16 टीमों से शुरू हुआ टूर्नामेंट का सफर अब चार टीमों के बीच सिमट गया है. 5 से 16 तक क्वालिफिकेशन मैच नहीं होने की वजह से एक बार नॉक आउट में बाहर होने वाली टीम को फिर देखने का मौका नहीं मिलने वाला. ऐसे में शनिवार को चार बड़ी टीमों दो सेमीफाइनल में खिताबी भिड़ंत के लिए उतरेंगी. जो चार टीमें अंतिम चार में पहुंची हैं, उनमें से तीन टीमें रैंकिंग में दुनिया की टॉप चार टीमों में हैं.
सिर्फ अर्जेंटीना ऐसी टीम है, जो ओलिंपिक चैंपियन बनने के बाद फॉर्म बरकरार नहीं रख सकी और बाहर हो गई. रियो ओलिंपिक्स में अर्जेंटीना के बारे में कहा गया था कि उनके लिए यह जीत फ्लूक की तरह है. यह बात वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न पहुंचने से और पुख्ता होगी. उसे इंग्लैंड ने अपने बेहतरीन खेल से बाहर किया. अब इंग्लैंड की टीम तकनीकी रूप से दक्ष बेल्जियम के सामने होगी. भारत को हराने के बाद नेदरलैंड्स को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है. ऑस्ट्रेलियन टीम, जो रिक चार्ल्सवर्थ के कोच न रहने के बाद कुछ बिखरती दिख रही थी, इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Dec 15, 2018
रविवार को अब फाइनल मुकाबले में बेल्जियम और नेदरलैंड्स आमने-सामने होंगे वहीं ब्रॉन्ज मैच के लिए इंग्लैंड का सामना मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा
इस रोमांचक मैच में दोनों ही टीमों ने शानदार खेल दिखाया है, जहां नेदरलैंड्स ने पूरे मैच में अपनी बढ़त को किसी तरह बनाए रखा , मैच की आखिरी मिनट में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के गोल ने मैच को पेनल्टी शूटआउट तक पहुंचा दिया. शूटआउट में दोनों के बीच कड़ा मुकाबला है लेकिन नेदरलैंड्स के गोलकीपर ने ज्यादा बचाव किया और टीम को फाइनल में प्रवेश करवा दिया.
पेनल्टी शूटआउट को आखिरी परिणाम
ऑस्ट्रेलिया की ओर से डैनियल गए लेकिन अहम शॉट को गोल में बदल नहीं पाए ब्लॉक ने शानदार सेव किया और इसके साथ ही नेदरलैंड्स ने फाइनल में अपनी जगह बना ली है
नेदरलैंड्स की ओर से एक बार फिर हट्सबर्गर का गोल , अब ऑस्ट्रेलिया को अगले शॉट को गोल में बदलना होगा नहीं को वह बाहर होगा
नेदरलैंड्स की ओर से वैम डैम ने गोल करके एक बार फिर स्कोर में बराबरी कर दी है, शूटआउट अब तब तक जारी रहेगा जब तक कोई एक बढ़त हासिल नहीं कर लेता स्कोर - ऑस्ट्रेलिया -3 नेदरलैंड्स -3
ऑस्ट्रेलिया की ओर से आखिरी शॉट जेक ने लिया और गोल में बदला अब नेदरलैंड्स को जीत हासिल करने के लिए आखिरी शॉट पर गोल करना ही होगा ऑस्ट्रेलिया - 03 - नेदरलैंड्स - 02
नेदरलैंड्स की ओर से चौथा शॉट लिया वैन एस ने और इस बार गोल में बदला स्कोर - ऑस्ट्रेलिया - 02 - नेदरलैंड्स - 02
ऑस्ट्रेलिया की ओर से ब्रांड आए वेकिन वह गोल करने में कामयाब नहीं रहे ने ऑस्ट्रेलिया -2, नेदरलैंड्स -1
नेदरलैंड्स की ओऱ से तीसरा शॉट लिया केंपरमैन ने लेकिन चार्टर ने सेव किया ऑस्ट्रेलिया -2, नेदरलैंड्स -1
ऑस्ट्रेलिया की ओऱ से तीसरा शॉट लेने आए टॉम क्रेग और उन्होंने उसे गोल में बदला, स्कोर ऑस्ट्रेलिया -2, नेदरलैंड्स -1
नेदरलैंड्स को दूसरा शॉट मिक्र ने लिया जिसे सेव किया ऑस्ट्रेलिया गोलकीपर ने चार्टर सेव किया स्कोर - ऑस्ट्रेलिया -1, नेदरलैंड्स -1
ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरा शॉट डैनियल बेल ने लिया और राइट-लेफ्ट करते हुए गोलकीपर को कंफ्यूज किया और पहला गोल ऑस्ट्रेलिया का, स्कोर ऑस्ट्रेलिया -1, नेदरलैंड्स -1
