66 / 10 | Overs13.4 | R/R4.82 | Fours5 | Sixes3 | Extras3 |
Match Status: Match Ended
Match Result: Mumbai Indians beat Delhi Daredevils by 146 runs
Batsman | Status | R | B | 4s | 6s |
---|---|---|---|---|---|
Amit Mishra | 9 | 14 | 0 | 0 |
दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम जब अपने घर फिरोज शाह कोटला मैदान पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में मुंबई इंडियंस के खिलाफ उतरेगी तो उसकी कोशिश जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी. लगातार दो मैच जीत दिल्ली ने अपनी प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को जिंदा रखा है. इस मैच में उसकी कोशिश प्लऑफ की दावेदारी को और मजबूत करने की होगी.
अपने पिछले मैच में दिल्ली ने गुजरात द्वारा रखे गए 209 रनों के लक्ष्य को ऋषभ पंत और संजू सैमसन की शानदार पारियों के दम पर हासिल कर लिया था. दिल्ली एक बार फिर इन दोनों बल्लेबाजों से इसी तरह की बल्लेबाजी की उम्मीद करेगी। साथ ही उसे करुण नायर, श्रेयस अय्यर से भी बड़े स्कोर की उम्मीद होगी। उसे बड़े स्कोर तक पहुंचाने में कोरी एंडरसन, मार्लन सैमुएल्स, क्रिस मॉरिस को भी अहम भूमिका निभानी होगी.
दिल्ली की गेंदबाजी कप्तान जहीर खान की गैरमौजूदगी में पैट कमिंस और कागिसो रबाडा के बूते है. वहीं मुंबई इंडियंस लगातार जीत के साथ आठ टीमों की अंकतालिका में शीर्ष पर बैठी है. उसने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर पहले ही प्ले ऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है.
बल्लेबाजी में पार्थिव पटेल, जोस बटलर, कप्तान रोहित शर्मा, नितीश राणा, हार्दिक पांड्या, केरन पोलार्ड और क्रुणाल पांड्या ने अहम समय पर रन लिए हैं. मुंबई की गेंदबाजी से पार पाना दिल्ली के लिए आसान नहीं होगा। जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा अधिकांश समय बल्लेबाजों पर अंकुश लगाए रखते हैं, वहीं हरभजन सिंह और क्रुणाल पांड्या अपनी फिरकी से विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान करते हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
May 6, 2017
हम आपको कल फिर मिलेंगे.. कल भी दो मैच हैं.. पहला मैच शाम चार बजे शुरू होगा. उस मैच के बारे में हर जानकारी के साथ हम फिर हाजिर होंगे.. विदा.. गुडनाइट
इससे पहले 144 रन से हार सबसे बड़ी थी.. पिछले साल आरसीबी बनाम गुजरात के मैच में
आईपीएल में सबसे बड़ी हार मिली है दिल्ली डेयरडेविल्स को.. 146 रन से हारे..
और ये आउट.. नितीश राणा ने कैच किया.. बाउंड्री पर कैच हुए जहीर..
लगातार जहीर बीट हो रहे हैं.. गेंद ऑफ स्टंप पर पड़ रही है.. उन्हें छकाते हुए पार्थिव के हाथों में समा रही है.
कर्ण शर्मा की बॉल कई फुट टर्न हो रही है.. चौथा ओवर कर रहे हैं अपना.. जहीर खान स्ट्राइक पर
42 गेंद.. 147 रन.. एक विकेट बाकी
हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करने आए हैं.
कर्ण शर्मा को ओवर खत्म हुआ.. छह रन दिए ओवर में... दिल्ली का स्कोर है नौ विकेट पर 64 रन.. लक्ष्य से 149 रन दूर
हरभजन ने चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट लिए हैं. अब कर्ण शर्मा अपना तीसरा ओवर कर रहे हैं... दिल्ली का स्कोर 63 रन है
और ये आउट. दूसरा छक्का लगाने गए थे शमी.. लेकिन इस बार सीधे लॉन्ग ऑन पर खेल गए.. पोलार्ड ने कैच किया... नौवां विकेट गिरा दिल्ली का
छक्का.. आखिर शमी ने एक बड़ा शॉट लगाया.. मिड विकेट बाउंड्री के बाहर गेंद
हरभजन सिंह नया ओवर कर रहे हैं. उनका आखिरी ओवर है
ओवर खत्म हुआ.. नए बल्लेबाज मोहम्मद शमी आए हैं.. कर्ण शर्मा ने अपने ओवर में तीन रन दिए.
रबाडा बगैर खाता खोले आउट हुए हैं.
आउट.. एक और विकेट गिरा.. कर्ण शर्मा को विकेट मिला.. रोहित शर्मा ने स्लिप में एक और अच्छा कैच किया.. आठवां विकेट गिरा
हरभजन ने पिछले ओवर में सात रन दिए.. अब कर्ण शर्मा गेंदबाजी कर रहे हैं.
दिल्ली का अब पहला टारगेट होगा कि 20 ओवर खेल लें.. ऐसे में जो रन भी बनते हैं, वो नेट रन रेट के लिए जरूरत हैं
रबाडा और अमित मिश्रा बल्लेबाजी कर रहे हैं. यानी स्पेशलिस्ट बल्लेबाज खत्म.. बल्कि अब निचले क्रम के बल्लेबाजों का वक्त शुरू हो गया है
हर गेंदबाज को विकेट मिला है मुंबई इंडियंस टीम के.. मलिंगा और हरभजन को दो-दो, बुमराह, मैक्लेनेघन और कर्ण शर्मा को एक-एक विकेट
आउट.. हरभजन की गेंद पर आउट हुए कमिंस.. छक्का लगाने के बाद गेंद उन्हें छकाते हुए निकली... बल्ले का किनारा लिया.. पार्थिव ने कैच किया.
छक्का.. कमिंस ने आते ही मिड विकेट के ऊपर से छक्का लगाया है.. हरभजन सिंह गेंदबाज हैं
आउट... बेहतरीन कैच.. सैमुअल्स आउट.. रोहित शर्मा ने जबरदस्त कैच किया है.. मुंबई का छठा विकेट गिरा.. कर्ण शर्मा की गेंद.. स्लिप में खड़े थे रोहित.. दाई तरफ छलांग लगाते हुए कैच लिया. सैमुअल्स एक रन बनाकर आउट हुए
कर्ण शर्मा गेंदबाजी करने आए हैं.
आस्किंग रेट अब प्रति ओवर 14 के आसपास पहुंचने वाला है.
हरभजन ने दो ओवर में सात रन देकर एक विकेट लिया है.
सातवां ओवर हरभजन ने किया. दिल्ली डेयरडेविल्स के बल्लेबाजों ने ऐसा कुछ नहीं किया जो मुंबई के लिए परेशानी का सबब बने. सिर्फ दो रन बने ओवर में.