भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा और आखिरी टी20 मैच 1 फरवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा दोनों ही टीमें 1-1 मैच जीतकर बराबरी हैं, ऐसे में बुधवार को बेंगलुरु में खेला जाने वाला आखिरी टी20 मैच का परिणाम सीरीज का विजेता तय करेगा. टीम इंडिया ने यह मैच जीता तो वह टेस्ट, वनडे के बाद टी20 सीरीज भी अपने नाम कर लेगी.
ऑइन मॉर्गन की इंग्लैंड टीम ने कानपुर में पहला टी20 मैच सात विकेट से जीतकर विराट कोहली ब्रिगेड पर दबाव बनाया था, लेकिन रोमांचक उतार-चढ़ाव और जसप्रीत बुमराह के करिश्माई अंतिम ओवर से भारत ने नागपुर में फतह हासिल कर मामला बराबर कर दिया था.
सीरीज के बराबरी पर आने के बावजूद इस बात को स्वीकार करना होगा कि टीम इंडिया का अब तक के दो मैचों में प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा है. सीरीज बराबर करने के बाद टीम इंडिया की नजर अब बेंगलुरु में जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा जमाने पर है, लेकिन कप्तान विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट को अब तक साबित हो रही इन कमजोर कड़ियों को नए सिरे से कसना होगा.
प्लेइंग इलेवन में कौन फिट
दोनों मैचों में अब तक बल्लेबाजी ने अब तक टीम इंडिया को निराश किया है. ऐसे में विराट कोहली को इस बात को देखना होगा कि टी20 के नेचर के हिसाब से प्लेइंग इलेवन में उनके खांचे में कौन से खिलाड़ी फिट बैठते हैं. मनीष पांडे ने अब तक दोनों मैचों में निराश किया है.
पहले मैच में वे पांच गेंदों पर तीन रन बनाकर आउट हुए, वहीं दूसरे वनडे में जरूरत के समय रन औसत को ऊंचाई नहीं दे पाए. उन्होंने 26 गेंदों पर 30 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 115.38 का रहा, जो टी20 के लिहाज से साधारण ही माना जा सकता है.
इसी तरह की बात युवराज सिंह के साथ है. युवी की बल्लेबाजी क्षमता पर किसी को शक नहीं है, लेकिन वनडे सीरीज में अच्छे प्रदर्शन के बाद दोनों टी20 मैचों में वे नाकाम रहे हैं. पहले मैच में उन्होंने 13 गेंदों पर 12 और दूसरे मैच में 12 गेंद पर सिर्फ चार रन बनाए.
ओपनिंग के फैसले पर पुनर्विचार करें विराट
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में विराट कोहली ने दोनों टी20 मैचों में ओपनिंग की है. हालांकि इन दौरान उन्होंनें बल्लेबाजी तो अच्छी की, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके. कोहली का दोनों मैचों का बैटिंग का प्रदर्शन उनके विराट कद के अनुरूप नहीं रहा. वैसे भी विराट पिछले तीन-चार सालों से बल्लेबाजी में भारतीय मध्य क्रम के आधार रहे हैं. ओपनिंग के दौरान उनके आउट होते ही मध्य क्रम दबाव में आ रहा है, शुरुआती दोनों मैचों में यह दिखा. हालांकि विराट कह चुके हैं कि रोहित के फिट होने तक वे पारी शुरू करते रहेंगे.
इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाजों को रोकना होगा
मौजूदा इंग्लैंड टीम में जेसन रॉय, सैम बिलिंग्स, ऑइन मॉर्गन, जोस बटलर और बेन स्टोक्स जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं. इनके विकेट जल्दी लेना टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण होगा.
