83 / 1 | Overs16.0 | R/R5.18 | Fours6 | Sixes0 | Extras2 |
Match Status: Match Ended
Match Result: Match Abandoned
Batsman | Status | R | B | 4s | 6s |
---|---|---|---|---|---|
David Warner | 40 | 44 | 2 | 0 | |
Steven Smith (C) | 22 | 25 | 1 | 0 |
चैंपियंस ट्रॉफी में बने रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के लिए सोमवार को द ओवल मैदान पर खेला जाने वाला मैच हर हाल में जीतना जरूरी है. अपने पहले मैच में बांग्लादेश को जहां इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, वहीं ऑस्ट्रेलिया का न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया और दोनों टीमों को एक-एक अंक बांटने पड़े.
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था. विशेषकर जोश हेजलवुड ने. उन्होंने अकेले ही कीवी टीम के छह बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था और इसी कारण न्यूजीलैंड अच्छी शुरुआत के बावजूद 300 का आंकड़ा पूरा नहीं कर पाई.
बांग्लादेश की बात की जाए, तो उसे भी इस मैच में जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1990 से अब तक खेले गए 19 में से 18 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है.
इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में बांग्लादेश ने शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिया था, लेकिन अपनी कमजोर गेंदबाजी के कारण उसे हार का मुंह देखना पड़ा. इस मैच में बांग्लादेश की टीम को आठ विकेट से हार मिली. अगर बांग्लादेश की टीम इस मैच में भी हार जाती है, तो वह चैंपियंस ट्रॉफी में खिताब की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम होगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Jun 6, 2017
हमें अब विदा दीजिए. कुछ घंटों के बाद हम फिर मिलेंगे. तारीख बदल चुकी है. अब छह जून है. दोपहर तीन बजे से मैच होना है. इस मैच की लाइव कमेंटरी में आपसे मुलाकात होगी. नमस्कार, गुडनाइट, शब्बाखैर
अब ग्रुप ए के हालात ये हैं कि इंग्लैंड के एक मैच में दो अंक हैं.
ऑस्ट्रेलिया के दो मैच में दो अंक हैं.
बांग्लादेश के दो मैच में एक अंक है
न्यूजीलैंड का एक मैच में एक अंक है.
इसी के साथ मैच रद्द कर दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर. सिर्फ चार ओवर और खेल लेते तो उन्हें दो अंक मिलते
ब्रिटिश टाइम 9.59 है कटऑफ टाइम. इस वक्त तक मैच शुरू होना चाहिए. इस वक्त को भारतीय समय में तब्दील करें, तो दो बजकर 29 मिनट होते हैं. यानी अभी करीब 50 मिनट का वक्त बाकी है.
बरसात तेज हो रही है.
बुरी खबर है. बारिश फिर शुरू हो गई है.
43 ओवर की पारी होगी. लक्ष्य 172 रन होगा.
ब्रिटिश वक्त साढ़े आठ बजे मैच शुरू होगा. बशर्ते और बारिश न हो.
अंपायर मैदान पर उतर रहे हैं.
जब खेल रुका था, तो ऑस्ट्रेलिया ने 16 ओवर में एक विकेट पर 83 रन बनाए थे
12.30 पर इंस्पेक्शन होगा.
कवर्स हटाए जा रहे हैं. उम्मीद है कि मैच जल्दी शुरू हो जाएगा.
मैदान से ग्राउंड्समैन अभी पानी हटा रहे हैं.
ब्रिटिश समय के अनुसार 9.59 तक मैच शुरू हो सकता है. कम से कम चार ओवर करने के लिए
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 34 ओवर में 100 रन बनाने हैं.
अब भी बरसात हो रही है. बहुत हल्की रिमझिम है. लेकिन जब तक पूरी तरह बरसात नहीं रुक जाती, तब तक इंस्पेक्शन नहीं हो सकता
चैंपियंस ट्रॉफी का ये पांचवां मैच है. एक बारिश से धुल चुका है. तीन बारिश की वजह से रुका है. इसी को इंग्लिश वेदर कहते हैं. लेकिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये वाकई हताशा भरने का काम करता है.
मैच में नतीजे के लिए चार ओवर का खेल और होना जरूरी है.
बारिश के चलते अगर मैच बेनतीजा रहा तो ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल बढ़ सकती है। ऑस्ट्रेलिया का पिछला मैच भी बारिश की भेंट चढ़ा था. ग्रुप ए में सेमीफाइनल की जंग हो सकती है रोचक.
मैच का नतीजा निकलने के लिए ऑस्ट्रेलिया की पारी में कम से कम 20 ओवर का खेल जरूरी. 16 ओवर का खेल हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए चार ओवर्स खेलने की दरकार.बांग्लादेश को इंद्रदेव का आसरा.
और बारिश ने फिर डाला मैच में खलल.अंपायर ने मैदान पर कवर्स बुलाए.खेल फिर से रुका.
जल्दी से जल्दी 20 ओवर पूरा करना चाहती है ऑस्ट्रेलियाई टीम.
हल्की सी बूंदा-बांदी फिर से शुरू. खेल जारी.15 ओवर का खेल हो चुका है. मैच पूरा होने के लिए कम से कम 20 ओवर का खेल जरूरी.
रूबेल की बहुत अच्छी गेंद. वॉर्नर को ऑफस्टंप किया बीट.भाग्यशाली रहे कि बैट का बाहरी किनारा नहीं लगा. वॉर्नर को मुश्किल में डालता रूबेल का ओवर.
डेवि़ड वॉर्नर ने वनडे करियर के 4000 रन पूरे किए.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 75 रन पर पहुंचा. बांग्लादेश की उम्मीदें धीरे-धीरे खत्म होती हुई .कप्तान मशरफे मुर्तजा के हाथ में बॉल.
एक-एक दो-दो रन के साथ बड़ी आसानी से स्कोरबोर्ड को चलायमान बनाए हुए हैं दोनों बल्लेबाज.वॉर्नर का स्कोर 30 रन.
धीरे-धीरे लक्ष्य की ओर बढ़ता ऑस्ट्रेलिया. बांग्लादेश को मैच में बने रहने करे लिए विकेट की जरूरत.कप्तान ने फिरकी गेंदबाज मेहदी हसन को मोर्चे पर लगाया.
स्मिथ का शानदार चौका. और इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया के 50 रन पूरे.
कप्तान स्टीव स्मिथ ने आते ही लिए तीन रन. रूबेल का सफल ओवर समाप्त.