128 / 6 | Overs20.0 | R/R6.4 | Fours9 | Sixes2 | Extras9 |
Match Status: Match Ended
Match Result: Mumbai Indians beat Rising Pune Supergiant by 1 run
Batsman | Status | R | B | 4s | 6s |
---|---|---|---|---|---|
Washington Sundar | 0 | 1 | 0 | 0 |
आईपीएल के 10वें संस्करण के फाइनल में आज अपना तीसरा खिताब जीतने के इराद से उतरेगी वहीं राइजिंग पुणे सुपरजायंट की नजरें पहले खिताब पर होंगी. दोनों टीमें रविवार को उप्पल के राजीव गांधी स्टेडियम में खिताबी भिड़ंत करेंगी. इस फाइनल से पहले इस संस्करण में पुणे, मुंबई को तीन बार हरा चुकी है.
फाइनल में मुंबई की टीम कोलकाता के खिलाफ अपने बेहतरीन एकतरफा प्रदर्शन से मिले आत्मविश्वास के साथ जाएगी. मुंबई के पास बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में गहराई है. उसकी पार्थिव पटेल और लेंडल सिमंस के सलामी जोड़ी ने हमेशा अच्छी शुरुआत की है. गेंदबाजी में मुंबई काफी मजबूत हैं. उसके पास डेथ ओवरों के दो शानदार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा जो रन बनाने के लिए बल्लेबाजों को तरसा देते हैं.
वहीं दूसरी तरफ पुणे का यह आखिरी आईपीएल होगा और इसलिए वह हर हाल में जीत की कोशिश करेगी.
पुणे की बल्लेबाजी में राहुल त्रिपाठी पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. वहीं अनुभवी अजिंक्य रहाणे को भी जीत के लिए बल्ले से रन निकालने होंगे. शुरुआती दौर में गेंदबाजी में मात खाने वाली पुणे ने फिर अच्छी वापसी की और गेंदबाजी को अपनी ताकत बनाया है.
जयदेव उनादकट, वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन किया है. बेन स्टोक्स और इमरान ताहिर के जाने के बाद लग रहा था कि पुणे की गेंदबाजी कमजोर पड़ जाएगी लेकिन इन तीनों ने बखूबी अपनी जिम्मेदारियों को निभाया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
May 21, 2017
एक के बाद एक ट्वीट की झड़ी लग गई है.
तीसरी बार रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने आईपीएल का खिताब जीता है.
मुंबई इंडियंस चैंपियन बन गई है. बेहद रोमांचक मुकाबला एक रन से जीत लिया है मुंबई ने
और ये आउट. डीप स्क्वायर लेग की तरफ खेला. दो रन लिए. लेकिन तीसरे के लिए दौड़ने के अलावा कोई चारा नहीं था. क्रिस्टियन दौड़े और रन आउट हो गए. मुंबई इंडियंस ने एक रन से मैच जीत लिया है.
आखिरी गेंद पर चार रन चाहिए. क्रिस्टियन स्ट्राइक पर हैं.
ड्रॉप... कैच छूट गया. क्रिस्टियन को दो रन मिले. हार्दिक पांड्या ने कोशिश की. लेकिन कैच नहीं कर पाए
अब क्रिस्टियन स्ट्राइक पर हैं. दो गेंद में छह रन बनाने हैं.
एक रन.. बीट हुए सुंदर. लेकिन विकेट कीपर के पास गेंद पहुंचे, इससे पहले ही मनोज तिवारी दौड़ पड़े थे. बाई का एक रन.
वॉशिंगटन सुंदर नए बल्लेबाज. तीन गेंद बाकी. सात रन बाकी. हैट्रिक पर जॉनसन.
अंबाति रायडू ने कैच किया. स्मिथ आउट होकर पवेलियन जा रहे हैं. 50 गेंद में 51 रन बनाए
आउट... स्टीव स्मिथ आउट हुए हैं. कवर्स पर कैच हो गए. दो गेंद में दो विकेट ले लिए हैं मिचेल जॉनसन ने. शानदार कैच.. ऑफ साइड पर तीस गज के घेरे के बाद सिर्फ एक फील्डर था. स्मिथ ने उन्हीं को चुना.
डेनियल क्रिस्टियन आए हैं खेलने. पुणे को जीत के लिए सात रन की जरूरत. चार गेंद बाकी.
आउट.. मनोज तिवारी आउट हुए हैं. पोलार्ड ने कैच किया. लॉन्ग ऑन के ऊपर से खेलना चाहते थे. कामयाब नहीं हुए. कटर थी. तिवारी के शॉट में उतनी ताकत नहीं थी, जो उसे बाउंड्री के बाहर पहुंचा पाती.
चौका... पहली गेंद पर डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से खेला मनोज तिवारी ने. चार रन के लिए गेंद बाउंड्री से बाहर. अब सात रन की जरूरत. पांच गेंद बाकी हैं.
मिचेल जॉनसन आखिरी ओवर कर रहे हैं. मनोज तिवारी उनके सामने हैं.
मिचेल जॉनसन आखिरी ओवर कर रहे हैं. मनोज तिवारी उनके सामने हैं.
12 रन बने बुमराह के ओवर में. आखिरी दो गेंदों में आठ रन बने, जिसने आखिरी ओवर में लक्ष्य 11 रन पर ला दिया है.
दो रन.. फुलटॉस था. स्मिथ नाखुश. उन्हें लग रहा है कि फुलटॉस कमर से ऊपर थी. अंपायर नाइजल लॉन्ग सहमत नहीं.
छक्का... स्मिथ ने आखिर बल्ला घुमाया और गेंद उनके लिए सही स्लॉट में थी. लेंथ बॉल की. इस समय ऐसी गेंद आपको परेशानी में ही डालेगी.
एक लेग बाई. चार गेंद में सिर्फ चार रन ही बने हैं. आठ गेंद में 19 रन की जरूरत