live
S M L

आईपीएल 2017, Royal Challangers Bangalore RCB Vs Gujarat Lions GL, Match 31, Highlights: सात विकेट से जीते गुजरात लायंस

गुजरात बनाम आरसीबी मैच रात 8 बजे

| April 27, 2017, 11:03 PM IST

FP Staff

0
135 / 3 Overs13.5 R/R9.75 Fours13 Sixes7 Extras8

Match Status: Match Ended

Match Result: Gujarat Lions beat Royal Challengers Bangalore by 7 wickets

Batsman Status R B 4s 6s
Suresh Raina (C) 34 30 4 1
Ravindra Jadeja 2 4 0 0

Apr 28, 2017

  • 12:17(IST)

    धन्यवाद

  • 23:05(IST)

    अब हम आपसे विदा लेते हैं.. कल शुक्रवार है.. दो मैच होंगे.. शाम चार बजे कोलकाता और आठ बजे मोहाली में.. हम तीन बजे से आपके साथ होंगे... तब तक के लिए इजाजत.. गुडनाइट.. शुभरात्रि

  • 23:04(IST)
  • 23:03(IST)

    गुजरात लायंस छठे स्ठान पर है.. उसके छह अंक हैं.. 

  • 23:02(IST)
  • 23:02(IST)

    इस हार के साथ आरसीबी को टॉप चार में फिनिश करने के लिए चमत्कार की जरूरत होगी.. उसके नौ मैच हो गए हैं.. सिर्फ पांच अंक हैं.. अगले पांच मैच जीतते हैं, तो भी 15 अंक ही हो पाएंगे, जो अपने दम पर अंतिम चार में पहुंचने के लिए काफी नहीं होगा.. आरसीबी को देखना होगा तब कि बाकी टीमें क्या करती हैं

  • 23:00(IST)

    विराट कोहली बता रहे हैं कि जो तय किया था, वो नहीं कर पाए. क्लीनिकल प्रदर्शन नहीं था

  • 22:58(IST)

    सुरेश रैना 34 और रवींद्र जडेजा दो रन बनाकर नॉट आउट रहे.. 

  • 22:57(IST)

    37 गेंद बाकी रहते गुजरात ने मैच जीता है

  • 22:57(IST)

    इसी के साथ गुजरात लायंस ने मैच जीत लिया है.. सात विकेट से.. पूरी तरह एकतरफा मुकाबले को जीता गुजरात लायंस ने

  • 22:57(IST)

    एक रन की जरूरत

  • 22:56(IST)

    एक और चौका.. अरविंद ने फील्डिंग की कोशिश की.. लेकिन कामयाब नहीं हुए

  • 22:56(IST)

    रैना ने एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से खेलकर चौका लगाया है.. जीत के लिए पांच रन की जरूरत

  • 22:56(IST)

    एक रन जडेजा ने लिया.. 

  • 22:55(IST)

    एक रन लिया  रैना ने.. अब दस रन चाहिए.. अब तो सवाल ये है कि क्या इस ओवर में मैच खत्म हो जाएगा?

  • 22:55(IST)

    ट्रेविस हेड गेंदबाजी करने आए हैं.. सामने हैं सुरेश रैना

  • 22:54(IST)
  • 22:53(IST)
  • 22:53(IST)

    छक्का.. सुरेश रैना के बल्ले से.. आगे बढ़े.  लॉन्ग ऑन के ऊपर से खेला.. अब 12 रन और चाहिए.. दो और छक्कों की जरूरत गुजरात को जीत के लिए

  • 22:52(IST)

    जडेजा ने पहला रन बना... कवर बाउंड्री पर खेलकर पहला रन लिया.. अब 18 रन की जरूरत गुजरात को

  • 22:52(IST)

    वाइड बॉल.. लेग स्टंप के बाहर.. जडेजा नए बल्लेबाज हैं.. खेलने की कोशिश नहीं की

  • 22:51(IST)

    आउट.. एबी डिविलियर्स ने एक और कैच किया.. एरॉन फिंच आउट.. लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर कैच हुए.. .नेगी को विकेट मिला.. हालांकि बहुत देर हो चुकी है अब... 72 रन बनाकर आउट हुए फिंच

  • 22:49(IST)

    एक और चौका.. इस बार एरॉन फिंच के बल्ले से.. थर्ड मैन बाउंड्री से बाहर गई गेंद. दस रन बन चुके हैं चार गेंदों में

  • 22:48(IST)

    चौका.. स्वीप किया रैना ने.. स्क्वायर लेग बाउंड्री के बाहर गेंद

  • 22:47(IST)

    चहल तीसरा ओवर कर रहे हैं... पहली गेंद पर एक रन लिया.. अब रैना स्ट्राइक पर

  • 22:47(IST)

    11 ओवर खत्म हो गए हैं.. दो विकेट पर 104 रन स्कोर है गुजरात का... जीत के लिए नौ ओवर में 31 रन की जरूरत.. यानी करीब साढ़े तीन रन प्रति ओवर

  • 22:46(IST)

    लगातार दूसरा छक्का.. लॉन्ग ऑन के ऊपर से.. विराट कोहली बेहद निराश दिखाई दे रहे हैं.. 

  • 22:45(IST)

    छक्का.. स्ट्रेट सिक्स लगाया है फिंच ने... 

  • 22:44(IST)

    पहली दो गेंदों पर एक-एक रन

  • 22:44(IST)

    पवन नेगी आए हैं अनिकेत चौधरी की जगह

आईपीएल 2017, Royal Challangers Bangalore RCB Vs Gujarat Lions GL, Match 31, Highlights: सात विकेट से जीते गुजरात लायंस

मंगलवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में पड़ बारिश की एक-एक बूंद टीम के मौके कम करने का काम कर रही थी. इस सवाल को और मुखर कर रही थी कि क्या पिछले साल की रनर अप टीम इस बार टॉप चार में भी नहीं रहेगी? ये सवाल भी कि विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल की टीम के साथ आखिर हुआ क्या है.

बहरहाल, अब वो बीती बात हो गई है. नजरें अब अगले मैच पर हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अब गुजरात लायंस के खिलाफ खेलना है. बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के बाद अगला मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने से प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने के कगार पर है ये टीम.

अब वह गुजरात लायंस के खिलाफ अपने अभियान को पटरी पर लाने की कोशिश करेगी. बैंगलोर की टीम को नॉकआउट में पहुंचने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखने के लिए अब अपने बाकी बचे सभी छह मैच जीतने होंगे.

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मंगलवार की रात मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने के कारण आरसीबी को एक अंक से ही संतोष करना पड़ा था. उसके इस तरह से आठ मैचों में केवल पांच अंक हैं और वह अंक तालिका में छठे स्थान पर है. इससे पहले विराट कोहली और कंपनी कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ केवल 49 रन पर ढेर हो गई थी जो कि आईपीएल में न्यूनतम स्कोर है.

ईडन गार्डन्स पर इस शर्मनाक प्रदर्शन के दौरान आरसीबी का कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक में नहीं पहुंच पाया था. आरसीबी के चोटी के तीन बल्लेबाज कप्तान कोहली (चार मैचों में 154 रन), क्रिस गेल (पांच मैचों में 144 रन) और एबी डिविलियर्स (चार मैचों में 145 रन) अपेक्षानुरूप प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं.

भारतीय कप्तान कोहली के लिए यह सच्चाई स्वीकार करना मुश्किल होगा कि उनकी टीम नॉकआउट तक पहुंचने में भी नाकाम रही. उनके पास हालांकि अब भी मौका है और उसका सामना गुजरात लायंस से है जो अच्छी फॉर्म में नहीं है. लायंस के सात मैचों में केवल चार अंक हैं और वह अंकतालिका में सबसे निचले स्थान पर है. लायंस की बल्लेबाजी भी अच्छी नहीं रही है और उसके शीर्ष बल्लेबाजों ने कभी कभार ही अपना जलवा दिखाया है. टीम इससे उबरने के लिए बेताब है. गुजरात कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ पिछली जीत की रणनीति पर चलने की कोशिश करेगा. उस मैच में कप्तान सुरेश रैना ने 46 गेंदों पर 84 रन बनाए. रैना ने टूर्नामेंट में अब तक 275 रन बनाए हैं लेकिन अन्य बल्लेबाज अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.

आरसीबी के खिलाफ फिर से टीम का दारोमदार रैना पर टिका रहेगा. ब्रैंडन मैक्कलम ने अब तक 258 रन बनाए हैं. रैना, मैक्कलम और एरॉन फिंच तीनों आरसीबी के ‘बिग थ्री’ की बराबरी करने की कोशिश करेंगे. गेंदबाजी गुजरात के लिए बड़ी समस्या है. उसके गेंदबाजों ने छह मैचों में अब तक केवल 26 विकेट लिए हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi