165 / 5 | Overs19.5 | R/R8.31 | Fours17 | Sixes3 | Extras7 |
Match Status: Match Ended
Match Result: Mumbai Indians beat Royal Challengers Bangalore by 5 wickets
Batsman | Status | R | B | 4s | 6s |
---|---|---|---|---|---|
Rohit Sharma (C) | 56 | 37 | 6 | 1 | |
Hardik Pandya | 14 | 9 | 0 | 1 |
खिताबी दौड़ से बाहर होने निराशा लाता है. कई बार राहत भी लाता है. राहत आने पर होता यह है कि टीम खतरनाक हो सकती है. यह बात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर लागू होती है, जो प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. अब उसे मुंबई में इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में मुंबई इंडियंस से भिड़ना है. इस टक्कर में पता चलेगा कि निराशा ज्यादा हावी हुई है या राहत अपना असर दिखा रही है.
कप्तान विराट कोहली तो बाहर होने के बाद कह चुके हैं कि हम अब टूर्नामेंट का मजा लेना चाहते हैं. अगर वाकई विराट एंड कंपनी मजा लेने के लिए उतरी, तो जरूर कुछ टीमों की गणित बिगाड़ने की आशंका जगती है. टीम चाहेगी कि बाहर होने के बावजूद उसके बल्लेबाज दमदार प्रदर्शन करें.
मुंबई की टीम आईपीएल तालिका में 14 अंक से दूसरे स्थान पर है जबकि बेंगलूर की टीम ने अपने 10 मैचों में से केवल दो में जीत दर्ज की है. मुंबई इंडियंस ने अभी तक नौ में से सात मैच जीते हैं और प्ले ऑफ में जगह बनाने के करीब हैं.
जब दोनों टीमें वानखेडे स्टेडियम में भिड़ेंगी तो मेजबान टीम का पलड़ा निश्चित रूप से भारी होगा. उन्होंने अपने घर में केवल एक ही मैच गंवाया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
May 1, 2017
56 रन बनाकर नॉट आउट रहे रोहित शर्मा.. मुंबई इंडियंस ने काफी हद तक प्ले ऑफ में जगह पक्की कर ली है.
चौका.. रोहित शर्मा ने एक्स्ट्रा कवर से चौका लगाकर मुंबई इंडियंस को जीत दिला दी..
हार्दिक पांड्या ने एक रन लिया.. दो गेंद बाकी.. दो रन
यॉर्कर... लेकिन बहुत अच्छी तरह खेला रोहित ने.. डीप मिड विकेट पर मिल्न ने फील्डिंग की.. एक रन और.. अब तीन गेंद में तीन रन की जरूरत
वॉटसन ओवर कर रहे हैं.. वाइड़ से शुरुआत की.. उसके बाद पहली दो गेंदों पर दो रन दिए.. चार गेंदों में चार रन बनाने हैं
रोहित ने एक रन और लिया रोहित ने.. इसके साथ ही उनका अर्ध शतक पूरा... 34 गेंद में 50 रन पूरे किए... पांच चौके और एक छक्के की पारी
एक रन और लिया.. इस बार हार्दिक ने.. अब सात गेंद में आठ रन की जरूरत
एक रन और.. अब. आठ गेंद में नौ रन की जरूरत
छक्का... रोहित शर्मा ने स्लो बॉल को बहुत अच्छी तरह परखा.. एक पांव पर बैठकर डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से छक्का लगाया है
कवर बाउंड्री पर खेलकर एक रन और.. 10 गेंद में 16 रन की जरूरत
अरविंद 19वां ओवर कर रहे हैं.. पहली गेंद पर एक रन लिया रोहित ने.. हार्दिक पांड्या को स्ट्राइक दे दी है
जीत के लिए अब दो ओवर में 18 रन चाहिए.. तीन ओवर में आस्किंग रेट दस थी, अब नौ है
छक्का... हार्दिक पांड्या ने पुल कर दिया.. मिड विकेट बाउंड्री के बाहर गेंद.. चौधरी बहुत अच्छा ओवर कर रहे थे.. लेकिन आखिरी गेंद पर छक्के ने मामला बिगाड़ दिया
वाइड बॉल... बहुत अच्छे ओवर में वाइड बॉल हमेशा बल्लेबाजों को मौका देती है.. सातवीं गेंद कई बार भारी पड़ती है
डॉट बॉल.. बहुत अच्छा ओवर कर रहे हैं चौधरी.. ओवर में पांच रन दिए हैं..
अनिकेत चौधरी ओवर कर रहे हैं.. पहली दो गेंदों में दो रन.. 16 गेंद में 28 रन बनाने हैं
रोहित ने एक रन लिया... लॉन्ग ऑन पर खेलकर दौड़ लिए.. आखिरी गेंद थी.. स्ट्राइक अपने पास रखेंगे
हार्दिक पांड्या ने आराम से गेंद को पुश किया.. एक रन दौड़ लिए..यही जरूरत थी कर्ण शर्मा के लिए भी..
हार्दिक पांड्या खेलने आए हैं.. इस बीच रोहित शर्मा ने एक रन लिया..
टारगेट मुश्किल नहीं है.. कर्ण शर्मा ने पुल किया.. आउट... इस तरह के शॉट की जरूरत नहीं थी.. खासतौर पर जब रोहित शर्मा कमाल की पारी खेल रहे हों.. उन्हें सिर्फ अपने कप्तान को स्ट्राइक देने की जरूरत थी.. एडम मिल्न ने स्क्वायर लेग बाउंड्री पर कैच किया.. नौ रन बनाकर आउट हुए कर्ण शर्मा
दूसरी गेंद पर एक रन लेकर रोहित ने स्ट्राइक अब कर्ण शर्मा को दे दी है.
चौका... पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा ने बेहतरीन बैकफुट पंच किया.. कवर बाउंड्री के बाहर गेंद.. रोहित शर्मा जब स्ट्रोक्स खेल रहे हों, तो उनसे बेहतर बल्लेबाज कोई नहीं लगता..
शेन वॉटसन गेंदबाजी करने आए हैं.. दो ओवर में उन्होंने 11 रन दिए हैं.. लेकिन कुल मिलाकर वॉटसन के लिए ये आईपीएल भूल जाने लायक ही रहा है.
जीत के लिए 38 रन चाहिए...
चहल का ओवर खत्म हुआ.. 11 रन दिए हैं उन्होंने... 16 ओवर के बाद स्कोर है चार विकेट पर 125 रन
चौका.. कर्ण शर्मा ने स्ट्रेट हिट किया.. एक बाउंस के बाद गेंद बाउंड्री के बाहर
दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने एक रन लिया..
चहल अपना आखिरी ओवर कर रहे हैं... कर्ण शर्मा ने पहली गेंद पर एक रन लिया.. अब रोहित शर्मा स्ट्राइक पर हैं
चौका.. एक बार फिर रोहित ने एक्स्ट्रा कवर के बगल से खेला... लगातार दो गेंदों में चौका लगाया रोहित ने.. अनिकेत चौधरी का ओवर खत्म