live
S M L

आईपीएल 2017, Sunrisers Hyderabad SRH Vs Mumbai Indians MI Match 48, Highlights: सात विकेट से जीते सनराइजर्स

सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में

| May 08, 2017, 11:38 PM IST

FP Staff

0
140 / 3 Overs18.2 R/R7.63 Fours13 Sixes2 Extras4

Match Status: Match Ended

Match Result: Sunrisers Hyderabad beat Mumbai Indians by 7 wickets

Batsman Status R B 4s 6s
Shikhar Dhawan 62 46 4 2
Vijay Shankar 15 12 1 0

May 8, 2017

  • 23:26(IST)

    इसमें भी मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइटराइडर्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने प्लेऑफ में जगह बना ली है. .किंग्स और सनराइजर्स में से कोई एक टीम अंतिम चार में रहेगी

  • 23:26(IST)

    दिल्ली अब अधिकतम 14 अंक तक पहुंच सकती है.. यानी अब तीन टीमें प्ले ऑफ से बाहर हो गई हैं.. बाकी पांच में से कोई चार टीमें  प्ले ऑफ में खेलेंगी

  • 23:25(IST)

    सनराइजर्स की जीत ने तय कर दिया है कि दिल्ली डेयरडेविल्स अब मुकाबले से बाहर हो गए हैं.

  • 23:24(IST)

    इस जीत के साथ सनराइजर्स ने प्ले ऑफ में खेलने की उम्मीदों को मजबूत किया.. अपने घर में वो छठा मैच जीते हैं.

  • 23:24(IST)

    चार रन.. चौके के साथ विजय शंकर ने मैच जिताया है.. सनराइजर्स सात विकेट से मुकाबला जीत गई है.. .

  • 23:22(IST)

    लॉन्ग ऑन पर खेलकर विजय शंकर ने एक रन लिया और स्ट्राइक अपने पास रखी

  • 23:21(IST)

    आखिरी गेंद पर शिखर धवन ने एक रन और लिया.. चार रन की जरूरत

  • 23:20(IST)

    फाइन लेग पर विजय शंकर ने खेलकर एक रन और लिया.. ओवर में दो गेंद और बाकी हैं.

  • 23:20(IST)

    मैच में शायद ही कोई वक्त होगा, जब लगा हो कि मुकाबला सनराइजर्स के हाथ में नहीं है.. गेंदबाजी के वक्त भी और बल्लेबाजी के वक्त भी

  • 23:19(IST)

    कवर बाउंड्री पर एक रन और लिया शिखर धवन ने.. सिर्फ छह रन की जरूरत.. 

  • 23:19(IST)

    धवन ने एक्स्ट्रा कवर से गेंद को खेला.. दो रन लिए.. 

  • 23:18(IST)

    मैक्लेनेघन.. अपना आखिरी ओवर लेकर आए हैं.. पहली गेंद पर विजय शंकर ने एक रन लिया.. थर्ड मैन पर खेला

  • 23:17(IST)

    तीन ओवर में दस रन की जरूरत सनराइजर्स को

  • 23:16(IST)

    आखिरी गेंद पर विजय शंकर ने एक रन लिया.. ओवर खत्म हुआ.. सनराइजर्स तीन विकेट पर 129 रन

  • 23:16(IST)

    फाइन लेग पर खेलकर धवन ने एक रन और लिया.. अब 11 रन की जरूरत... 19 गेंद बाकी

  • 23:15(IST)

    हवा में खेला.. पोलार्ड दौड़े.. कोशिश बहुत की.. लेकिन गेंद तक नहीं पहुंच सके.. धवन ने दो रन लिए.

  • 23:14(IST)

    थर्ड मैन पर खेलकर विजय शंकर एक और रन के लिए दौड़ पड़े

  • 23:14(IST)

    अंपायर का बिल्कुल सही फैसला.. गेंद और बल्ले में काफी दूरी लग रही है

  • 23:13(IST)

    अपील.. पटेल और मलिंगा की जोरदार अपील.. लेकिन अंपायर ने नॉट आउट भी कहा और वाइड भी दी.. 

  • 23:12(IST)

    जीत के लिए 18 रन बनाने  हैं.. विजय शंकर ने स्ट्रेट ड्राइव किया... लॉन्ग ऑन से जब तक फील्ड किया जाता दो रन पूरे किए.

  • 23:12(IST)

    बुमराह के ओवर में आठ रन बने.. अब मलिंगा अपना आखिरी ओवर कर रहे हैं.. 

  • 23:07(IST)

    जसप्रीत बुमराह के ओवर की पहली गेंद.. एक रन लिया धवन ने.. तीसरा ओवर कर रहे हैं बुमराह

  • 23:05(IST)

    धवन ने आखिरी गेंद पर एक रन लिया.. स्ट्राइक अपने पास रखेंगे.. सनराइजर्स तीन विकेट पर 113.. जीत के लिए पांच ओवर में 26 रन की जरूरत

  • 23:05(IST)
  • 23:04(IST)

    विजय शंकर बल्लेबाजी करने आए हैं.. हालांकि अब भी टारगेट आसान लग रहा है.. लेकिन टी 20 मैच में रुख बदलते वक्त नहीं लगता

  • 23:03(IST)

    और ये आउट... युवराज सिंह आउट हुए हैं... मिड ऑफ के ऊपर से खेलना चाहते थे.. लेकिन गेंद हवा में कवर बाउंड्री पर गई.. चोटिल युवराज की पारी खत्म हुई.. हार्दिक पांड्या ने कैच किया.. मलिंगा को विकेट मिला है

  • 23:02(IST)

    तीसरी गेंद पर शिखर धवन ने एक रन लिया... अर्ध शतक पूरा कर चुके हैं धवन.. 

  • 23:02(IST)

    मलिंगा गेंदबाजी करने आए हैं.. पहली दो गेंदों पर धवन और युवराज ने एक-एक रन लिए हैं.

  • 22:59(IST)

    छह ओवर में जीत के लिए 30 रन चाहिए.

  • 22:59(IST)

    जगह बनाई युवराज ने सीधे हिट किया.. दो रन लिए युवराज ने.. सनराइजर्स दो विकेट पर 109 रन

आईपीएल 2017, Sunrisers Hyderabad SRH Vs Mumbai Indians MI Match 48, Highlights: सात विकेट से जीते सनराइजर्स

आइपीएल में सोमवार रात को सनराइजर्स हैदराबाद और अंकतालिका में टॉप पर चल रही मुंबई इंडियंस की भिड़ंत होगी. मेजबान टीम हैदराबाद का यह आखिरी घरेलू मैच होगा. मौजूदा सत्र में घरेलू मैदान पर  हैदराबाद ने एक ही मैच हारा है, पिछले मैच में उसे राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने 12 रन से हराया था. प्ले ऑफ में जगह बनाने के लिए हैदराबाद के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है.

हैदराबाद 12 मैचों में 13 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. प्ले ऑफ में जगह बनाने के लिए हैदराबाद को अपने दोनों बचे मैच जीतने होंगे. इस मैच में जीत के साथ सनराइजर्स टीम आईपीएल प्ले ऑफ के करीब पहुंचने की कोशिश करेगी.

वहीं अपने पिछले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स से मिली 146 रन की रिकॉर्ड जीत से मुंबई के हौसले बुलंद है. क्वालिफायर मैचों से पहले यह जीत उसके खिलाड़ियों के मनोबल के लिए जरूरी है. मुंबई के लेंडल सिमंस, काइरन पोलार्ड, पार्थिव पटेल और नितीश राणा अच्छी फॉर्म में हैं.और उम्मीद यह भी है की मुंबई, टीम में नए चेहरों को जगह दे सकती है.

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi