Match Status: Match Ended
Match Result: India beat Sri Lanka by an innings and 53 runs
Batsman | Status | R | B | 4s | 6s |
---|---|---|---|---|---|
Rangana Herath | 17 | 30 | 3 | 0 |
भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट एसएससी स्टेडियम कोलंबो में खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 90 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 344 रन बना लिए हैं. चेतेश्वर पुजारा (128 रन) और अजिंक्य रहाणे (103 रन) क्रीज पर नाबाद हैं.
टेस्ट में 4000 रन पूरा करने के बाद जड़ा शतक
भारतीय टेस्ट टीम की ‘दीवार’ माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने अपने करियर के 50वें टेस्ट में अहम मुकाम हासिल कर लिया. पुजारा ने कोलंबो टेस्ट में अपने 34 रन पूरे करते हुए ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे कर लिए. इतना ही नहीं उन्होंने अपने 50वें टेस्ट में शतक जड़ कर इसे यादगार बना दिया है.
पुजारा के लिए सबसे खास बात ये रही कि उन्होंने ये उपलब्धि अपने 50वें टेस्ट मैच में हासिल की है. पुजारा से पहले पॉली उमरीगर, गुंडप्पा विश्वनाथ, सुनील गावस्कर , कपिल देव, वीवीएस लक्ष्मण और विराट कोहली भी 50वें टेस्ट में सेन्चुरी लगा चुके हैं.
50 टेस्ट में सबसे ज्यादा औसत का रिकॉर्ड
भारत के जिन बल्लेबाजों ने 50 टेस्ट में 4000 से ज्यादा रन बनाए हैं, तो उनमें चेतेश्वर पुजारा का दूसरा सबसे बेहतरीन औसत है. 50वें टेस्ट में सुनील गावस्कर ने 57.52 के औसत से रन बनाए थे. जबकि 50वें टेस्ट में पुजारा का औसत 52.63 है. राहुल द्रविड़ का 50वें टेस्ट के बाद 52.34 और वीरेंद्र सहवाग का 50वें टेस्ट के बाद 51.28 औसत था.
रहाणे ने भी ठोका शतक
पुजारा के अलावा भारत की तरफ से अजिंक्य रहाणे ने भी शतक लगाया. ये रहाणे का 9वां टेस्ट शतक है. रहाणे ने अपनी शतकीय पारी में 12 चौके लगाए.
के एल राहुल का लगातार छठा अर्धशतक
के एल राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतक जड़कर ऑस्ट्रेलियाई सीरीज से चल रही अपनी बेहतरीन फॉर्म को बरकरार रखा है. इसी के साथ ही के एल राहुल इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए बेंगलुरु टेस्ट से लेकर अब तक 6 पारियों में लगातार 6 अर्धशतक लगा चुके हैं.
भारत के विकेट्स
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 56 के स्कोर पर शिखर धवन के रूप में पहला झटका लग गया.10.1 ओवर में दिलरुवान परेरा ने शिखर धवन को एलबीडब्लू कर दिया. धवन ने काफी तेज बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों पर 35 रन बनाए.
लंच के बाद भारत का दूसरा विकेट लोकेश राहुल के रूप में गिरा. 30.4 ओवर में वे चांडीमल ने उन्हें रनआउट कर दिया.थोड़ी देर बाद तीसरा विकेट विराट कोहली (13) के रूप में गिरा. वे 38.5 ओवर में रंगना हेराथ की बॉल पर एंजेलो मैथ्यूज को कैच दे बैठे. उस वक्त भारत का स्कोर 133 रन था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Aug 4, 2017
इसी के साथ दूसरे दिन का खेल खत्म. श्रीलंका का स्कोर दो विकेट पर 50 रन . भारत अब भी बहुत आगे.
अब यह शायद श्रीलंका की पारी का आखिरी ओवर होगा.अश्विन के ओवर की पहली गेंद को चडीमल ने सीमा रेखा के बाहर भेजा.
नए बल्लेबाज हैं दिनेश चंडीमल. आर अश्विन श्रीलंका के दोनों सलामी बल्लेबाजों को वापस भेज दिया है. भारत पूरी तरह से इस मैच में हावी है. देखना होगा कि क्या टीम इंडिया को आज के दिन कोई और विकेट मिल पाता है या नहीं
अश्विन ने दूसरा विकेट झटका, करुणारत्ने 25 रन बनाकर वापस लौटे.