नेदरलैंड्स की ओर से पहला गोल हर्ट्सबर्गर ने लिया, ऑस्ट्रेलियाई गोलकीपर चार्टर ने पहले सेव किया लेकिन इसके बाद के शॉट को वह बचा नही पाए और नेदरलैंड्स का गोल, स्कोर नेदरलैंड्स 1 ऑस्ट्रेलिया -0
ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहला शॉट अरान ने लिया लेकिन नेदरलैंड्स के गोलकीपर ने सेव किया, स्कोर 0-0
आखिरी मिनट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने गोल करके टीम को बराबरी दिला दी है, केवल 27 सेकंड बचे से मैच में और उस समय इस गोल ने नई जान फूंक दी है ऑस्ट्रेलिया में. मैच के विजेता का फैसला अब पेनल्टी शूटआउट से होगा
ऑस्ट्रेलिया को 57वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला, इससे सुनहरा मौका नहीं सकता था ऑस्ट्रेलिया को लेकिन वो इसका फायदा नहीं उठा सके, ब्लेक गोवर्स की फ्लिक को ब्लाक ने राइट और डाइव करके सेव किया और ऑस्ट्रेलिया मौका चूक गया
आखिरी क्वार्टर के आखिरी छह मिनट के लिए अब ऑस्ट्रेलिया ने अपना गोलकीपर को हटातक एक एकस्ट्रा खिलाड़ी टर्फ पर उतार दिया है, अब 12 खिलाड़ी होंगे ऑस्ट्रेलिया की ओर से
49वें मिनट में नेदरलैंड्स को पेनल्टी कॉर्नर मिला, ऑस्ट्रेलिया ने इस पर रेफरल लिया हालांकि वह इसमें कामयाब नहीं रहा और फैसला नेदरलैंड्स के पक्ष में गया, इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने उसे गोल में बदलने नहीं दिया. वैन डर की फ्लिक को लोवेल ने सेव किया वाइड डिफ्लेक्ट किया
तीसरे क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया को लीड कम करने का मौका मिल और उन्होंने स्कोर 2-0 से 2-1 कर दिया, इस पहले गोल के लिए ऑस्ट्रेलिया को लंबा इंचजाक करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया पॉजेशन अपने पास रखकर बेहतर मूव बनाने की कोशिश कर पाए. तीसरे क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया ने 69 प्रतिशत पॉजेशन अपने पास रखी है.
ट्रेंट मिटन ने 44वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया को पेनल्टी कॉर्नर दिलाया, ऑस्ट्रेलिया ने इस बार वैरिएशन की कोशिश की और उन्हें कामयाबी मिली, टिम होवार्ड के इस गोल ने ऑस्ट्रेलिया को एक बार फिर मैच में वापसी दिला दी है
40वें मिनट में मिर्को ने कोशिश की लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गोलकीपर लवेल ने आगे आकर सेव किया और बॉल वाइड चली गई
ऑस्ट्रेलिया लगातार कोशिश कर रही है अटैक की लेकिन नेदलैंड्स गैप्स नहीं दे रहा है ऑस्ट्रेलिया को, वक्त गुजरने के साथ मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं ऑस्ट्रेलिया के लिए. वर्गा अब टर्फ पर लौट चुके हैं
32वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया के वर्गा को येलो कार्ड दिखाया गया और अब नेदरलैंड्स अब अगले पांच मिनट के लिए 10 खिलाड़ियों के साथ खेलेगा. ऑस्ट्रेलिया के पास अब मौका इसका फायदा उठाकर बराबरी करने का
तीसरे क्वार्टर की शुरुआत हो चुकी है, पहली ही मिनट में ऑस्ट्रेलिया ने अटैक किया जिसे वर्गा ने डिफेंड किया
पहले हाफ में नेदरलैंड्स ने कमाल का खेल दिखाया है और अपनी पकड़ बना ली है मैच पर. नेदरलैंड्स की ओर से वैन एस और ग्लेन ने एक-एक गोल दागा है वहीं ऑस्ट्रेलिया अब कर पहले गोल की तलाश में है. पहले क्वार्टर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बदलाव की कोशिश की. दूसरे क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया के पास 67 प्रतिशत पॉजेशन थी और उन्होंने नेदरलैंड्स के गोल पर छह शॉट लिए. ऑस्ट्रेलिया का चैंपियन खेल कहीं दबाव में दिख रहा है