167 / 5 | Overs19.5 | R/R8.42 | Fours12 | Sixes8 | Extras7 |
Match Status: Match Ended
Match Result: Rising Pune Supergiant beat Gujarat Lions by 5 wickets
Batsman | Status | R | B | 4s | 6s |
---|---|---|---|---|---|
Ben Stokes | 103 | 63 | 7 | 6 | |
Daniel Christian | 17 | 8 | 1 | 1 |
आईपीएल दस के शुरू में जूझने के बाद लय हासिल कर रही राइजिंग पुणे सुपरजायंट जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी. सुपरजायंट को सोमवार को होने वाले मुकाबले में गुजरात लायंस से खेलना है. गुजरात टीम मुंबई के खिलाफ सुपर ओवर में हारकर पुणे पहुंची है.
शुरू में तालिका में निचले स्थान पर रहने के बाद सुपरजायंट ने पिछले पांच मैचों में चार जीत दर्ज कर चौथा स्थान हासिल किया है. अब उसे पांच जीत से नौ मैचों में 10 अंक हैं और सोमवार के मुकाबले में जीत से चौथे स्थान पर रहना तय करेगी. इससे उसका इस साल के प्ले ऑफ में जगह बनाने का मौका मजबूत हो जाएगा.
इसके विपरीत लायंस की टीम नौ मैचों में आठ अंक के साथ पांचवें स्थान पर है. उसे प्ले ऑफ की उम्मीद बनाये रखने के लिए अपने सभी मैचों में जीत दर्ज करनी होगी. सुपरजायंट की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ 61 रन की जीत की थी, इसके बाद वे आत्मविश्वास से भरे होंगे.
पुणे के गेंदबाजों ने मौके पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए 157 रन के स्कोर का बचाव किया. इसमें इमरान ताहिर (18 रन देकर तीन विकेट) और मैन ऑफ द मैच लोकी फर्ग्युसन (सात रन देकर दो विकेट) का प्रदर्शन शानदार रहा. यहां तक कि जयदेव उनाद्कट, डेनियल क्रिस्टियन और वाशिंगटन सुंदर ने भी एक एक विकेट झटके.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
May 1, 2017
छक्का.. क्रिस्टियन ने मिड विकेट के ऊपर से छक्का लगाकर मैच जिताया.. पुणे टीम ने पांच विकेट से मैच जीत लिया है.. क्या पारी खेली है बेन स्टोक्स ने.. जितने मैच आजकल होते हैं, उसमें ज्यादा पारियां याद रखना आसान नहीं.. लेकिन स्टोक्स की पारी जरूर याद रहेगी
छक्का.. क्रिस्टियन ने मिड विकेट के ऊपर से छक्का लगाकर मैच जिताया.. पुणे टीम ने पांच विकेट से मैच जीत लिया है.. क्या पारी खेली है बेन स्टोक्स ने.. जितने मैच आजकल होते हैं, उसमें ज्यादा पारियां याद रखना आसान नहीं.. लेकिन स्टोक्स की पारी जरूर याद रहेगी
अब बेन स्टोक्स ने एक रन लिया है.. दो गेंद में एक रन बनाने हैं.
क्रिस्टियन ने एक रन लिया
रिवर्स स्वीप किया.. अपील.. लेग बाई का एक रन
फॉकनर की पहली गेंद.. चौका.. एक्स्ट्रा कवर बाउंड्री से बाहर गेंद.. अब चार रन बनाने हैं.. इसी के साथ बेन स्टोक्स का शतक पूरा हो गया है.. 61 गेंद में 102 रन पर पहुंच गए हैं.
ओवर में 17 रन बने हैं... जीत के लिए आखिरी ओवर में आठ रन की जरूरत
एक और रन.. पॉइंट बाउंड्री पर.. और स्टोक्स मुश्किलों में.. क्रैंप है.. जमीन पर गिरे हुए हैं.
छक्का... लॉन्ग ऑफ के ऊपर से.. .फिंच के सिर के ऊपर से शॉट खेला है स्टोक्स ने.. वो दिखा रहे हैं कि जो पैसा खर्च करके पुणे ने उन्हें लिया है, वो बरबाद नहीं हो रहे
स्लो बॉल.. लेकिन क्रिस्टियन डीप मिड विकेट पर खेलने में कामयाब रहे.. एक रन.. दस रन इस ओवर में बन गए हैं.. अभी दो गेंद बाकी हैं..
स्ट्रेट ड्राइव.. इस बार लॉन्ग ऑफ पर एरॉन फिंच के पास सिर्फ एक रन लेने का मौका स्टोक्स को...
शॉर्ट.. कमाल की फील्डिंग जडेजा ने की.. उनकी पैंट खिसक गई.. लेकिन गेंद नहीं छोड़ी.. दो रन मिलेंगे...
थंपी अपना आखिरी ओवर लेकर आए हैं.. फुलटॉस.. छक्का... मैक्कलम के सिर के ऊपर से
आखिरी गेंद पर एक रन लिया स्टोक्स ने.. 18 ओवर खत्म.. आरपीएस का स्कोर पांच विकेट पर 137 रन
फुल टॉस.. बहुत अच्छी फील्डिंग ड्वेन स्मिथ की.. मिड विकेट बाउंड्री पर स्मिथ ने गेंद को रोका.. बेन स्टोक्स चौके की उम्मीद कर रहे थे.. दो रन मिले
चौथी गेंद लॉन्ग ऑफ पर खेली.. एक रन और.. .चार गेंद पर आठ रन दिए हैं सांगवान ने..
पिछली गेंद पर दो रन मिले थे.. अगली गेंद पर चौका मिला... क्रिस्टियन को रूम मिला.. स्लैश किया.. पॉइंट बाउंड्री से बाहर गेंद चार रन के लिए
स्लो बॉल थी.. पूरी तरह बीट किया क्रिस्टियन को.. गेंद मिड ऑन की तरफ हवा में उछली.. लेकिन मैक्कलम लॉन्ग ऑन से पहुंच पाने की हालत में नहीं थे...
सांगवान अपना चौथा ओवर कर रहे हैं.. 28 रन देकर दो विकेट लिए हैं अब तक
तीन ओवर में 36 रन की जरूरत.. सांगवान के ओवर की पहली गेंद पर स्टोक्स ने एक रन लिया.. लॉन्ग ऑन की तरफ खेला..
आखिरी गेंद पर स्टोक्स ने एक रन लिया.. ऐसा लग रहा है कि दौड़ते हुए कुछ परेशानी महसूस कर रहे हैं.. पुणे टीम बस, यही नहीं चाहती होगी कि स्टोक्स को क्रैंप आ जाए...
चौका... बेन स्टोक्स ने अंपायर को खतरे में डालने वाला शॉट खेला.. बॉलर्स बैक ड्राइव.. अंपायर के दाईं तरफ से गेंद सनसनाती हुई बाउंड्री के बाहर
पिछले ओवर ने मैच का रुख पुणे की तरफ किया था, उसे बेसिल थंपी के ओवर की पहली ही गेंद ने वापस गुजरात की तरफ मोड़ दिया... पहली गेंद पर विकेट के बाद अगली तीन गेंदों में तीन रन बने हैं.
क्रिस्टियन खेलने आए हैं.. आते ही एक रन लिया
आउट.. ओह, क्या विकेट मिला है.. बेसिल थंपी ने विकेट किया है.. महेंद्र सिंह धोनी आउट हो गए हैं.. .फ्लैट हिट किया.. स्लो बॉल को अच्छी तरह भांपा था.. लेकिन उसे मैक्कलम के पार नहीं पहुंचा पाए.. लॉन्ग ऑफ बाउंड्री पर मैक्कलम ने कैच किया..
चार ओवर में 44 रन बनाने हैं पुणे टीम को
एक रन के साथ ओवर खत्म हुआ.. 16 ओवर के बाद स्कोर है चार विकेट पर 118 रन...16 रन बने ड्वेन स्मिथ के पिछले ओवर में... इस ओवर ने मैच पर पुणे टीम की पकड़ बनाने में मदद की है.