live
S M L

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017, India Vs Sri Lanka Highlights : श्रीलंका ने भारत को सात विकेट से दी मात

श्रीलंका ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी कर रहा है

| June 08, 2017, 11:02 PM IST

FP Staff

0
322 / 3 Overs48.4 R/R6.61 Fours31 Sixes5 Extras17

Match Status: Match Ended

Match Result: Sri Lanka beat India by 7 wickets

Batsman Status R B 4s 6s
Angelo Mathews (C) 52 45 6 0
Asela Gunaratne 34 21 2 2

Jun 8, 2017

  • 23:04(IST)

    अब हमें इजाजत दीजिए. कल फिर मिलेंगे. अब सभी मैच तीन  बजे से ही हैं, तो हम आपके साथ दो बजे से होंगे. नमस्कार, गुडनाइट

  • 23:01(IST)

    मैथ्यूज ने कहा कि  हमारी टॉप परफॉर्मेंस में एक थी. 

  • 23:00(IST)

    मेंडिस ने कहा कि विकेट अच्छा था. धवन ने अच्छी बल्लेबाजी की. मेरी गुणतिलक के साथ अच्छी साझेदारी हुई. मुझे खुशी है कि भारत के खिलाफ अपना पहला मैच खेला और हम जीते. कुशल परेरा और एंजेलो ने अच्छी बल्लेबाजी की.

  • 22:59(IST)

    कुशल मेंडिस मैन ऑफ द मैच बने. 

  • 22:59(IST)
  • 22:58(IST)
  • 22:58(IST)

    श्रीलंका तीसरे और पाकिस्तान चौथे नंबर पर है. ये दोनों टीमें आपस में खेलेंगी. ग्रुप के आखिरी दोनों मुकाबले क्वार्टर फाइनल की तरह होंगे. जो जीतेगा वो सेमीफाइनल में पहुंचेगा.

  • 22:57(IST)

    अब भी नेट रन रेट के मुताबिक भारत टॉप पर है. दक्षिण अफ्रीका दूसरे नंबर है. इन दोनों को रविवार के दिन खेलना है. 

  • 22:56(IST)

    अब ग्रुप की सभी टीमें दो-दो मैच खेल चुकी हैं. सबके दो-दो अंक हैं. 

  • 22:53(IST)
  • 22:53(IST)
  • 22:49(IST)

    इसी के साथ श्रीलंका ने मुकाबला जीत लिया है. विजयी रन एंजेलो मैथ्यूज ने बनाया. सात विकेट से श्रीलंकाई टीम जीत चुकी है. बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर खेलकर मैथ्यूज ने रन लिया.

  • 22:48(IST)

    चौका. बेहतरीन शॉट स्ट्रेट ड्राइव मैथ्यूज का. अर्ध शतक पूरा किया. 44 गेंद में अर्ध शतक. इसी के साथ स्कोर बराबर हो गया है. जीत के लिए एक रन की जरूरत. 

  • 22:47(IST)

    पांच रन की  जरूरत है. दस गेंद बाकी है. 

  • 22:47(IST)

    गुणरत्ने ने थर्ड मैन पर खेलकर एक रन लिया. 

  • 22:46(IST)

    उमेश यादव ओवर कर रहे हैं. पहली गेंद पर दो रन गुणरत्ने ने लिए. 

  • 22:45(IST)

    ओवर में पांच रन बने. पांच सिंगल्स. आठ रन की जरूरत श्रीलंका को. दो ओवर का खेल बाकी. 

  • 22:44(IST)

    तीसरी गेंद पर एक रन और. 11 की जरूरत. इस ओवर के बाद दो  ओवर का खेल बाकी. 

  • 22:43(IST)

    दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं. अब भी 12 रन की जरूरत श्रीलंका को जीत के लिए. 

  • 22:42(IST)

    बुमराह का आखिरी ओवर है. पहली गेंद को कवर बाउंड्री पर खेलकर एक रन लिया. 

  • 22:42(IST)

    तीन ओवर में जीत के लिए 13 रन चाहिए. बुमराह गेंदबाजी कर रहे हैं. इससे पहले फिजियो आए. मैथ्यूज की हैमस्ट्रिंग में समस्या है और गुणरत्ने के कंधे में. 

  • 22:40(IST)

    आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं. ओवर खत्म हुआ. श्रीलंका ने 47 ओवर में तीन विकेट पर 309 रन बनाए हैं. 

  • 22:40(IST)

    तीसरी गेंद पर दो रन. उसके बाद अगली दोनों गेंदों पर एक-एक रन बना है. श्रीलंकाई टीम आराम से जीत की तरफ बढ़ रही है. 

  • 22:38(IST)

    दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना है. 17 रन चाहिए जीत के लिए. 22 गेंद बाकी. 

  • 22:38(IST)

    भुवनेश्वर आए गेंदबाजी करने. पहली ही गेंद पर चौका. पॉइंट पर खड़े युवराज सिंह से दूर खेला मैथ्यूज ने. बेहतरीन शॉट. 

  • 22:36(IST)

    श्रीलंका के 300 रन पूरे हो गए हैं. चौथी और पांचवीं गेंद पर दो-दो रन बने. छठे 50 रन सिर्फ 32 गेंद में आए हैं.  आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं बना. 24 गेंद में 21 रन बनाने हैं श्रीलंका को.

  • 22:35(IST)
  • 22:34(IST)

    स्लो बॉल.. यॉर्कर लेंथ की. बीट हुए गुणरत्ने. 

  • 22:34(IST)

    छक्का.. स्वीप किया बुमराह को स्क्वायर लेग के ऊपर से गेंद स्टैंड में गिरी. अब जीत के लिए 25 रन बनाने हैं. 

  • 22:33(IST)

    बुमराह के नए ओवर की पहली गेंद पर एक रन लिया मैथ्यूज ने. 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017, India Vs Sri Lanka Highlights : श्रीलंका ने भारत को सात विकेट से दी मात

पाकिस्तान के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के अपने अगले मैच में गुरुवार को एक और एशियाई टीम श्रीलंका का सामना करना है. द ओवल मैदान पर खेले जाने वाले में इस मैच में भारत की नजरें सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने पर टिकी होंगी.

पाकिस्तान को 124 रनों से मात देने के बाद आत्मविश्वास से भरी भारतीय टीम इस समय अच्छी लय में है. वहीं दूसरी तरफ अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका से मात खाने के बाद श्रीलंका की युवा टीम का आत्मविश्वास निचले स्तर पर है.

अपने बेहतरीन और गहरे बल्लेबाजी क्रम से भारत की कोशिश श्रीलंका पर अपना दबदबा कायम करने की होगी.

रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली और युवराज सिंह ने पहले मैच में अर्धशतकीय पारियां खेली थीं. वहीं अंत में आकर हार्दिक पांड्या ने बड़े शॉट लगाए थे. स्पिन और तेज गेंदबाजों की जुगलबंदी भारतीय टीम को और मजबूत करती है.पहले मैच में भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और पांड्या ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया. रवींद्र जडेजा व रविचंद्रन अश्विन के रूप में कप्तान कोहली के पास विश्व स्तरीय स्पिनर हैं.

श्रीलंका के लिए इस मैच से पहले एक अच्छी खबर और एक बुरी खबर है. उसके कप्तान और हरफनमौला खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज फिट होकर वापसी के लिए तैयार हैं. लेकिन पिछले मैच में टीम की कप्तानी करने वाले बल्लेबाज उपल तरंगा दो मैचों के प्रतिबंध के कारण इस मैच में नहीं खेलेंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi