250 / 10 | Overs100.3 | R/R2.48 | Fours31 | Sixes2 | Extras14 |
Match Status: Match Ended
Match Result: India beat Bangladesh by 208 runs
Batsman | Status | R | B | 4s | 6s |
---|---|---|---|---|---|
Kamrul Islam Rabbi | 3 | 70 | 0 | 0 |
टारगेट है 459, जो पहुंच से दूर दिख रहा है. चौथा दिन खत्म होने पर बांग्लादेश का स्कोर है तीन विकेट पर 103. यानी सात विकेट बाकी हैं. जीत का लक्ष्य 356 रन दूर है. बांग्लादेश की पहला पारी 388 पर खत्म हुई थी. जवाब में भारत ने चार विकेट पर 159 के स्कोर पर पारी घोषित की. बांग्लादेश को खेलने के लिए चार सेशन दिए. इन चार में पहला सेशन पूरी तरह भारत के नाम रहा है. तीन विकेट भारत को मिले. अब तीन सेशन में सात विकेटों की और जरूरत है.
हैदराबाद टेस्ट शुरू होते समय जो उम्मीदें थीं, उसमें कुछ बदलाव नहीं आया है. पहले दिन से ही बांग्लादेश हार से बचने की कोशिश कर रहा है. चौथे दिन भी वही कोशिश जारी है. सब यही मान रहे थे कि भारत जीतेगा. यही सोच अब भी है. बांग्लादेश मुश्किल में है. एक बात को लेकर वे खुश हो सकते हैं कि मैच कम से कम पांचवें दिन गया. इसमें पिच का भी बड़ा रोल है, जो चौथे दिन शाम को मुश्किल दिख रही है. लेकिन अब भी अच्छी पारी खेलना नामुमकिन नहीं है.
अब पांचवें दिन अश्विन की वेरायटी दिखेगी. जडेजा चौथे दिन भी फुट मार्क्स पर गेंद पिच कराने की कोशिश कर रहे हैं. सोमवार यानी सप्ताह का पहला वर्किंग डे भारत के लिए जीत दिलाने का काम करेगा. अश्विन दो विकेट ले चुके हैं. जडेजा को एक विकेट मिल चुका है. सौम्य सरकार, तमीम इकबाल और मोमिनुल हक आउट हो चुके हैं. शाकिब अल हसन (21) और महमूदुल्लाह (9) नॉट आउट हैं.
भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट: पूरा स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें
इससे पहले, अपने पहले दिन के स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 322 रनों से आगे खेलने उतरी मेहमान टीम चौथे दिन खाते में 66 रन ही जोड़ पाई. दिन का पहला झटका हसन के रूप में लगा. दिन की चौथी गेंद पर ही भुवनेश्वर कुमार ने उनके विकेट उखाड़ दिए. ताइजुल इस्लाम (10) को उमेश यादव ने विकेट के पीछे ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया.
जडेजा ने तस्कीन को स्लिप पर खड़े रहाणे के हाथों कैच कर पवेलियन भेजा. रहीम की पारी का अंत करते हुए अश्विन ने बांग्लादेश की पारी 388 रनों पर ही समाप्त कर दी. भारत की तरफ से उमेश यादव ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. जडेजा, अश्विन को दो-दो विकेट मिले. इशांत शर्मा और भुवनेश्वर को एक-एक विकेट मिला.
इसके बाद भारत ने बांग्लादेश को उतारने के बजाय खुद दूसरी पारी खेलने का फैसला किया. भारत ने चार विकेट पर 159 रन बनाकर पारी घोषित की. चेतेश्वर पुजारा 54 और रवींद्र जडेजा 16 पर नॉट आट रहे.
भारत के लिए मुरली विजय ने सात, केएल राहुल ने दस, विराट कोहली ने 34 और अजिंक्य रहाणे ने 28 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए तस्कीन और शाकिब ने दो-दो विकेट लिए.
Also read – Live India vs Bangladesh Test 2017, Day 2, scores and updates
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Feb 13, 2017
विराट कोहली को दोहरे शतक के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया
कुंबले- ये पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी थी. हमें 20 विकेट लेने के लिए करीब 200 ओवर डालने पड़े. मैंने सोचा था कि पिच चौथे और पांचवें दिन पिच और टूटेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.हम घर पर लंबा सेशन खेल रहे है इसलिए जरूरी है हम पांच गेंदबाज के साथ खेले क्योंकि बल्लेबाजी में हमारे पास गहराई है. देखकर अच्छा लगा कि खिलाड़ियों ने पिच न देखकर अपनी काबिलियत के दम पर टेस्ट मैच जीता. ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है.
भारत की तरफ से दूसरी पारी में अश्विन ने 4, जडेजा ने 4 और इशांत ने 2 विकेट लिए. उमेश यादव और भुवनेश्वर को विकेट नहीं मिले लेकिन दोनों ही गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की
भारत ने बांग्लादेश को इकलौते टेस्ट में हराया.अश्विन ने लिया बांग्लादेश का दसवां और अपना चौथा विकेट. बांग्लादेश की पारी 250 रन सिमटी. भारत ने 208 रन से जीता टेस्ट मैच.
टी का टाइम 30 मिनट आगे बढ़ा दिया है
आउट...बांग्लादेश का नवां विकेट गिरा. रवींद्र जडेजा ने ताइजुल इस्लाम को आउट किया. जडेजा की शॉर्ट गेंद, इस्लाम ने पुल करने की कोशिश की लेकिन टाइमिंग सही नहीं रख पाए और केएल राहुल ने कैच लिया. भारत जीत से एक कदम दूर. बांग्लादेश का स्कोर 249/9
आउट...बांग्लादेश का आठवां विकेट गिरा. जडेजा ने मेहदी हसन को आउट किया. जडेजा को पिच से अच्छा टर्न और बाउंस मिला. मेहदी हसन के लिए काफी मुश्किल गेंद. मेहदी ने 22 रन बनाए. बांग्लादेश का स्कोर 242/8
बड़े दिनों बाद इशांत अपनी पुरानी लय में गेंदबाजी कर रहे हैं. उनकी गेंद में रफ्तार भी है और वह गेंद को रिवर्स स्विंग भी करा रहे हैं. बांग्लादेश के बल्लेबाज उनके खिलाफ सहज नहीं है
आउट...भारत को बड़ा विकेट मिला. इशांत ने महमूदुल्लाह को आउट किया. इशांत की अच्छी शॉर्ट गेंद, जिसे महमूदुल्लाह अच्छी तरह नहीं खेल पाए. फाइन लेग पर भुवनेश्वर का आसान कैच.महमूदुल्लाह ने 64 रन की पारी में लगाए 7 चौके
आउट...इशांत शर्मा ने शब्बीर रहमान को एलबीडबल्यू आउट किया, अंदर आती गेंद को सही तरीके से नहीं खेल पाए रहमान और प्लंब आउट...बांग्लादेश को छठा झटका. रहमान ने 22 रन बनाए.बांग्लादेश का स्कोर 213/6
रिव्यू...जडेजा की गेंद पर रहमान के खिलाफ एलबीडबल्यू की अपील...ओहहह बाल बाल बचे रहमान, गेंद विकेट को जाकर लगती लेकिन अंपायर कॉल...अगर अंपायप आउट देते तो रहमान को जाना पड़ता...बांग्लादेश का स्कोर 212/5 महमूदुल्लाह 60, शब्बीर 22
लंच के बाद आपका स्वागत है. दोनों ही टीमों के लिए ये काफी महत्वपूर्ण सेशन है
लंच ब्रेक..बांग्लादेश का स्कोर 202/5, भारत बांग्लादेश के बीच इकलौते टेस्ट के पांचवें दिन लंच तक भारत ने बांग्लादेश के 5 विकेट झटक लिए है. 459 रन का पीछा कर रही बांग्लादेश ने 5 विकेट के नुकसान पर 202 रन बना लिए है. महमूदुल्लाह 58 और शब्बीर रहमान 18 रन बनाकर नाबाद है. भारत की तरफ से अश्विन ने 3 और जडेजा ने 2 विकेट लिए
बांग्लादेश के बल्लेबाज महमूदुल्लाह और शब्बीर रहमान आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों ही बल्लेबाज अश्विन के गेंद पर लगातार बड़े शॉट खेल रहे हैं
महमूदुल्लाह का अर्धशतक पूरा, टेस्ट करियर का 13वां अर्धशतक, पारी में लगाए 6 चौके. बांग्लादेश 180/5
उमेश यादव करेंगे गेंदबाजी