पहले मैच में यजुवेंद्र चहल ने शुरुआती दो विकेट झटककर यह काम किया था लेकिन अन्य गेंदबाजों की न चल पाने के कारण इंग्लैंड को हार मिली थी. दूसरे मैच में यह काम आशीष नेहरा ने किया लेकिन बीच के ओवरों में टीम लगातार विकेट के लिए तरसती नजर आई.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Feb 1, 2017
युजवेंद्र चहल को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया है
25 रन देकर छह विकेट लिए युजवेंद्र चहल ने
इंग्लैंड के आखिरी आठ विकेट आठ रन के भीतर गिरे
विराट कोहली की कप्तानी में विराट ने तीनों सीरीज पर कब्जा किया... पहले टेस्ट, फिर वनडे और अब टी 20
भारत ने सीरीज 2-1 से जीत ली है.
एक और विकेट.. इंग्लैंड की पारी 127 पर सिमटी... भारत ने 75 रन से मैच जीत लिया है
एक और विकेट... बुमराह ने बोल्ड कर दिया... 119 पर दो से अब 127 पर नौ
एक और विकेट... युजवेंद्र चाहल ने छठा विकेट ले लिया है... जॉर्डन को आउट किया... गुगली पर विकेट मिला...
तीसरे अंपायर ने भी आउट दिया है... चाहल को पांचवां विकेट मिल गया है
एक और विकेट.. सुरेश रैना ने कैच लिया... बेन स्टोक्स आउट हुए हैं... अंपायर ने तीसरे अंपायर से पूछा है कि रैना का पांव बाउंड्री से बाहर तो नहीं था.... लेकिन ऐसा लग नहीं रहा है
एक और विकेट... चाहल को विकेट मिला.. मोईन अली के बल्ले के निचला किनारा लगा.. विराट कोहली ने कैच लिया...
15 ओवर पूरे हो गए हैं... इंग्लैंड पांच विकेट पर 123... 30 गेंद में 80 रन की जरूरत है...
15 ओवर पूरे हो गए हैं... इंग्लैंड पांच विकेट पर 123... 30 गेंद में 80 रन की जरूरत है...
मोईन अली और बेन स्टोक्स बल्लेबाजी कर रहे हैं
हवा में गेंद... कप्तान विराट कोहली ने कैच लपका... इंग्लैंड का पांचवां विकेट गिरा... बटलर आउट
छह ओवर बाकी हैं.. बुमराह के तीन ओवर बचे हैं.. उन्हें गेंद दी गई है.
स्टोक्स ने डिफेंड किया... इस तरह हैट्रिक नहीं हो सकी चहल की
हैट्रिक पर हैं युजवेंद्र चहल
37 गेंद में 42 रन बनाकर आउट हुए जो रूट
एक और विकेट.. दो गेंद पर दो विकेट... रूट को एलबीडबल्यू कर दिया... चहल को विकेट मिला...
39 गेंद में 84 रन बनाने हैं.. भले ही इंग्लैंड के पास अभी काफी बल्लेबाज हैं... लेकिन हर गेंद पर दो रन से ज्यादा बनाना कभी आसान नहीं होता
आउट... चहल को विकेट मिला... मिड विकेट बाउंड्री पर पंत ने कैच लिया... .कप्तान ऑइन मॉर्गन आउट... इंग्लैंड तीन विकेट पर 119
इस ओवर में सिर्फ तीन रन बने हैं.. इनमें एक वाइड का रन है
कैच छूट गया... युवराज सिंह कैच के लिए गए थे.. .ऋषभ पंत भी कोशिश करने पहुंचे.. दोनों ने एक दूसरे को छकाया और इस चक्कर में कैच छूट गया
रैना का ओवर खत्म हुआ... 22 रन बने हैं इस ओवर में
एक और छक्का... रैना का ओवर बहुत महंगा पड़ा... ओवर का तीसरा छक्का लगाया है.. मॉर्गन की शानदार पारी
50 रन की साझेदारी हो चुकी है
एक और छक्का... मॉर्गन ने एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से खेला...
एक और छक्का... मिड विकेट के ऊपर से लगाया.. पांड्या की गेंद पर... दसवां ओवर चल रहा है.. इंग्लैंड 86 पर पहुंच गए हैं
दूसरी गेंद पर एक और चौका.. इस बार मॉर्गन ने रिवर्स स्वीप किया