live
S M L

भारत- श्रीलंका कोलंबो टेस्ट, तीसरा दिन: HIGHLIGHTS : फॉलोऑन के बाद दूसरी पारी में श्रीलंका की वापसी, मेंडिस का शतक

92 रन पर नाबाद हैं दिमुथ करुणारत्ने , दूसरी पारी में भारत को मिले बस दो विकेट

| August 05, 2017, 06:29 PM IST

FP Staff

0
386 / 10 Overs116.5 R/R3.30 Fours51 Sixes1 Extras9

Match Status: Match Ended

Match Result: India beat Sri Lanka by an innings and 53 runs

Batsman Status R B 4s 6s
Rangana Herath 17 30 3 0

हाइलाइट

Aug 5, 2017

  • 17:10(IST)

    और तीसरे दिन का खेल खत्म. श्रीलंका का स्कोर दो विकेट पर 209 रन. करुणारत्ने 92 रन और पुष्पकुमार 2 रन पर नाबाद हैं. भारत अब भी 230 रन से आगे है. बेहतरीन वापसी रही है श्रीलंका की दूसरी पारी में.

  • 17:07(IST)

    और अब तीसरे दिन के खेल का आखिरी ओवर चल रहा है रवींद्र जडेजा के हाथ में गेंद है.

  • 17:05(IST)

    अश्विन की गेंद पर चौका लगाने के साथ ही करुणारत्ने 92 रन पर पहुंच चुके हैं. 

  • 17:03(IST)

    अब आखिरी ओवरों में बेहद आक्रामक फील्ड लगा कर गेंदबाजी की जा रही है. चार फील्डर बल्लेबाज के नजदीक हैं.

  • 16:58(IST)

    अब आज के दिन के खेल में बस चार ओवर का वक्त बचा हुआ है. नाइट वॉचमैन के तौर पर पुष्पकुमार क्रीज पर हैं.

  • 16:56(IST)

    अब नए बल्लेबाज आए हैं पुष्प कुमार. भारत को आखिरकार वह विकेट मिल ही गया जिसकी उसे तलाश थी. बहुत शानदार पारी खेलकर मेंडिस आउट हुए. भारतीय खेमे में इस विकेट की खुशी साफ देखी जा सकती है. इस बीच श्रीलंका का स्कोर 200 रन के पार जा चुका है.

  • 16:54(IST)

    तीसरे अंपायर का फैसला भारत के पक्ष में . 110 रन पर मेंडिस हुए आउट.श्रीलंका का स्कोर दो विकेट पर 198 रन

  • 16:51(IST)

    और विकेट

  • 16:51(IST)

    पांड्या की गेंद पर मेंडिस के बल्ले का बाहरी किनारा लगा..गेंद साहा के दस्तानों में गई..और अब तीसरे अंपायर की मदद ली जा  रही है.

  • 16:49(IST)

    अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है आज के दिन का खेल खत्म होने में श्रीलंका की कोशिश अब संभल कर खेलने की है. लंकाई बल्लेबाज अब आज के दिन कोई विकेट गंवाना नहीं चाहते हैं. जबरदस्त वापसी हुई ही श्रीलंका की दूसरी पारी में.

  • 16:42(IST)

    अब आज के दिन आठ ओवर का खेल बचा है. भारत की कोशिश इस बचे हुए वक्त में  जोड़ी को तोड़ने की होगी अब शमी को फिर से लगाया है मोर्चे पर

  • 16:31(IST)

    अब हार्दिक पांड्या को मोर्चे पर लगाया है कोहली ने. पांड्या अपना तीसरा ओवर डाल रहे हैं लेकिन बेअसर..

  • 16:31(IST)

    श्रीलंका अब भी 253 रन पीछे है. लेकिन जिस तरह से इन दोनों बल्लेबाजों जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे लग ही नहीं रहा कि यह वही विकेट है जिस पर पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों ने कहर बरपाया था.

  • 16:26(IST)

    185 रन हो चुका है श्रीलंका का स्कोर, पहली पारी के स्कोर से ज्यादा और अभी भी 9 विकेट आउट होना बाकी है. जबरदस्त वापसी हुई है श्रीलंका की. 

  • 16:15(IST)

    120 गेंदों में बनाया है मेंडिस ने इससे पता चलता है कि इतने दबाव के बावजूद उन्होंने अपने खेल के साथ कोई समझौता नहीं किया.

  • 16:15(IST)

    कुसल मेंडिस ने चौके के साथ अपना शतक पूरा किया. बेहतरीन बल्लेबाजी.शानदार शतक. दबाव में खेली गई जबरदस्त पारी.

