. बल्ले का किनारा लगा.. विकेट कीपर ने कैच किया.. कुलदीप यादव नाखुश.. लेकिन अंपायर की उंगली उठ चुकी है.. रायडू ने कैच किया है
चौका.. मिचेल जॉनसन के पैरों के बीच से निकल गई गेंद.. जहां सिर्फ दो रन मिलते, वहां चौका मिलता.. केकेआर के लिए इस चौके से उम्मीद बढ़ी होंगी.. कुलदीप यादव ने खेला था गेंद को
साउदी की पहली गेंद पर एक रन..
ओवर में चार रन.. 21 रन बनाने हैं.. दो ओवर बाकी
पांड्या के ओवर की पहली पांच गेंदों में तीन सिंगल्स बने हैं.. 22 रन जरूरत
ऑफ स्टंप के बाहर गेंद.. बीट हुए कुलदीप यादव
उमेश यादव खेलने आए हैं.. दो यादवों पर केकेआर का दारोमदार
आउट.. हार्दिक पांड्या की पहली गेंद पर आउट हुए हैं मनीष पांडे... सुचित ने कैच किया डीप मिड विकेट पर.. सातवां विकेट गिरा केकेआर का... 33 गेंद में 33 रन बनाए हैं पांडे ने
तीन ओवर में जीत के लिए 25 रन की जरूरत है.
एक बार फिर स्लो बॉल.. मनीष पांडे ने एक रन लिया. .स्ट्राइक उनके पास रहेगी. केकेआर 149 पर छह
फ्री हिट पर एक ही रन मिला. 19 गेंद में 26 रन की जरूरत है.
स्लो बॉल एक बार फिर.. मनीष पांडे ने कवर बाउंड्री पर खेलकर एक रन लिया और ये नो बॉल थी. ऐसे में फ्री हिट मिलेगा. जितने फील्डर सर्किल में होने चाहिए, उतने नहीं थे.. इस वजह से नो बॉल दी गई.
पुश करके एक रन के लिए दौड़ पड़े थे यादव.. कर्ण शर्मा का थ्रो अगर सीधा स्टंप पर लगता तो बाय-बाय हो जाता.. लेकिन ऐसा नहीं हुआ..
चौका. इस बार कुलदीप यादव के बल्ले से.. ऑफ स्टंप के बाहर गेंद थी. सिर्फ दिशा दी. थर्ड मैन बाउंड्री से बाहर गेंद चार रन के लिए.
कैच ड्रॉप.. सुचित थे, जिन्होंने एक कैच लिया था पहले.. लेकिन इस बार चूक गए.. मनीष पांडे को एक रन मिला... स्लो बॉल थी. डीप मिड विकेट पर खेला.. बहुत मुश्किल कैच नहीं था. लेकिन सुचित चूक गए
चौके के साथ शुरुआत की है मनीष पांडे ने.. साउदी की गेंद लेग स्टंप पर थी.. पांडे को पता था कि फाइन लेग पर कोई फील्डर नहीं हैं. उन्होंने गेंद को फ्लिक किया, जो शॉर्ट फाइन लेग को बीट करती हुई बाउंड्री के बाहर