और भारत को दूसरी कामयाबी
थर्ड अंपायर का फैसला बल्लेबाज के पक्ष में . श्रीलंका का विकेट सलामत. भारत ने अपना एक रिव्यू गंवा दिया है. श्रीलंका का स्कोर है एक विकेट के नुकसान पर 29 रन.
जडेजा की गेंद पर करुणारत्ने के खिलाफ पगबाधा की अपील . अंपायर ने नकारा . कोहली ने रिव्यू लिया.
पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद अब थोड़ी संभली है श्रीलंका की बल्लेबाजी. करुणारत्ने 17 रन बनाकर खेल रहे हैं.
पूरी तरह आक्रामक फील्ड के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं अश्विन. दबाव में है लंकाई बल्लेबाज. भारतीय टीम को इसी दबाव का फायदा उठाना है.
और अब दूसरे छोर से जडेजा को लगाया है कप्तान कोहली ने. यानी दोनों छोर से अब फिरकी का आक्रमण हो रहा है लंकाई बल्लेबाजों पर.
भारत की कोशिश आज बचे हुए ओवरों में ज्यादा से ज्यादा विकेट लेने की होगी. शमी आक्रमण पर बरकरार हैं.
नए बल्लेबाज आए है कुसल मेंडिस
आखिरकार तीसरे ओवर में श्रीलंका का खाता खुला. करुणारत्ने ने एक रन से अपना भी खाता खोला.
केएल राहुल ने फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पकर अश्विन की गेंद पर थरंगा का कैच पकड़ा. श्रीलंका का पहला विकेट गिरा .थरंगा बिना कोई रन बनाए पैवेलियन वापस
और यह विकेट
पारी के दूसरे ओवर से ही आर अश्विन को मोर्चे पर लगाया है कप्तान कोहली ने .
श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज करुणारत्ने और उपुल थरंगा मैदान पर क्रीज पर आ चुके हैं. शमी तीन स्लिप के साथ पहला ओवर डालेंगे.
भारतीय टीम मैदान पर पहुंच चुकी है. थोड़ी ही देर में श्रीलंका की पारी शुरू होने वाली है
अब श्रीलंका की पारी शुरू होगी. बचे हुए वक्त को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि श्रीलंका को आद कम से कम 20 ओवर खेलने का वक्त मिलेगा.
और कप्तान कोहली ने पारी घोषित की. भारत का स्कोर नौ विकेट पर 622 रन. जडेजा 70 रन पर नाबाद. उमेश य़ादव 8 रन पर नाबाद.
इस ओवर के बाद आज के दिन के खेल में 22 ओवर का वक्त बचा है. दो ओवर का वक्त पारी बदलने में लगेगा. यानी इसके बाद भी भारत के पास 20 ओवर का वक्त हो सकता है श्रीलंका के विकेट चटकाने के लिए.
कप्तान कोहली ने ड्रैसिंग रूम से अपने बल्लेबाजों इशारा किया है. शायद इस ओवर के बाद कोहली पारी घोषित कर सकते हैं.
जडेजा के चौके के साथ भारत के 600 रन पूरे हुए.
अब आखिरी बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर आए हैं उमृेश यादव
और मोहम्मद शमी ने लगातार दो छक्के जड़े. और उसके बाद उपुल थरंगा को कैच थमाकर आउट हुए. शमी ने अपना काम पूरा कर दिया. भारत नौ विकेट गिर चुके हैं.
साहा का विकेट गिरने के बाद क्रीज पर मोहम्मद शमी ने आते ही चौका जड़ दिया. भारतीय टीम अब तेजी से रन बनाने की रणनीति पर काम कर रही है.
और इसी के साथ रवीद्र जडेजा का अर्धशतक. इस पारी में अर्धशतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज बने जडेजा.
हैराथ की गेंद पर साहा बीट हुए. क्रीज से आगे निकले और कीपर ने गिल्लियां उड़ा दीं भारत का आठवां विकेट गिरा. साहा 67 रन बनाकर आउट
और ये विकेट
साहा का बेहतरीन शॉट.कदमों का इस्तेमाल करते हुए बॉल की पिच तक पहुंचे और छह रन..साहा के इस शॉट से साफ हो गया है कि अब भारतीय टीम का इरादा तेजी से रन बनाने का है.