  • 16:12(IST)

    जडेजा की गेंद पर करुणारत्ने के खिलाफ अपील हुई . अंपायर ने नकारा ..भारत ने रिव्यू लिया..थर्ड अंपायर का फैसला श्रीलंका के पक्ष में..भारत ने रिव्यू गंवा दिया.

  • 16:10(IST)

    और अब फिर से कप्तान कोहली ने जडेजा को मोर्चे पर लगाया है. कोहली अपने चारों गेंदबाजों का बदल बदल कर आजमा रहे हैं.

  • 16:05(IST)

    चायकाल के बाद भी भारतीय गेंदबाजों की किस्मत अबतक रूठी हुई  है.

  • 15:59(IST)

    करुणारत्ने 69 रन और मेंडिस अपने शतक के करीब 90 रन पर खेल रहे हैं. 

  • 15:52(IST)

    शमी को वापस मोर्च पर लगाया कप्तान ने लेकिन कोई असर नहीं डाल सके.  

  • 15:49(IST)

    मेंडिस और करुणारत्ने के बीच 151 रन की साझेदारी हो चुकी है. बेहतरीन बल्लेबाजी दोनों बल्लेबाजों की. इनकी कोई काट नजर नहीं आ रही है.

  • 15:43(IST)

    दोनों छोर से फिरकी  का आक्रमण  किया जा रहा है . लेकिन इस जोड़ी पर  ना तो अश्विन और ना ही जडेजा कोई असर डाल पाए हैं. बारत को अब एक विकेट की सख्त दरकार है. 

  • 15:31(IST)

    अपने उपकप्तान  अजिंक्य रहाणे के साथ मंत्रणा करने के बाद अब कप्तान कोहली ने गेंद जडेजा के हाथ में सौंपी है. दोनों बल्लेबाजों के बीच 135 रन की बेहतरीन साझेदारी हो चुकी है.

  • 15:21(IST)

    और इस बदली हुई गेंद पर  स्वीप करके जोरदार चौका जड़ा करुणारत्ने ने

  • 15:20(IST)

    और मैदान पर एक मजेदार वाकिया..गेंद एक खांचे में जाके फंस गई..और अब गेंद को बदला गया है..क्या बदली हुई गेंद भारतीय गेंदबाजों का कुछ भला कर पाएगी

  • 15:12(IST)

    कप्तान कोहली ने एकबार फिर से आर अश्विन पर भरोसा जताया है. अश्विन ने पहली पारी में पांच विकेट झटके थे लेकिन इस पारी में अब तक बेअसर रहे हैं.

  • 15:05(IST)

    उमेश यादव चाय के बाद पहला ओवर डाल रहे हैं.

  • 15:04(IST)

    लंच से पहले भारतीय टीम ने आठ विकेट हासिल की थी. लेकिन लंच के बाद बस एक विकेट ही हासिल हो सकी है. आज के दिन के खेल का तीसरा सेशन शुरू हो चुका है. श्रीलंकाई बल्लेबाज आत्मविश्वास से भरपूर हैं.

  • 15:02(IST)

    चायकाल के बाद अब खेल दोबारा शुरू होने वाला है. भारतीय टीम को इस सेशन कास कमाल दिखाना होगा.

भारत- श्रीलंका कोलंबो टेस्ट, तीसरा दिन: HIGHLIGHTS : फॉलोऑन के बाद दूसरी पारी में श्रीलंका की वापसी, मेंडिस का शतक

सिंहली स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के पहली पारी के 622 रनों के विशाल स्कोर के सामने मेजबान श्रीलंका की शुरुआत खराब रही है. दूसरे दिन शुक्रवार को खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 50 रनों पर ही दो विकेट खो दिए हैं.

दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान दिनेश चंडीमल आठ और कुशल मेंडिस 16 रन बनाकर क्रीज पर थे.

वहीं भारत की सूरूआत भी खराब रही. कल के नाबाद शतकवीर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे अपनी पारियों को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा सके.

भारत ने चेतेश्वर पुजारा (133), अजिंक्य रहाणे (132), रिद्धिमान साहा, (67) लोकेश राहुल (57), रविचंद्रन अश्विन (54) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 70) की बेहतरीन पारियों के दम पर अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 622 रनों पर घोषित की.

भारत ने दिन के तीसरे सत्र में अपनी पारी को विराम दिया और मेजबानों को बल्लेबाजी के लिए बुलाया.

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi