184 / 0 | Overs14.5 | R/R12.40 | Fours18 | Sixes8 | Extras15 |
Match Status: Match Ended
Match Result: Kolkata Knight Riders beat Gujarat Lions by 10 wickets
Batsman | Status | R | B | 4s | 6s |
---|---|---|---|---|---|
Gautam Gambhir (C) | 76 | 48 | 12 | 0 | |
Chris Lynn | 93 | 41 | 6 | 8 |
आईपीएल 10 के तीसरे मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स अपना पहला मैच खेलने के लिये उतरेगी तो उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती गुजरात लायंस के शीर्ष क्रम से पार पाना होगा जिसमें कुछ दिग्गज विदेशी बल्लेबाज शामिल हैं.
सुरेश रैना की कप्तानी वाली लायंस की टीम ने अपने पहले ही साल में अच्छा प्रदर्शन किया और वह लीग मैचों में शीर्ष पर रही थी. यह अलग बात है कि क्वालीफायर्स में वह बेहतर खेल नहीं दिखा पाई और आखिर में उसे तीसरे स्थान पर रहना पड़ा.
केकेआर ने भी गौतम गंभीर की कप्तानी में अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा है और पिछले साल वह सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही थी. गुजरात लायंस का बल्लेबाजी क्रम सभी टीमों में सबसे मजबूत है. उनके पास शीर्ष क्रम में ब्रैंडन मैकलम, ड्वेन स्मिथ, एरोन फिंच और रैना शामिल हैं. इन चारों ने पिछले साल 300 से अधिक रन बनाए थे.
मिडिल ऑर्डर में बेहतरीन फार्म में चल रहे दिनेश कार्तिक और ईशान किशन हैं जबकि जेम्स फॉकनर जैसे बिग हिटर डेथ ओवरों में अपनी उपयोगिता साबित कर चुके हैं. ड्वेन ब्रावो और रविंद्र जडेजा के न खेलने से गुजरात को थोड़ा नुकसान हो सकता है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले जडेजा के बारे में लायंस के कोच ब्रैड हॉज भी कह चुके हैं कि उनकी भरपाई कोई अन्य खिलाड़ी नहीं कर सकता है. निश्चित तौर पर केकेआर के खिलाफ लायंस को उनकी कमी खलेगी.
लायंस की गेंदबाजी काफी हद तक घरेलू गेंदबाजों पर निर्भर है जिसमें धवल कुलकर्णी और प्रवीण कुमार प्रमुख हैं. स्मिथ और फॉकनर की उपस्थिति से रैना के पास अधिक विकल्प होंगे. जडेजा की वापसी की तक स्पिन विभाग की जिम्मेदारी शादाब जकाती और शिविल कौशिक पर रहेगी.
लायंस के इन गेंदबाजों की केकेआर के घरेलू बल्लेबाजों के सामने ही परीक्षा होगी जिसकी अगुवाई कप्तान गंभीर करेंगे. उनके अलावा रोबिन उथप्पा, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, इशांक जग्गी और यूसुफ पठान केकेआर के बल्लेबाजी क्रम में शामिल हैं.
केकेआर को वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल की कमी खलेगी जो एक साल का प्रतिबंध लगने के कारण इस बार आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं. इंग्लैंड के क्रिस वोक्स और न्यूजीलैंड के कोलिन डि ग्रैंडहोम पर उनकी कमी पूरी करने की जिम्मेदारी रहेगी.
केकेआर के पास मध्यक्रम में शाकिब अल हसन के रुप में एक अच्छा ऑलराउंडर है लेकिन वह इस मैच में नहीं खेल पाएंगे.
कैरेबियाई स्पिनर सुनील नारायण फिर से गंभीर के लिये तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. नारायण ने केकेआर की तरफ से अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. स्पिन विभाग में उनका साथ देने के लिये पीयूष चावला और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट मैच में प्रभावशाली डेब्यू किया था. केकेआर की तेज गेंदबाज उमेश यादव शुरुआती दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे और ऐसे में टीम न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Apr 7, 2017
आईपीएल में सबसे बड़ी सलामी साझेदारी है... गंभीर और क्रिस लिन ने 184 रन जोड़े.. इससे पहले रिकॉर्ड क्रिस गेल और तिलकरत्ने दिलशान के नाम थआ, जिन्होंने 2013 में 167 रन की साझेदारी की थी. नौवीं बार आईपीएल में किसी टीम ने दस विकेट से मैच जीता है. केकेआर पहली बार दस विकेट से मैच जीती है.
क्रिस लिन 93 पर और गौतम गंभीर 76 पर नॉट आउट
किसने सोचा था कि मैच इतनी जल्दी खत्म हो जाएगा
31 गेंद बाकी रहते जीती है केकेआर... कमाल की जीत..
31 गेंद बाकी रहते जीती है केकेआर... कमाल की जीत..
इसी के साथ कोलकाता नाइटराइडर्स ने जीत दर्ज की है.. दस विकेट से मैच जीत लिया है
32 गेंद में दो रन की जरूरत है
क्रिस लिन 89 पर पहुंच गए हैं... लेकिन शतक नहीं हो पाएगा, क्योंकि जीत के लिए सिर्फ चार रन की जरूरत है
बिल्कुल जीत के करीब है केकेआर
एक और छक्का... क्रिस लिन कमाल की पारी खेल रहे हैं...
ब्रेंडन मैक्कलम ने कैच छोड़ा... छक्का
छह ओवर में जीत के लिए 22 रन की जरूरत है
गौतम गंभीर के आईपीएल में तीन हजार रन हो गए हैं.. ऐसा करने वाले वो धोनी के बाद दूसरे कप्तान हैं
शिविल कौशिक अपना चौथा ओवर कर रहे हैं
छक्का....क्रिस लिन ने एक और छक्का लगाया.
पुल कर दिया है गंभीर ने ... एक और चौका... इस ओवर में दूसरा चौका... गोनी का ये ओवर भी महंगा जा रहा है...
एक रन लिया.... गंभीर का अर्ध शतक पूरा
कौशिक अपना तीसरा ओवर कर रहे हैं.. 68 गेंद में 75 रन बनाने हैं केकेआर को जीत के लिए
आसान जीत की ओर बढ़ रही है केकेआर टीम
100 रन की साझेदारी हो गई है...
शादाब जकाती गेंदबाजी करने आए हैं.. लिन ने एक रन लेकर गंभीर का स्ट्राइक दी
आखिरी गेंद में एक रन के साथ लिन ने अपना अर्ध शतक पूरा किया.. सिर्फ 19 गेंदों में अर्ध शतक बना
एक और छक्का.. इस बार लॉन्ग ऑन के ऊपर से... पांच गेंद में 22 रन बन गए हैं
छक्का
इस बार चौका... पहली बार ऑन साइड में था. इस बार लगभग सीधे
स्मिथ का लूजनर था... पूरा फायदा उठाया लिन ने
छक्का... ऐसा लग रहा है कि केकेआर टीम को मैच जल्दी से जल्दी खत्म करना है.. क्रिस लिन ने छक्का लगाया
शिविल के ओवर में 20 रन बने हैं.. चार चौके गंभीर ने लगाए हैं और एक चौका बाई का