127 / 10 | Overs58.4 | R/R2.16 | Fours15 | Sixes0 | Extras1 |
Match Status: Match Ended
Match Result: Vidarbha beat Saurashtra by 78 runs
Batsman | Status | R | B | 4s | 6s |
---|---|---|---|---|---|
Chetan Sakariya | 2 | 7 | 0 | 0 |
लगातार दूसरी बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचे विदर्भ ने नागपुर में खेले जा रहे खिताबी मुकाबले पर अपनी पकड़ बना ली है. दूसरे दिन विदर्भ की टीम 312 पर ऑलआउट हुई, लेकिन उसने 158 के स्कोर पर सौराष्ट्र की आधी टीम को स्टंप्स तक पवेलियन लौटा दिया. सोमवार का खेल खत्म होने तक विकेटकीपर बल्लेबाज स्नेल पटेल (87) और प्रेरक मांकड (16) क्रीज पर मौजूद थे.
दूसरे दिन के पहले सेशन में विदर्भ ने 53 रन बनाए. पहले दिन की गलतियों को ना दोहराते हुए विदर्भ के बल्लेबाज धीमे खेल रहे थे. विदर्भ की पारी को अक्षय कारनेवर और अक्षय वाखरे ने आगे बढ़ाया. दोनों के बीच आठवें विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी हुई. हालांकि इसके बाद उमेश यादव ने 18 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 13 रन बनाए. विदर्भ की पारी 312 रन पर ऑलआउट हो गई. विदर्भ की ओर से अक्षय कारनेवर ने नाबाद 73 रनों की पारी खेली.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Feb 5, 2019
रणजी फाइनल मुकाबले के तीसरे दिन खेल खत् होने तक पांच रनों की लीड से आगे खेलते हुए विदर्भ ने 55 रन बनाए और दो विकेट खोए. इस स्कोर विदर्भ की लीड 60 रन हो गए हैं. क्रीज पर फिलहाल वसीम जाफर 5 रन बनाकर गणेश 24 रन बनाकर नाबाद है. कप्तान फैज फजल 10 बनाकर डीए जडेजा का शिकार बने वहीं संजय 16 रन बनाकर आउट हुए.
तीसरे सेशन की शुरुआत से पहले पूरे दिन से सौराष्ट्र की पारी को समेटने की कोशिश में लगी विदर्भ को सफलता मिल गई. सौराष्ट्र की पारी 3017 रनों पर सिमटी और विदर्भ को पांच रनों की मामूली लीड हासिल हुई. सौराष्ट्र के लिए कप्तान जयदेव इनादकट ने चेतन के साथ मिलकर आखिरी विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की. इसी साझेदारी ने सौराष्ट्र को मुश्किल से बाहर निकाला. वहीं विदर्भ की ओर से आदित्या सरवटे ने पांच विकेट हासिल किए वहीं अक्षय वाखरे में चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. चाय के ब्रेक के बाद विदर्भ अपनी दूसरी पारी की शुरुआथ करेगी
तीसरे दिन का पहले सेशन का खेल खत्म हो चुका है और सौराष्ट्र 284 रनों पर नौ विकेट खो चुकी है. विदर्भ के गेंदबाज पहले सेशन में सौराष्ट्र को ऑलआउट करने में नाकाम रही है. टीम फिलहाल 28 रनों से पिछड़ रही है. मकवाना के 27 रन पर आउट हो जाने के बाद जयदेव उनादकट और चेतन ने 54 गेदों पर 37 रनों की साझेदारी करके विदर्भ के 312 के स्कोर के पास पहुंच रहे हैं. सौराष्ट्र की ओर से सबसे कामयाब गेंदबाज आदित्य सरवटे हैं जिन्होंने अब तक पांच विकेट हासिल किए हैं.
सौराष्ट्र के लिए चेतन सकरिया और जयदेव उनाद्कट ने 10वें विकेट के लिए 45 गेंदों में 25 रनों की साझेदारी की है. आदित्या सरवटे ने अपने पांच विकेट पूरे कर लिए हैं. सौराष्ट्र अभी भी 36 रनों से पीछे चल रहे हैं
सौराष्ट्र ने पहले सेशन की शुरुआत में ही सेल्डन जैकसन का विकेट झटका. हालांकि दूसरे छोर पर खड़े स्नेल पटेल ने अपना शतक पूरा किया. यह उनके फर्स्ट क्लास करियर का दूसरा शतक था. दूसरे दिन कहर बरपाने वाले आदित्या सरवटे ने इसके बाद प्रेरक मांकड को पवेलियन भेज कर सौराष्ट पर दबाव बनाने की कोशिश की. विदर्भ के लिए उमेश यादव ने स्नेल पटेल का विकेट झटकर सबसे बड़ी कामयाबी दिलाई. पटेल 209 गेदों में 102 रन बनाकर आउट हुए. सौराष्ट्र के लिए अब मुश्किलें बढ़ गई हैं. उनके हाथ में तीन विकेट हैं लेकिन वह अब भी 128 रन पीछे हैं
सौराष्ट्र ने दूसरे दिन विदर्भ को 312 रनों पर ऑलआउट कर दिया, हालांकि इसके बाद विदर्भ ने शुरुआती झटके और चेतेश्वर पुजारा को आउट करके अहम विकेट हासिल किया.तीसरे दिन के अंत तक सौरष्ट्र ने पांच विकेट खोकर158 रन बना लिए थे जिसके आगे अब खेलेंगे. सौराष्ट्र के लि स्नेल पटेल सबसे बड़ी उम्मीद है जो 87 रन बनाकर खेल रहे हैं
नमस्कार फर्स्टपोस्ट के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है, रणजी 2018-19 के फाइनल मुकाबले का आज तीसरा दिन है. विदर्भ और सौराष्ट्र के बीच खेले जा रहे इस फाइनल मुकाबले की सारी लाइव अपडेट्स यहां पढ़े