158 / 6 | Overs19.2 | R/R8.17 | Fours13 | Sixes9 | Extras8 |
Match Status: Match Ended
Match Result: Rising Pune Supergiant beat Kolkata Knight Riders by 4 wickets
Batsman | Status | R | B | 4s | 6s |
---|---|---|---|---|---|
Daniel Christian | 9 | 10 | 0 | 1 | |
Washington Sundar | 1 | 3 | 0 | 0 |
अपने पिछले मैच में बेन स्टोक्स के शानदार शतक की मदद से अहम जीत दर्ज करने वाली राइजिंग पुणे सुपरजायंट की टीम अपने अगले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की मजबूत टीम के सामने उतरेगी. बुधवार को ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले इस मैच में पुणे की कोशिश प्ले ऑफ में पहुंचने की अपनी संभावना को और मजबूत करने की होगी.
वहीं, कोलकाता का लक्ष्य जीत हासिल कर आठ टीमों की तालिका में मुंबई इंडियंस को पछाड़ कर फिर से शीर्ष स्थान हासिल करने का होगा.
अपने पिछले मैच में पुणे ने गुजरात लायंस को पांच विकेट से मात दी थी. इस मैच में आईपीएल-10 की नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने पुणे के लिए 103 रनों की शतकीय पारी खेली थी. इस पारी के मद्देनजर कोलकाता के लिए स्टोक्स को जल्द से जल्द आउट करने की चुनौती होगी.
इस सीजन में अब तक खेले गए 10 में से सात मैचों में जीत हासिल करने के साथ ही कोलकाता ने पिछले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को सात विकेट से हराया था.
पुणे और कोलकाता की टीमें दूसरी बार एक-दूसरे के खिलाफ उतरेंगी. इससे पहले गौतम गंभीर की टीम ने 26 अप्रैल को खेले गए मैच में स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली पुणे को सात विकेट से हराया था.
शानदार फॉर्म में चल रहे नैथन कूल्टर नाइल, कुलदीप यादव और क्रिस वोक्स के दम पर कोलकाता की गेंदबाजी मजबूत है. वहीं कोलकाता की बल्लेबाजी कप्तान गौतम गंभीर, रॉबिन उथप्पा, मनीष पांडे के इर्द गिर्द घूमती है. साथ ही सुनील नरायन भी उसके लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं.
सुपरजायंट पर नजर डाली जाए, तो स्टोक्स के अलावा अनुभवी बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी, डेनियल क्रिस्टियन, अजिंक्य रहाणे और राहुल त्रिपाठी भी अच्छी फॉर्म में हैं, वहीं वॉशिंगटन सुंदर, जयदेव उनाद्कट और इमरान ताहिर जैसे गेंदबाज कोलकाता के बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
May 3, 2017
ये मैच राहुल त्रिपाठी की पारी के लिए याद किया जाएगा.. जब ज्यादातर बल्लेबाज इस पिच पर संघर्ष करते दिखाई दे रहे थे, तब उन्होंने 93 रन की पारी खेली
चार गेंद बाकी रहते पुणे सुपरजायंट ने मैच जीता
पिछले मैच में भी क्रिस्टियन ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर मैच जिताया था.
छक्का... पुल किया क्रिस्टियन ने.. गेंद बाउंड्री के बाहर... एक बार फिर क्रिस्टियन के छक्के से मैच का फैसला हुआ..
आखिरी ओवर में पांच रन की जरूरत है.. ग्रैंडहोम गेंदबाजी कर रहे हैं.. पहली गेंद पर एक रन लिया.... थर्ड मैन पर खेला सुंदर ने
विकेट के पीछे गेंद गई.. .अपील हुई.. अंपायर ने नॉट आउट किया.. इस बीच ओवरथ्रो पर एक रन लिया
वॉशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी करने आए हैं.. पहली गेंद पर कोई रन नहीं
आउट... स्लो बॉल थी.. पुल करने गए राहुल त्रिपाठी.. सीधे मिड विकेट पर कैच दे गए.. कमाल की पारी खेली उन्होंने... 93 रन बनाकर आउट हुए हैं..
बाउंसर.. वाइड का इशारा नहीं.. ऐसा लगा था कि सिर के ऊपर से गेंद है.. लेकिन अंपायर को नहीं लगा
दूसरी गेंद पर एक रन लेने का काम किया क्रिस्टियन ने.. .छह रन की जरूरत
वोक्स की पहली गेंद पर एक रन लिया त्रिपाठी ने.. सात रन और चाहिए जीत के लिए
आखिरी गेंद पर एक रन.. 92 पर पहुंच गए हैं त्रिपाठी.. स्ट्राइक उनके पास होगी.. आठ रन जीतने के लिए बनाने हैं.. इतने ही रन उन्हें शतक के लिए बनाने हैं.
पांचवीं गेंद पर क्रिस्टियन ने एक रन बनाया... नौ रन बनाने हैं 13 गेंदों पर
पहली चार गेंदों में कोई रन नहीं.. चौथी गेंद बाउंसर थी.. अंपायर का इशारा कि ये ओवर का एकमात्र बाउंसर
उमेश यादव का ओवर... पहली दो गेंदों पर कोई रन नहीं
छक्का.... इस शॉट ने जो दबाव बन रहा था पुणे टीम पर, उसे पूरी तरह खत्म कर दिया.. मिड विकेट बाउंड्री से बाहर गेंद.. राहुल त्रिपाठी ऐसा लग रहा है कि आज जो चाहेंगे वही होगा.. ऐसा दिन है
ओवर की चौथी गेंद पर क्रिस्टियन ने एक रन लिया.. अच्छी रनिंग
अगली गेंद पर भी कोई रन नहीं
क्रिस्टियन नए बल्लेबाज. स्वीप की कोशिश.. पैड पर लगी.. अपील.. अंपायर ने कहा नॉट आउट
धोनी आउट... अंपायर के फैसले का इंतजार नहीं किया उन्होंने... कुलदीप यादव की गुगली पर बल्ले का किनारा लगा.. जैक्सन ने कैच किया... पांच रन बनाकर आउट हुए.
चार ओवर में जीत के लिए 17 रन की जरूरत है
धोनी ने आखिरी गेंद पर एक रन लेकर स्ट्राइक अपने पास रखी... पांच रन दिए.. उमेश यादव ने तीन ओवर में 21 रन दिए हैं.. एक विकेट लिया है
अच्छा ओवर कर रहे हैं उमेश यादव.. पहली चार गेंदों में तीन रन बने हैं...
उमेश यादव का ओवर शुरू हो गया है.. धोनी ने ऑफ साइड में खेलकर एक रन लिया
धोनी ने पहला रन बनाया.. चौथी गेंद थी ओवर की.. मिड ऑन पर खेलकर एक रन लिया
एक्स्ट्रा कवर की तरफ हवा में खेला.. लेकिन कोई खतरा नहीं.. गेंद फील्डर से पहले गिरी.. रन नहीं
दूसरी गेंद भी कोई रन नहीं.. वापस गेंदबाज की तरफ खेला धोनी ने
कुलदीप यादव की पहली गेंद को धोनी ने बगैर रन के खेला