48 / 3 | Overs5.2 | R/R9 | Fours2 | Sixes3 | Extras4 |
Match Status: Match Ended
Match Result: Kolkata Knight Riders beat Sunrisers Hyderabad by 7 wickets (D/L method)
Batsman | Status | R | B | 4s | 6s |
---|---|---|---|---|---|
Gautam Gambhir (C) | 32 | 19 | 2 | 2 | |
Ishank Jaggi | 5 | 8 | 0 | 0 |
आईपीएल के 10वें संस्करण के पहले एलिमिनेटर में बुधवार को मौजूदा विजेता सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. सनराइजर्स की टीम की बल्लेबाजी की बात करे तो उसके पास पर्पल कैप होलडर हैं डेविड वार्नर हैं जिन्होंनें पूरे सत्र में कमाल का प्रदर्शन किया है. उनके अलावा शिखर धवन और युवराज जैसे खिलाड़ी भी हैं. तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और सिद्धार्थ कौल की जोड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. राशिद खान ने भी प्रभावित किया है.
गत चैंपियन सनराइजर्स ने 14 लीग मैचों में से आठ जीते और पांच गंवाए हैं. कोलकाता की सुनील नरायन और क्रिस लिन की सलामी जोड़ी ने उसे अधिकांश मौकों पर अच्छी शुरुआत दी है. वहीं नरायन और लिन के अलावा कोलकाता की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी कप्तान गौतम गंभीर पर होगी. गंभीर के अलावा रॉबिन उथप्पा और मनीष पांडे पर भी बड़ी जिम्मेदारी होगी.
वहीं गेंदबाजी में उमेश यादव और कुलदीप यादव पर कोलकाता निर्भर करेगी. कोलकाता के गेंदबाजी आक्रमण के लिए डेविड वॉर्नर के नेतृत्व वाला बल्लेबाजी आक्रमण उनके लिए टेढ़ी खीर साबित हो सकता है. बुधवार के मैच के विजेता का सामना मुंबई इंडियंस से दूसरे क्वालिफायर में होगा. इसके जरिए फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम का फैसला होगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
May 18, 2017
इसी के साथ आप हमको भी इजाजत दीजिए. शुभरात्रि, गुडनाइट.
आसानी से 48 रन बनाकर केकेआर ने मैच जीता है. गौतम गंभीर 32 रन बनाकर नॉट आउट रहे.
शुक्रवार को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुकाबला होगा.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम खिताबी दौड़ से बाहर हो गई है. अब केकेआर को मुंबई इंडियंस से खेलना है. उसकी विजेता टीम फाइनल में राइजिंग पुणे सुपरजायंट से खेलेगी.
और ये केकेआर ने मुकाबला जीत लिया है. पिछली चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद को उन्होंने सात विकेट से डकवर्थ लुइस सिस्टम में हराया.
बिपुल शर्मा गेंदबाजी के लिए आए.. डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर खेलकर गंभीर ने एक रन लिया. स्कोर बराबर.
पुल किया. लेकिन मिड ऑन से पहले गेंद ने टप्पा खाया. कोई रन नहीं. ओवर खत्म हुआ. आखिरी ओवर में जीत के लिए दो रन की जरूरत है. गंभीर स्ट्राइक पर होंगे.
कवर बाउंड्री पर खेलकर गंभीर ने एक रन और लिया. दो रन की और जरूरत
कवर बाउंड्री पर खेलकर इशांक जग्गी ने एक रन लिया. तीन रन की जरूरत. इस ओवर में दो रन और चाहिए.
तीसरी गेंद को पॉइंट और कवर के बीच से खेलकर एक रन लिया गंभीर ने. चार रन की और जरूरत
फिर गुगली पर बीट किया गंभीर को
राशिद खान की गुगली को इस बार बिल्कुल सही तरह पढ़ा गंभीर ने.. इनसाइड आउट शॉट खेला. एक्सट्रा कवर के ऊपर से दो रन
आखिरी गेंद पर गंभीर ने एक रन लिया.. ओवर खत्म हुआ. दो ओवर में सात रन की जरूरत
जग्गी ने एक रन लिया. ओवर में 13 रन बन चुके हैं. जीत के लिए केकेआर को आठ रन की जरूरत
धीरे से ऑन साइड में पुश किया और एक रन के लिए दौड़ पड़े. अब नौ रन की जरूरत. 14 गेंद बाकी हैं.
शाहरुख खान बगैर किसी एक्सप्रेशन के मैच देख रहे हैं. गंभीर शायद एक रन लेना चाहते हैं उन्होंने बोला कि भागियो भागियो
दो चौके और दो छक्के लगा चुके हैं गंभीर.. 25 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. केकेआर को जीत के लिए महज दस रन की जरूरत
छक्का... गौतम गंभीर समझबूझ के साथ आक्रामकता अपना रहे हैं. सिर्फ उन्होंने फाइन लेग के ऊपर से दिशा दे दी.. कौल की रफ्तार ने गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचा दिया.
चौका.. शॉर्ट, वाइड.. जगह बनाई गंभीर ने.. पॉइंट के ऊपर से खेला.. चार रन
सिद्धार्थ कौल गेंदबाजी करने आए हैं. पहली गेंद पर इशांक जग्गी ने थर्ड मैन पर खेला. एक रन लिया.
बैकफुट पर जाकर ड्राइव किया. लेकिन सीधे पॉइंट पर फील्डर के पास.. कोई रन नहीं. ओवर खत्म हुआ. केकेआर 27 पर तीन
फिर गुगली.. फिर छकाया गंभीर को.
एक और वाइड. राशिद ने फिर लेग स्टंप के बाहर गेंद की. अब 21 रन की जरूरत केकेआर को
लेग स्टंप के बाहर. वाइड बॉल.
शानदार गेंद.. गुगली.. गंभीर पूरी तरह बीट हुए. कोई रन नहीं.
बेहतरीन शॉट.. हालांकि उतनी ही अच्छी फील्डिंग विजय शंकर की. दो रन लिए गंभीर ने. एक्स्ट्रा कवर के साथ से खेला था. हालांकि विजय शंकर लॉन्ग ऑफ से दौड़कर गए. .फील्ड किया
शॉर्ट बॉल थी... ठीक तरीके से पुल नहीं कर पाए. एक रन मिला जग्गी को. खाता खोला. केकेआर 23 पर तीन
मिडिल और लेग स्टंप पर पहली गेंद.. शॉर्ट फाइन लेग पर खेलकर एक रन लिया गंभीर ने
पावरप्ले खत्म हो गया है. अब राशिद खान आए हैं गेंदबाजी के लिए