live
S M L

NZ vs SL, Highlights, T20 at Auckland: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 35 रनों से हराया

न्यूजीलैंड ने सात विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए, जवाब में 144 रन पर सिमट गई श्रीलंका टीम

Updated On: Jan 11, 2019 02:51 PM IST

FP Staff

0
144 / 10 Overs16.5 R/R8.55 Fours11 Sixes5 Extras10

Match Status: Match Ended

Match Result: New Zealand beat Sri Lanka by 35 runs

Batsman Status R B 4s 6s
Lakshan Sandakan 1 2 0 0
NZ vs SL, Highlights, T20 at Auckland:  न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 35 रनों से हराया

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच आज एक मात्र टी20 मैच खेल जाएगा. न्यूजीलैंड दौरे पर आई श्रीलंका के लिए यह दौरा काफी निराशजनक रहा. पहले दाक टेस्ट मैचों की सीरीज गंवानी पड़ी तो उसके बाद मेजबान ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में उनका वाइटवाश ही कर दिया. टीम के लिए यह एक मात्र टी20 मैच सम्मान और जीत के साथ घर वापस जाने का मौका है. इस दौरे पर दोनों के बीच कुल 5 मैच खेले गए है. जिसमें चार में मेजबान ने जीत दर्ज की, जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा. हालांकि टी20 में दोनों ही टीमों का हाल एक ऐसा है. पिछले पांच टी20 मैच में श्रीलंका ने चार मैच गंवाए है. वहीं मेजबान ने पिछले पांचों मैच गंवाए है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi